This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ADD-n.jpg

 

 

 

जबलपुर. जबलपुर पुलिस ने गुरुवार 10 जुलाई की देर रात सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई कर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के चार फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया. ये सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस चार दिन की रिमांड की मांग करेगी.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और साथी सज्जाद शामिल हैं. सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और जबलपुर पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी कारें, एक लोडेड पिस्टल और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
अब्दुल रज्जाक इस समय जबलपुर जेल में बंद है. उसके रिश्तेदार, जो ओमती क्षेत्र में चश्मे का व्यापार करते हैं, के परिवार में विवाह समारोह आयोजित किया गया था. शादी की पार्टी सिवनी जिले के पेंच क्षेत्र के टुरिया स्थित ओलिव रिसॉर्ट में हो रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबलपुर पुलिस की टीम सिवनी रवाना हुई. स्थानीय पुलिस की मदद से रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रिसॉर्ट में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. एक-एक कमरे की जांच की गई और आखिरकार चारों फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.
आरोपियों को दो महंगी लग्जरी कारों से रिसॉर्ट पहुंचते देखा गया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई, जिसमें 10 राउंड लोड थे. साथ ही 50 हजार रुपए नकद भी मिले. सिवनी जिले के कुरई थाना में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा जबलपुर के ओमती थाने में सरफराज के खिलाफ तीन, मोहम्मद मेहमूद और अजहर के खिलाफ दो-दो, तथा सज्जाद के खिलाफ एक केस दर्ज है. मेहमूद के खिलाफ कटनी के स्लीमनाबाद थाने में भी एक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है.
अब्दुल रज्जाक और उसका गिरोह लंबे समय से जबलपुर पुलिस के रडार पर है. वर्ष 2021 में विजयनगर स्थित एक गैरेज में कार मरम्मत को लेकर गैंग के सदस्यों का अभ्युदय चौबे से विवाद हो गया था. रज्जाक के भतीजे शहबाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैरेज में तोडफ़ोड़ की थी और युवक पर जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद पुलिस ने शहबाज को गिरफ्तार किया था, उसके घर से कई हथियार भी बरामद किए गए थे. वहीं, गैंग के अन्य सदस्य फरार हो गए थे. इसी मामले की जांच के दौरान गैंग के अन्य आपराधिक कारनामों का भी खुलासा हुआ था. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रज्जाक गैंग की अन्य गतिविधियों, हथियारों की सप्लाई, और आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी है.

------------------------------
अधिकारी एक घंटे में खा गए तेरह किलो ड्राईफ्रूट, उमंग सिंघार ने कहा ‘भाजपा के सुशासन में भ्रष्टाचार
शहडोल में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में अधिकारियों ने एक घंटे में 14 किलो ड्राई फ्रूट ‘खा’ लिए। आयोजन का जो बिल सामने आया है उसमें 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, छह लीटर दूध और पाँच किलो शक्कर सहित रसगुल्ले नमकीन बिस्किट जैसी ढेर सारी सामग्री की बंपर खपत बताई गई है।
अब इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। एक बार फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि प्रदेश में जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई को दीमक की तरह चट किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही भाजपा का ‘सुशासन’ है जहां भ्रष्टाचार के मेवे-मिष्ठान का वितरण कार्यक्रम सतत जारी है।
शहडोल में जल गंगा अभियान के नाम पर अधिकारियों का ‘महाभोज’ हुआ। गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में आयोजित एक घंटे की जल चौपाल में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर 14 किलो ड्राई फ्रूट और अन्य सामग्री ‘खा जाने’ का आरोप लगा है। इस आयोजन के दौरान परोसे गए नाश्ते का 19,000 से ज्यादा बताया जा रहा है। जब नाश्ता इतना महंगा था तो भला चाय कैसे सस्ते में छूट जाती। चाय के लिए बिल में छह किलो दूध और पांच किलो शक्कर दर्शायी गई है। बिल देखकर लग रहा है कि ये कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि किसी आलीशान शादी पार्टी का आयोजन है।
अब ये बिल सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा है। उमंग सिंघार ने कहा है कि ‘मध्यप्रदेश में भाजपा राज में “गंगा संवर्धन” नहीं बल्कि “घोटाला संवर्धन अभियान” चल रहा है! शहडोल के भदवाही गांव में 50 लोगों के एक घंटे के कार्यक्रम में जल-भोजन और व्यवस्थाओं का बिल बन गया लगभग 40 हज़ार का। ये कैसा अभियान है जहां जल संरक्षण और संवर्धन के नाम पर जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई को दीमक की तरह चट किया जा रहा है? इससे पहले 4 लीटर पेंट में 200 मिस्त्री झोंकने वाले सरकारी स्कूल के बिल भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। यही भाजपा का ‘सुशासन’ है जहां भ्रष्टाचार के मेवे-मिष्ठान का वितरण कार्यक्रम सतत जारी है’। इस तरह नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार और प्रशासन को निशाने पर लिया है।
--------------------------------
अशोकनगर के बहाने PCC चीफ ने सरकार पर साधा निशाना, जीतू बोले- FIR के बाद दोनों भाई गांव से गायब, अपहरण हुआ या हत्या ?
