This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ADD-n.jpg

 

 

 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस द्वारा गैंगस्टर जुबेर मौलाना का सिर और दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर जुलूस निकालने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए मानव अधिकार आयोग को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. जुबेर की पत्नी शमीम बानो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस्लाम में दी गई व्यवस्था के खिलाफ पुलिस ने यह कदम उठाया.
जुबेर और उसके तीन गुर्गों को दो माह पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और तीन छुरी जब्त की गई थीं. जुबेर और उसके साथियों ने शहर के मंगलवारा और टीला जमालपुरा क्षेत्र में वाहनों में तोड़-फोड़ करने के साथ ही फायरिंग की थी. हालांकि पुलिस का दावा था कि जुबेर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद ही दाढ़ी, मूंछ और सिर मुंडवा लिया था.
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया ने कोर्ट को बताया कि वारंट तामीली के मामले में भोपाल पुलिस ने जुबेर को गिरफ्तार किया था. फिर उसका जुलूस निकाला गया. याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि भोपाल कमिश्नर और मानव अधिकार आयोग को शिकायत पत्र देकर दोषी पुलिस कर्मचारियों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी.
अधिवक्ता प्रशांत चौरसिया ने बताया कि यह मामला आर्टिकल 21, 22, 25 और ह्यमन राइट्स के उल्लंघन का है. कोर्ट को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद उसका जुलूस नहीं निकाला जा सकता है. पुलिस को संबंधित कोर्ट में पेश करने का अधिकार है, इसके बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाएगा.

--------------------------------
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: 15 मोटर साइकिल के साथ दो गिरफ्तार
देवास। अंचल के सतवास थाना क्षेत्र के नगर व ग्रामीण इलाकों में सक्रिय चोर गिरोह देवास सहित आसपास के जिलों से बाइक चुराता था और फिर उनको पहाड़, नदी-नालों के किनारे व जंगल में छुपा देता था। पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों की जांच के दौरान दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनसे जब पूछताछ की गई तो एक के बाद एक 15 बाइक का खुलासा हुआ। आरोपितों द्वारा इनको पिछले कुछ माह में देवास जिले के विभिन्न स्थानों सहित इंदौर और खरगोन जिले से चुराया गया था और सौदा करने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले ही आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
सतवास थाना टीआई बीडी बीरा ने बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति अलग-अलग मोटर साइकिलों पर मुहाई जागीर फाटा सतवास के पास आ रहे हैं। इसी स्थान के पास पुलिस की वाहन चेकिंग चल रही थी जैसे ही दोनों संदिग्ध आये, पुलिस ने उनको पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अपना नाम सुकराम उर्फ कालू डोडवे, मकराम डोडवे निवासीगण बजरंगगढ थाना बागली बताया।
मोटरसाइकिल के संबंध मे पूछने पर आनाकानी करने लगे एवं मोटर साइकिलों के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर चेक करने पर इनके रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चला। जांच की गई तो पता चला कि यह दोनों ही बाइक चोरी होने के प्रकरण सतवास थाने में पहले से दर्ज हैं। आरोपितों से सख़्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की 13 और बाइक के बारे में बताया जो अलग-अलग स्थान पर पहाड़, नदी नाले के किनारे, झाड़ियों में रखी थी, इनको भी जब्त किया गया। आरोपितों से और वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
लंबे समय से जिला मुख्यालय व अंचल के नगरों, गावों में बाइक चुराने वाले सक्रिय हैं। समय-समय पर पुलिस की धरपकड़ भी चलती रहती है लेकिन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लग रहा है। वर्तमान में हर माह औसतन 10 से 15 बाइक पूरे जिले में चोरी हो रही हैं।
-------------------------------
ईरानी गैंग फिर सक्रियः बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
इंदौर। शहर में एक बार फिर से ईरानी गैंग सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में नकली पुलिस बन मंदिर से लौट रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 71 में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला वैष्णो माता मंदिर के दर्शन कर घर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा बुजुर्ग महिला को आपराधिक घटनाक्रम के बारे भय दिखाया और फिर पहने जेवर को एक पोटली में बांधकर दे दी। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को दूसरी पोटली थमा कर कहा कि घर जाकर ही खोलना और वहां से फरार हो गए।
महिला ने घर जाकर पोटली खोली तो उसमें उसके जेवरात नहीं थे। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। टीवी फुटेज में इरानी गैंग के दो बदमाश नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इसी तरह की घटना देवास में भी हुई है। पुलिस की टीम देवास भी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

मध्यप्रदेश के नीमच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के एक इंस्पेक्टर और बिचौलिए को 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई की शाम को सीबीआई की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पहले भूतेश्वर मंदिर के पास से बिचौलिए और फिर बिचौलिए की निशानदेही पर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी गिरफ्तारी किया।
शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि नारकोटिक्स अधिकारी ने उसे और उसके परिवार को नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देते हुए 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। घूस की रकम बिचौलिए के माध्यम से मांगी जा रही थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने 17 जुलाई को जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को 3 लाख रूपये रिश्वत देने के लिए भेजा। बिचौलिए ने भूतेश्वर मंदिर परिसर में रिश्वत देने के लिए बुलाया और जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सीबीआई टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा।
सीबीआइ ने बिचौलिए को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की और सेंट्रल नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी भूतेश्वर मंदिर परिसर में बुलाया। रात करीब 11:30 बजे सीबीआई टीम दोनों को अपने साथ ले गई। इंस्पेक्टर महेन्द्र जाट मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। इसके चलते सीबीआइ ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के तीन ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों का कहना है, यह मामला एक गोपनीय शिकायत के आधार पर सामने आया।
----------------------------
करणी सेना का प्रदर्शन : एएसपी को हटाने की मांग, लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
रतलाम में करणी सेना ने 13 जुलाई को सेजावता फोरलेन पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सेना के सदस्यों ने दोपहर में नेहरू स्टेडियम में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर एएसपी राकेश खाखा को हटाने की मांग की।
करणी सेना के यादवेंद्रसिंह ने एएसपी खाखा पर बेवजह लाठीचार्ज करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एएसपी ने बिना कारण कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों पर लाठीचार्ज किया और गालियां दीं। करणी सैनिकों ने एएसपी पर नशे में होने का आरोप भी लगाया था, हालांकि उनकी अल्कोहल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
एडीएम श्रीवास्तव को दिए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने एसपी राकेश खाखा के खिलाफ जांच कर हटाने की मांग की है। सदस्यों ने बताया कि इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है। कार्रवाई नहीं होती तो फिर से रतलाम में आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट हैं। डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के चारों थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और ड्रोन से निगरानी की गई।
एएसपी के खिलाफ कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में करणी सेना ने हरदा कांड की जांच की मांग भी की है। करणी सैनिक एएसपी पर कार्रवाई के अलावा हरदा में हीरा खरीद धोखाधड़ी मामले से जुड़ी घटनाओं एवं पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई का भी विरोध कर रहे हैं।
-----------------------------------
सब इंजीनियर व रोजगार सहायक को 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
जबलपुर. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडबलू) जबलपुर द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को 65,000 रुपये की रिश्वत माँगने पर छिंदवाड़ा जिले के चौरई में कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. ईओडबलू की इस कार्रवाई से हड़कम्प की स्थिति बनी रही.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालजी सोलंकी निवासी ग्राम खिरखिरी तहसील चौरई, जिला छिंदवाड़ा ने गत 15 जुलाई 2025 को शिकायत की थी कि उसके भाई की पत्नी आरती वर्मा ग्राम पंचायत खिरकिरी की सरपंच है. ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायत में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण तथा कार्य पूर्ण हो जाने पर कार्य पूर्णता का प्रमाण जारी करने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री नीरज डेहरिया पिता जीएल डेहरिया द्वारा 50 हजार रुपए तथा ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा पिता विजय शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत में कहा गया है कि वे लोग रिश्वत नहीं दे रहे, इसलिए उक्त कर्मचारी परेशान कर रहे हैं और प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं.
शिकायत की सत्यापन की प्रक्रिया में शिकायत सत्य पाई गई और आरोपीगणों द्वारा उपरोक्त रिश्वत की राशि की माँग की गई. मांग वार्ता में स्पष्ट हुआ कि आरोपी बिना रिश्वत की राशि लिये अपने शासकीय कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं.
आज शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर के ट्रैप दल द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को चौरई कस्बा जिला छिंदवाड़ा में एक साथ उपरोक्त माँगी गई राशि की प्रथम किश्त के रूप में आरोपी उपयंत्री नीरज डेहरिया को 25,000 रूपये और आरोपी ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा को 5,000 रूपये लेते हुए एक ही स्थान पर रंगे हाथों पकड़ा गया है .
ट्रैप दल की प्रथम टीम में मनजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक, मोमेन्द्र कुमार मर्सकोले, निरीक्षक, आरक्षक (चालक) सगीर खान, आर. सुमित पाण्डेय शामिल थे एवं अतिरिक्त टीम में ए. व्ही. सिंह, अपुअ., श्रीमती भूमेश्वरी चौहान, निरी. 3- प्र0आर0 (चालक) कयूम खान, 4 आर0 सुमित रजक, 5 श्रीमती जसलीन कौर, महिला आर. शामिल थे .ट्रैप दल के द्वारा मौके पर ही आरोपियों से उपरोक्त राशि जप्त की जा करके विधिवत् अनुसंधान कार्यवाही की गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार शाम को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा लॉबी में हुई मारपीट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, इस मामले में एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप है। मालूम हो कि विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गुरुवार शाम को विधानसभा के बाहर अपने कार्यकर्ता नितिन देशमुख की गिरफ्तारी पर विरोध किया था। इस दौरान पुलिस की गाड़ी के नीचे घुसकर उसे रोकने की कोशिश की।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इसमें भाजपा नेता गोपीचंद पड़लकर के समर्थक सर्जेराव बबन टकले और जितेंद्र आव्हाड के कार्यकर्ता नितिन देशमुख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर रात भर विधानसभा के परिसर और मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।
जैसे ही पुलिस ने नितिन देशमुख को गिरफ्तार किया, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड भड़क गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी रोकी, गाड़ी के नीचे घुसने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में भी जमकर हंगामा किया है। जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जिस तरह से इशारे किए, यह सब साफ तौर पर पहले ही प्लान था। जब वह मुझ तक नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने मेरे पार्टी कार्यकर्ता पर हमला किया। जो बात सच में दुखद है वह यह है कि केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी लोग कहां हैं? सरकार हमलावरों का समर्थन कर रही है और आरोपियों को नहीं पकड़ सकती है।
विधानसभा की लॉबी में दो पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई फ्री स्टाइल में मारामारी पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सख्त रुख अपनाया है। विधानसभा में विधायकों के साथ अब उनके PA को छोड़कर किसी भी कार्यकर्ताओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अब किसी भी पार्टी की बैठक विधानभवन परिसर में नहीं होगी।
इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि विधानसभा की लॉबी में हुई मारपीट की घटना को राजनीतिक रंग ना दिया जाए, क्योंकि ये बिल्कुल सही नहीं है। ये सिर्फ दो विधायकों का मुद्दा नहीं है, यह हम सभी विधायकों का मामला है, सभी विधायकों की गरिमा का प्रश्न है। आज हम सभी लोगों को बाहर सभी को शक भरी नजरों से देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विधानसभा पर किसी का मालिकाना हक नहीं है, न विधानसभा के अध्यक्ष का, ना मंत्री का और ना ही विधायक का। इस मामले में मारपीट करने वाले नीतीश देशमुख पर आठ मामले पहले दर्ज हैं, जबकि सार्जेराव बबन टकले के खिलाफ 6 केस दर्ज हैं। ऐसे लोग विधानसभा में आकर मारपीट कर रहे हैं, यह चिंताजनक है।
--------------------------------
महाराष्ट्र के इस्लामपुर का नाम बदलकर किया गया ईश्वरपुर, 1986 से नाम बदलने की हो रही थी मांग
महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी फैसला लेते हुए सांगली जिले के इस्लामपुर कस्बे का नाम बदलने का एलान किया है। अब इस्लामपुर को ईश्वरपुर के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन लिया गया है।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा में बताया कि यह निर्णय गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसके बाद अब राज्य सरकार इस फैसले को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजेगी।
इस मांग के पीछे हिंदुत्ववादी संगठन शिव प्रतिष्ठान की प्रमुख भूमिका रही। संगठन ने सांगली जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने की मांग की थी।
शिव प्रतिष्ठान के प्रमुख संबाजी भिडे के समर्थकों ने इस नाम परिवर्तन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चलाया था। उनका कहना है कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती वे शांत नहीं बैठेंगे। क्षेत्र के एक शिवसेना नेता ने भी बताया कि साल 1986 से यह मांग लंबित थी।
----------------------------------
शराब घोटाला : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजे गए, पूर्व CM ने मोदी-शाह पर लगाए आरोप
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के तहत हुई है।
ईडी ने यह कार्रवाई भिलाई स्थित उनके आवास पर सुबह छापेमारी के बाद की। गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को रायपुर की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 22 जुलाई तक 5 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट में पेशी के दौरान भूपेश बघेल, चरणदास महंत और मोहम्मद अकबर समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गिरफ्तारी के दिन ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर। मोदी-शाह अपने मालिक को खुश करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं। भूपेश बघेल न झुकेगा, न डरेगा।”
बघेल ने आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र के अंतिम दिन जब वह सदन में अडाणी ग्रुप द्वारा रायगढ़ जिले की तमनार तहसील में पेड़ कटाई का मुद्दा उठाने वाले थे, उसी समय उनके घर पर ईडी की छापेमारी की गई।
ईडी की जांच के अनुसार, छत्तीसगढ़ में यह कथित शराब घोटाला 2019 से 2022 के बीच हुआ, जब राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। ईडी ने कहा है कि इस घोटाले में राज्य सरकार को 2100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ और यह पूरा खेल एक संगठित शराब सिंडिकेट के जरिए किया गया। इस सिंडिकेट में आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर जैसे नाम शामिल हैं।
ईडी ने दावा किया कि इस सिंडिकेट ने शराब की अवैध बिक्री से जो मोटी कमाई की, उसे राज्य के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार विभिन्न स्तरों पर बांटा गया।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने चैतन्य बघेल को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया। ईडी का कहना है कि उन्हें चैतन्य बघेल से जुड़ी कंपनियों में करीब 17 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (proceeds of crime) के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही, चैतन्य करीब 1070 करोड़ रुपये की संदेहास्पद राशि और उसके उपयोग को लेकर भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में सहयोग नहीं किया, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाया जा रहा है। भूपेश बघेल ने कहा, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हम ईडी की जांच में सहयोग करेंगे, लेकिन केंद्र की बदले की राजनीति को बेनकाब करते रहेंगे।