भोपाल। मध्यप्रदेश में अशोकनगर की घटना को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने परिवार के गुम होने पर सवाल उठाए हैं। कहा 14 दिन हो गए हैं परिवार गांव से गायब है। हमारे नेता दिग्विजय सिंह भी गांव गए थे। कुटुंब के लोगों ने उनसे कहा कि जब से FIR कराई है उसके बाद से वह दोनों भाई और उनके परिवार गायब है। ऐसे में मेरी सरकार से मांग है कि उन्हें सबके सामने लाया जाए। क्या उनका अपहरण हुआ है या फिर हत्या कर दी गई है, इस बात को स्पष्ट सरकार करें।
शहडोल में जल प्रबंधन कार्यक्रम में ड्राई फ्रूट्स घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मध्यप्रदेश में एक भी मंत्रालय ऐसा नहीं है जहां 50% से कम कमीशन लिया जाता हो। कुछ दिन में 1 लीटर पेंट से 233 लोगों ने पुताई की थी, अब 14 लोग जिस तरीके से ड्राई फ्रूट खा गए। मुझे लगता है कि पेट तो इनका इंसानों जैसा था, लेकिन खा भैसों जैसा गए और पचा भी गए।
फर्जी वोटर लिस्ट पर बोले- चुनाव को कैसे खरीदना, बेचना सब करते हैं। एक एक वोटर लिस्ट का मध्यप्रदेश में सत्यापन होना चाहिए। जल्द ही संगठन सृजन होगा और योग्य व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। वार्ड और ग्राम पंचायत पर भी कांग्रेस कमेटी का गठन किया जायेगा। मूंग खरीदी पर कहा– 100 क्विंटल से अधिक की मूंग किसानों से नहीं खरीदेंगे यह किसानों से धोखा है। अभी ब्लैकलिस्ट कंपनी को मूंग खरीदी का टेंडर दे दिया है। सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।
मोहन भागवत के 75 साल होने के बाद राजनीति से रिटायरमेंट के बयान पर कहा कि यह बात प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं, और इसी नियम के तहत लालकृष्ण आडवाणी को घर बैठा दिया गया। ना उन्हें राष्ट्रपति बनने दिया, ना प्रधानमंत्री बनने दिया। यदि मोहन भागवत कह रहे हैं तो उनका इशारा आखिर किसकी तरफ है यह समझना बहुत जरूरी है। उम्मीद है कि भाजपा के नेता उनके इस बयान पर अमल करके युवाओं के लिए कुर्सी छोड़ेंगे।

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन पर तीनों मण्डलों में यात्री गाडिय़ों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के जून 2025 में कुल 2 लाख 14 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 15 करोड़ 93 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष वसूला गया जुर्माना 13 करोड़ 14 लाख रूपये की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है.
साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15 करोड़ 81 लाख को भी पार किया है. अप्रैल 2025 में कुल 1 लाख 48 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 10 करोड़ 30 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया. मई 2025 में कुल 1 लाख 96 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 14 करोड़ 49 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया.
मुख्यालय सीसीएम स्क्वाड द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 4 हजार प्रकरण से रेलवे ने 28 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया, जो पिछले वर्ष वसूला गया जुर्माना 22 लाख रुपये की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है.
जबलपुर मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 1 लाख 6 हजार प्रकरण से रेलवे ने 8 करोड़ 41 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया, जो पिछले वर्ष वसूला गया जुर्माना 6 करोड़ 6 लाख रुपये की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है.