 मनावर। धार जिले के मनावर में पुलिस ने एक शातिर ठग अकलीम खां को गिरफ्तार कर करीब 60 लाख रुपए मूल्य की सात महंगी कारें जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने लोगों से किराए पर कार लेकर उन्हें अन्य लोगों के पास गिरवी रखकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। यह कार्रवाई पीड़ितों की शिकायत और पुलिस की सतर्कता का परिणाम है।
पुलिस के अनुसार, अकलीम खां पिता भुरे खां निवासी मंसूरी मोहल्ला, मनावर ने कार मालिकों को किराए पर वाहन चलाने का झांसा दिया। उसके बाद वह उन कारों को अन्य लोगों के पास गिरवी रखकर मोटी रकम ऐंठ लेता था। पीड़ितों में से एक, बाबर पिता समद खान निवासी मनावर सहित कई अन्य लोगों ने 12 जुलाई को थाना मनावर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कारें आरोपी ने धोखे से ले लीं और वापस नहीं लौटाईं।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी अनु बेनीवाल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस रिमांड पर लिया और सघन पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी अकलीम खां ने खुलासा किया कि उसने मनावर और खरगोन के विभिन्न इलाकों में ठगी की हुई कारें गिरवी रखी हैं। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अर्टिका, वेगनार, ईको, बोलेरो पिकअप और स्वीफ्ट जैसी कुल सात गाड़ियां बरामद कीं। इनकी कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ईष्वर सिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, प्रधान आरक्षक ललित कुमरावत, आरक्षक सचिन सोनेर और राहुल सोलंकी की सक्रिय और प्रशंसनीय भूमिका रही।

-----------------------------------
दिनदहाड़े लूट की वारदात: मंदिर से लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चेन
देवास। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बेखौफ बदमाश अब दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं डर रहे है। इसी कड़ी में देवास शहर के नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। विजया रोड निवासी मंडी व्यापारी राजेन्द्र जैन की पत्नी निर्मला जैन को चार अज्ञात बदमाशों ने लूट का शिकार बना लिया।
जानकारी के अनुसार, निर्मला जैन मंदिर से घर लौट रही थीं, तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक उनके पास पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनसे गहने उतरवाने को कहा। महिला को शक होने से पहले ही उन्होंने मौका पाकर उनकी चेन लूट ली और बाइक से फरार हो गए।
घर पहुंचकर महिला ने लूट की वारदात की जानकारी परिजनों ने दी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि लूट की वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
-------------------------------------
बिल्डर एंड प्रमोटर्स कंपनी के पार्टनरों को लगाई साढ़े 7 करोड़ की चपत, EOW ने किया मामला दर्ज
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी के कर्मचारी ने ही साथियों (पार्टनरों) के फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग साढ़े 7 करोड़ की चपत लगाई है। मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला केपी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स कंपनी का है जहां बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। कंपनी ने कछपुरा में कॉलोनी का निर्माण किया था। कंपनी ने नगर निगम में कंपलीसन सर्टिफीकेट और विकास शुल्क ने नाम पर 3 करोड़ चुकाए थे। कंपनी के पार्टनरों ने बैलेंस शीट में गड़बड़ी कर नगर निगम की राशि को 9 करोड़ कर दिया।
फिर बड़ी चालाकी से नौकर, साथी और भाई के खाते में करोड़ों की रकम ट्रांसफर की गई। आरोपी विनय दुबे, आकाश साहू, धर्म प्रकाश राजपूत, अमित राजपूत पर षड्यंत्र कर गबन करने का मामला दर्ज किया है। बिल्डर एंड प्रमोटर्स कंपनी से अपने ही पार्टनरों को साढ़े 7 करोड़ की चपत लगाई है। साथियों के फर्जी हस्ताक्षर के जरिये गबन किया गया।