भोपाल मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जांच अभियान से बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 67 हजार प्रकरण से रेलवे ने 4 करोड़ 53 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया, जो पिछले वर्ष वसूला गया जुर्माना 4 करोड़ 44 लाख रूपये की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है.
कोटा मण्डल के टिकट निरीक्षकों ने टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 37 हजार प्रकरण से रेलवे ने 2 करोड़ 71 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया, जो पिछले वर्ष वसूला गया जुर्माना 2 करोड़ 43 लाख रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि बिना टिकट यात्रा न करें. उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ के समन्वय से पश्चिम मध्य रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के उद्देश्य से ट्रेनों में टिकट चैकिंग अभियान आगे भी चलाए जाते रहेंगे.
----------------------------------
जिला बनाने की मांग को लेकर शंख, मंजीरे, घंटों के साथ ग्रामीणों ने की 40 किलोमीटर की पद यात्रा
जबलपुर जिले के सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 40 किलोमीटर दूर से आए लोगों ने भाजपा के संभागीय कार्यालय के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया। हाथों में घंटा और मंजीरा और शंख बजाते हुए ग्रामीण भाजपा कार्यालय पहुंचे। सिहोरा वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सिहोरा विधानसभा से विधायक संतोष बरकड़े के पोस्टर लगाए और फिर उन्हें उनका वादा याद दिलाया।
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं ने सिहोरा को जिला बनाने के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन जैसे ही चुनाव जीत गए तो अपने वादों को भूल गए। इसी वजह से आज सिहोरा के लोग घंटा, शंख और मंजीरा लेकर भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे हैं और उन्हें उनका वादा याद दिलाया जा रहा है।
सिहोरा निवासी अनिल जैन ने बताया कि 2001 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का जब कटनी से होते हुए जबलपुर दौरा था, तब उन्होंने सिहोरा को जिला बनाने का वादा भी किया था, कार्रवाई भी पूरी हो चुकी थी, पर जब 2003 में चुनावी आचार संहिता लगने के कारण अंतिम अधिसूचना जारी नहीं हो पाई और सिहोरा जिला बनते-बनते रह गया। 2003 के बाद से लगातार सिहोरा के रहवासी जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
शुक्रवार को भाजपा संभागीय कार्यालय पहुंचे सिहोरा के रहवासियों ने शंख,घंटा और मंजीरे बजाकर भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास किया है। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग और बातों को राजधानी तक पहुंचाया जाएगा।
सिहोरा से जबलपुर पहुंचे अनिल जैन ने कहा कि सन 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी, जिसके बाद प्रक्रिया भी शुरू हो गई, लेकिन आज तक जिला के रूप में क्रियान्वयन नहीं हो पाया। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बाद, उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि जल्द ही सिहोरा को जिला बनाया जाएगा, पर आज तक कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के समय विधायक संतोष बरकड़े के समर्थन में सिहोरा पहुंची स्मृति ईरानी ने एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए वादा किया था कि अगर सिहोरा विधानसभा से हमारा प्रत्याशी जीतकर विधायक बनता है, तो जरूर सिहोरा जिला बनेगा। पर बरकड़े को भी विधायक बने दो साल से अधिक का समय बीत गया है, और उनका वादा भी झूठा साबित हुआ।
----------------------------------

47 करोड़ का धान परिवहन घोटाला मामला: 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों कर्मियों के खिलाफ FIR
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बहुचर्चित 47 करोड़ का धान परिवहन घोटाला मामले में 16 राइस मिलर्स और 12 अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि 27 राइस मिलर्स के खिलाफ जांच जारी है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से धान परिवहन में गड़बड़ी की जांच कराई थी। जांच में 43 राइस मिलर्स ने 43 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई थी।
दरअसल 1 लाख 87 हजार क्विंटल धान के परिवहन में फर्जीवाड़ा पाया गया था। कार, जीप और ऑटो से धान का परिवहन दिखा कर बड़ा घोटाला किया गया था। मामले में 74 आरोपियों के खिलाफ 12 थानों में एफआईआर दर्ज हुई थी।

महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहाँ इंजीनियर अपने पूरे दस्ते के साथ सड़क की मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनके पूरे अमले को जान बचाकर भागना पड़ा। इस निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान अचानक सड़क से गुजर रहा ट्रक सड़क धंसने के साथ पलट गया। इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे इंजीनियर और उनके अमले के सामने ही एक ट्रक नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में इंजीनियर समेत निरीक्षण करने वाले लोग बाल-बाल बच गए। इस सड़क को लेकर कुछ दिन पहले छात्रों ने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विभाग के कार्यालय जाकर यह मांग की थी कि पुल के काम के चलते उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है इसलिए उन्हें वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराया जाए। छात्रों की इस मांग के बाद इंजीनियर अपने दस्ते के साथ सड़क मरम्मत वाली जगह का जायजा लेने पहुंचे।
इसके बाद आज जब इंजीनियर अपने दस्ते के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। पूरा दस्ता अभी मौके पर निरीक्षण कर रही रहा था उसी समय एक ट्रक वहां से गुजरने लगा। निरीक्षण स्थल पर पुलिया का भी निर्माण हो रहा था। इसी बीच ट्रक जैसे ही उस जगह पर पहुंचा जहां इंजीनियर अपने दस्ते के साथ निरीक्षण कर रहे थे, अचानक सड़क के साथ नीचे धंसने लगा। देखते ही देखते यह ट्रक सड़क के साथ नीचे धंसने के साथ ही पलट गया।

-------------------------------
अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच : विमान में नहीं थी कोई खराबी, अमेरीकी मीडिया का दावा- फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाला स्विच था बंद
12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले की शुरूआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि, हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया का विमान AI-171 में कोई तकनीकि खराबी नहीं थी। इस हादसे में जिसमें प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी।बता दें कि, इस हादसे को लेकर जांच लगातार जारी है और अभी एक प्रारंभिक रिपोर्ट जल्द सामने आने वाली है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
अमेरीकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, प्लेन के दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई कंट्रोल करने वाले स्विच बंद कर दिए गए थे, जिससे टेकऑफ के तुरंत बाद इंजन में ताकत (थ्रस्ट) खत्म हो गई। पायलट आमतौर पर इन स्विच का इस्तेमाल इंजन चालू करने, बंद करने या किसी आपात स्थिति में रीसेट करने के लिए करते हैं।
इधर, हादसे की प्राइमरी जांच रिपोर्ट आज सार्वजनिक हो सकती है। मामले की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रही है। नियमों के मुताबिक, हादसे के 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट अपलोड करनी होती है।
ड्रीमलाइनर विमान के दोनों इंजनों में रन और कटऑफ नाम के दो पोजिशन होते हैं। अगर विमान हवा में है और स्विच कटऑफ पर चला जाए तो इंजन को फ्यूल मिलना बंद हो जाता है, जिससे ताकत (थ्रस्ट) खत्म हो जाती है और बिजली सप्लाई भी रुक सकती है, जिससे कॉकपिट के कई उपकरण भी बंद हो सकते हैं।
एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन राकेश राय के मुताबिक, ‘कोई भी पायलट विमान में आकर फ्यूल स्विच से खेल नहीं करता। अगर ऐसा किया गया, तो जरूर कोई तकनीकी दिक्कत हुई होगी।’
इससे पहले 28 जून को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया था कि विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है, जिसमें साजिश (सैबोटाज) की आशंका को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, तीन महीने में विस्तृत जांच रिपोर्ट आ सकती है।
अमेरिका की एविएशन वेबसाइट दि एयर कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स के शुरुआती डेटा में दोनों इंजन के फ्यूल स्विच के मूवमेंट की जानकारी सामने आई है। अभी यह साफ नहीं है कि यह मूवमेंट पायलट की गलती से हुआ, तकनीकी खराबी के कारण या किसी और वजह से हुआ है।
अमेरिकी एविएशन सेफ्टी एक्सपर्ट जॉन कॉक्स के अनुसार, यह स्विच इतना सेंसिटिव नहीं होता कि गलती से हाथ लगने से चालू हो जाए। इसे जमीन पर ही ऑन/ऑफ किया जाता है।
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है। यह विमान टेकऑफ करने के 30 सेकेंड बाद ही मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा गिरा था। विमान में मौजूद फ्यूल के कारण जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई थी। इस हादसे में यात्रियों के अलावा कई डोक्टरों की भी मौत हो गई थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह इंजन फेलियर, फ्यूल सप्लाई की समस्या या कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। ब्लैक बॉक्स भारत में ही है, उसे विदेश नहीं भेजा जाएगा। इसमें मौजूद CVR और FDR की जांच की जा रही है। विस्तृत 3 महीने में रिपोर्ट आने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) के आदेश पर एअर इंडिया के सभी 33 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच कर ली गई है और सब कुछ सुरक्षित पाया गया है। ये हादसा एक अपवाद था, अब लोग बिना डर के यात्रा कर सकते हैं। AAIB इसकी हर एंगल से जांच कर रहा है। CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं और कई एजेंसियां मिलकर जांच में जुटी हैं।’
एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया।
---------------------------
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस : लव एंगल नहीं… पुलिस ने बताई असली वजह
गुरुग्राम के चर्चित टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, राधिका की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने की, जो बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाखुश था। गुरुवार (11 जुलाई) को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि राधिका यादव (25) सेक्टर-56 में टेनिस अकादमी चलाती थी। आरोपी पिता दीपक यादव को बेटी का अकादमी चलाना पसंद नहीं था। उसने कई बार अकादमी बंद करने के लिए कहा था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना कि इसी वजह से उसने राधिका की हत्या की।
पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब एक निजी अस्पताल ने सेक्टर-56 थाने को बताया कि गोली लगने से घायल एक युवती को भर्ती कराया गया है। जब पुलिस वहां पहुंची तो युवती की मौत हो चुकी थी। छानबीन में पता चला कि मृतका राधिका यादव है और वह टेनिस कोच थी। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त की है।
सेक्टर 56 थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा नहीं है। आरोपी को हिरासत में लेकर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।
पुलिस ने कोर्ट से दो दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन फिलहाल एक दिन की मंजूरी मिली है। एसएचओ के अनुसार, आरोपी के पास रेवाड़ी के पास एक गांव में जमीन है, जहां से कारतूस बरामद किया जाना है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कई प्रॉपर्टी हैं और वह किराये से अच्छी कमाई करता है। उसने स्वीकार किया कि राधिका को आर्थिक जरूरत नहीं थी, फिर भी वह अपनी पहचान बनाने के लिए अकादमी चला रही थी – जो पिता को मंज़ूर नहीं था। इसी नाराज़गी ने एक पिता को कातिल बना दिया।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के गुड़ी के जंगल में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने फिर पथराव किया गया। वन कर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत लगाए पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया। गुड़ी रेज में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर गांव के अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ कर फेंक दिया गया। खंडवा में वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा है। वन विभाग की टीम पर कई बार पहले भी हमले हो चुके हैं।
इससे पहले भी वन विभाग की एक टीम पर हमला हो चुका है। जब वन विभाग की टीम खंडवा क्षेत्र में जाकर अतिक्रमण हटाना चाहती थी। वहां पर जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा हो रखा है। उसे हटाने के लिए बुलडोज़र की मदद ली गई, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर टीम पर पथराव किया।
इस पथराव को रोकने के लिए पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर आंसू गैस के गोले तक छोड़े। इसके अलावा इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्त में लिया गया। ऐसे ही मई में खंडवा में अतिक्रमण हटाने गई थी, तब वन विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला किया था। उन्होंने लाठियों से हमला करने के साथ-साथ ज़ब्त ट्रैक्टर तक को अपने कब्जे में लिया था। इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। कई वनकर्मियों ने अपनी जान भागकर बचाई। इस दौरान कई वनकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए। बता दें, वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का पिछले 2 साल से कब्जा हो रखा है।

--------------------------------
झाबुआ में 11 मोरों की मौत, कीटनाशक के सेवन की आशंका
झाबुआ। जिले की थांदला वन रेंज के तोरणिया में 11 मोर एक साथ मृत पाए गए। एक मोर घायल था, जिसे बचा लिया गया। खेत में छिड़के गए कीटनाशक मिश्रित अनाज के खाने से मोरों की मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि पोस्टमार्टम में प्रारंभिक रूप से मौत का कारण फूड पाइजनिंग सामने आया है।