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अब भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता प्रशांत राय शराब की तस्करी कर रहा था. इस बात का खुलासा देर रात आबकारी विभाग की टीम द्वारा किया गया है. आबकारी टीम ने ग्राम पौड़ी मझौली में दबिश देकर की है जब प्रशांत राय अपनी कार में 20 पेटी देशी शराब लेकर जा रहा था.
खबर है कि आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पौड़ी-मझौली मार्ग पर कार को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध मदिरा मिली. आरोपी की कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 3453 को शराब सहित जब्त कर लिया गया है. बरामद की गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. खबर है कि प्रशांत राय मझौली युवा मोर्चा पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है. जिनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
आबकारी विभाग ने आरोपी प्रशांत राय को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो नेताओं से ऐसी ही गतिविधियों की उम्मीद की जा सकती है. कभी कोई बलात्कार के आरोप में, तो कोई अवैध शराब तस्करी में पकड़ा जा रहा है. जनता अब सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी.
---------------------------------------
ASI का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज थाने में पदस्थ एएसआई दिलेराम प्रजापति का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो 16 जुलाई का बताया जा रहा है जिसमें सिरोंज थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिलेराम प्रजापति कुछ लोगों से रिश्वत मांग रहे हैं। वायरल वीडियो में एएसआई (ASI) कहते नजर आ रहे हैं मैंने अपना काम कर दिया है पैसे देना हो तो दो और ना देना हो तो मत दो। वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि पैसे परसों दे देंगे, इस पर एएसआई कह रहे हैं कि मुझे छुट्टी पर जाना है।
वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग ने तत्काल एक्शन लिया है। इस मामले को लेकर एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। संबंधित एएसआई को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
----------------------------------
8 लाख की ब्रांडेड शराब ले उड़े बदमाश, 2 दिन पहले देसी शराब की पेटियां हुई थी गायब
इंदौर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर चलने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। इसी कड़ी में चोर भी बेखौफ है। इंदौर जिले के देपालपुर के समीप शराब गोदाम पर चोरों ने लंबा हाथ मारते हुए लाखों की ब्रांडेड शराब ले उड़े। चोरी गई शराब की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपए आंकी गई है।
दरअसल चोरी की वारदात देपालपुर के समीप रंगवासा स्थित शराब दुकान के माल गोदाम की है, जहां से नामी कंपनी की ब्रांडेड शराब को चोर चुराकर ले गए। शराब दुकान के मैनेजर सुमेर सिंह ने बताया कि शराब दुकान के ठीक पीछे माल गोदाम है। गोदाम में 7-8 लाख रुपये की अलग-अलग कंपनी की ब्रांडेड शराब की पेटियां रखी हुई थी जिसकी चोरी हो गई।
मैनेजर ने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी दूसरी शराब दुकानों से देसी शराब की पेटियां गायब हुई थी। चोरी की इस वारदात से पुलिस गश्त और सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है।