मेघनगर तहसील और थांदला वन रेंज के तोरणिया के जंगल के बीच स्थित किसानों के खेतों में ये मोर बुधवार शाम को पड़े पाए गए। वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमों ने जांच की। गुरुवार को पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसमें फूड पाइजनिंग से मौतों की बात सामने आई है। अब विसरा जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद मौत की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी।
उन्होंने वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर खेतों पर में कीटनाशक भी पाया गया, संभव है कि कीटनाशक युक्त कोई अनाज खाने से मोरों की मौत हुई है। प्रभारी रेंजर तोल राम हटीला का कहना है कि कीटनाशक छिड़काव से मोरों की मौत के एंगल से जांच की जा रही है। जिसके भी खेत के कीटनाशक के कारण मोरों की मौत हुई है, उसको आरोपित बनाया जाएगा।
--------------------------------
रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ की ठगी: कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बनाया शिकार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। बताया गया कि मकान का कागज रखकर बैंक से दो करोड़ का लोन भी लिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर में रिटायर्ड फौजी प्रहलाद कुमार सेन से करोड़ों की ठगी की गई। इन्वेस्टमेंट से कमाई के लालच में आर्मी जवान की पूरे जीवन की कमाई चली गई। इतना ही नहीं प्रहलाद कुमार के मकान का कागज रखकर बैंक से भी दो करोड़ का लोन लिया था।
बताया गया कि रिटायर्ड फौजी के परिचित के व्यक्ति ने ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये ठग लिए। जब इसकी जानकारी रिटायर्ड फौजी को लगी तो वह तुरंत गोहलपुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सेना से रिटायर्ड प्रहलाद कुमार सेन ने गोहलपुर थाने में लिखित में शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में जवान के परिचित रहते थे, जिसने किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुछ नगद रुपये और बैंक ट्रांसफर के रूप में 1 करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। बाद में मकान की रिजस्ट्री भी ले ली थी। मकान का कागज बैंक में रखकर 2 करोड़ का होम लोन भी ले लिया।
एएसपी सूर्यकांत ने बताया कि रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गोहलपुर थाना प्रभारी जांच कर रहे है। आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्य की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। अगर साक्ष्य मिला तो वैधानिक कार्रवाई कर इसका निराकरण किया जाएगा। आरोपी रिटायर्ड फौजी का रिश्तेदार, परिचित है। इसलिए इन्वेस्टमेंट में जो उसने दस्तावेज मांगे थे उसको उपलब्ध कराए थे। फिरयादी ने आवेदन पत्र में तीन करोड़ की ठगी की बात कही है।

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां गंजबासौदा के बेहलोट बायपास मार्ग स्थित श्मशान घाट की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है। श्मशान घाट का टीन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इससे बारिश का पानी सीधे नीचे आ जाता है। बुधवार शाम करीब 5 बजे एक ऐसी ही घटना सामने आई। बेहलोट बाइपास निवासी प्रमोद शर्मा ” भर्री ” की मां गीता बाई शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे टीन शेड से पानी चिता पर गिरने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए।
अंतिम संस्कार के समय एक नई तिरपाल मंगवाई गई। दो लोगों को क्षतिग्रस्त टीन शेड के ऊपर भेजकर तिरपाल डाली गई, लेकिन चिता की आग से तिरपाल भी जल गई। काफी मशक्कत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। बेहलोट बायपास निवासी राजकुमार शुक्ला डॉ सुनील राय ने बताया कि लंबे समय से बेहलोट श्मशान घाट की हालत जर्जर है। बारिश के दौरान अंतिम संस्कार करना मुश्किल होता है।
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि श्मशान घाट परिसर में जल निकासी की व्यवस्था भी नहीं है। इससे पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। यह श्मशान घाट शहरी क्षेत्र में आता है, लेकिन इसका निर्माण हरदू खेड़ी पंचायत की सीमा में हुआ है। अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

--------------------------
जबलपुर-दमोह रोड पर पुलिया पर बस लटकी, 14 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल. एमपी में लगातार बारिश के चलते जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर व ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. आज गुरुवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है. वहीं आज जबलपुर-दमोह रोड पर तेजगढ़ में उफनाला नाला पार करते वक्त एक यात्री बस पुलिया पर लटक गई.