प्रमुख समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार शाम को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा लॉबी में हुई मारपीट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, इस मामले में एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप है। मालूम हो कि विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गुरुवार शाम को विधानसभा के बाहर अपने कार्यकर्ता नितिन देशमुख की गिरफ्तारी पर विरोध किया था। इस दौरान पुलिस की...

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के नीमच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के एक इंस्पेक्टर और बिचौलिए को 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई की शाम को सीबीआई की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पहले भूतेश्वर मंदिर के पास से बिचौलिए और फिर बिचौलिए की निशानदेही पर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को भी गिरफ्तारी किया।शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि नारकोटिक्स अधिकारी ने उसे...

अपराध

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस द्वारा गैंगस्टर जुबेर मौलाना का सिर और दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर जुलूस निकालने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए मानव अधिकार आयोग को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. जुबेर की पत्नी शमीम बानो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इस्लाम में दी गई व्यवस्था के खिलाफ पुलिस ने यह कदम उठाया.जुबेर और उसके तीन गुर्गों को दो माह पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा...
More inअपराध  

गुना सिटी

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत अनावेदकगण की मिलीभगत से आवेदक की भूमि को फर्जी व्यक्ति खड़ा कर विक्रय करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की, जिससे असंतुष्ट होकर परिवादी ने न्यायालय चेतन बजाड, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला गुना मे परिवाद लगाया, इस मामले में न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के आदेश दिए हैं।परिवादी लक्ष्मण पुत्र सुखलाल कुशवाह निवासी गाम टकनेरा तहसील व जिला गुना के द्वारा...

फोटो गैलरी

35,10,0,50,1
25,600,60,1,300,200,25,800
90,150,1,50,12,30,50,1,70,12,1,50,1,1,1,5000
0,2,1,0,2,40,15,5,2,1,0,20,0,1
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
पूजा स्थल मे गरिमा
पूजा स्थल मे गरिमा