बताया गया है कि दमोह से जबलपुर की ओर आ रही बस को लकलका झापन तेजगढ़ के पास ड्राइवर ने उफनते नाले से पार कराने की कोशिश की. बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे लटक गई. उसका आधा हिस्सा नाले और आधा पुलिया पर फंस गया. बस नंबर एमपी 09 एफए 5306 दमोह से उत्तर प्रदेश के जालौन जा रही थी. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार 6 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आंधी और बारिश का दौर रहा. सबसे ज्यादा बारिश दमोह में 4.1 इंच हो गई. शिवपुरी में 3 इंच, नौगांव-सतना में 1.8 इंच, टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, सागर में 1.1 इंच व रायसेन में 1 इंच बारिश दर्ज की गई. भोपाल में देर रात में बारिश हुई, जो आधा इंच से ज्यादा रही. सतना में तेज बारिश से पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर कई दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा. एक मकान का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
मंडला जिले में 18 जून से अब तक 810 मिमी यानी 31.87 इंच बारिश हो चुकी है. यह वार्षिक औसत 1326.2 मिमी (52.21 इंच) का 61 प्रतिशत है. बाढ़ की चपेट में आए 210 गांवों में जनजीवन अस्तव्यस्त है. नदी-नालों को पार करते समय बहे 9 में से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एसडीईआरएफ की टीमें लगी हैं.
भारी बारिश के चलते बिछिया, बीजाडांडी, नारायणगंज, निवास और मंडला क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. बिछिया के अंजनिया, माधोपुर, मरारटोला, करियागांव, जगन्नाथ, भलवारा, बीजाडांडी के बरौची, पीपलधर, तुमती, विजयपुर गांवों में बड़ा नुकसान हुआ है.
दतिया में रिछरा फाटक इलाके का नाला सुबह हुई बारिश से उफान पर आ गया. पानी के बहाव में ऑटोरिक्शा फंस गया. स्थानीय लोगों ने मदद कर ड्राइवर को बाहर निकाला.
ग्वालियर में आज सुबह बादल छाए रहे. 10 बजे के बाद बारिश होने लगी. सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही में दिक्कत हुई. निचले इलाकों में पानी भी भर गया.
नर्मदापुरम की सिवनी मालवा तहसील में रात करीब 12 बजे से 1.30 बजे तक तेज बारिश हुई. इससे कुछ ही देर में शहर के निचले इलाकों समेत ग्रामीण अंचलों में जलभराव की स्थिति बन गई. इलाके की अधिकांश नदियां और नाले उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है.
सीहोर में बुदनी के सतकुंडा झरने में नहाते समय एक युवक के बहने का वीडियो सामने आया है. युवक बरसाती झरने में बहता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे बचाने के लिए एक अन्य व्यक्ति पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है. पानी में बह रहा व्यक्ति चट्टान से टकराने के बाद रुक गया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
उज्जैन में पूरे जुलाई महीने में 36 इंच बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड है. इतनी बारिश साल 2015 में हुई थी. 2023 में 21 इंच से ज्यादा पानी गिर गया था. 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 19 जुलाई 2015 को 12ण्55 इंच हुई थी. उज्जैन में जुलाई की औसत बारिश 13 इंच है. महीने में 12 दिन पानी बरसता है.
इंदौर की बात करें तो 24 घंटे में 11.5 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है, जो 27 जुलाई 1913 को हुई थी. वर्ष 1973 में पूरे महीने 30.5 इंच पानी गिरा था. बारिश के चलते यहां भी तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. इंदौर में महीने की एवरेज बारिश 12 इंच है. एवरेज 13 दिन यहां बारिश होती है. पिछले साल इंदौर में पूरे महीने 8.77 इंच बारिश हुई थी.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो मध्यप्रदेश में दो ट्रफ का असर है. वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है. जिसके चलतेे अति भारी या भारी बारिश हो रही है. लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी अगले कुछ दिन में देखने को मिलेगी. इससे अगले चार दिन यानी 13 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा. 12 जुलाई को मालवा-निमाड़ यानी इंदौर व उज्जैन संभाग में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. इस मानसून इन दोनों संभागों में कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल व अनूपपुर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है. इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. इसके अलावा ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी व सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है.
---------------------------------
गुंडा टैक्स न देने पर बिल्डर के ऑफिस में तोड़फोड़ः पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस
जबलपुर। पुलिस ने गुंडा टैक्स न देने पर बिल्डर के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ और हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। दरअसल मामला रांझी थाना अंतर्गत न्यू शोभापुर इलाके का है जहां हिस्ट्री सीटर प्रवीण रजक ने बिल्डर निशांत ठाकुर के ऑफिस में घुसकर न केवल तोड़फोड़ की बल्कि उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि, आरोपी प्रवीण रजक अपने एक साथी के साथ मिलकर न्यू शोभापुर इलाके में बिल्डर के ऑफिस पहुंचता है फिर दनादन पत्थर मारना शुरू कर देता है। यही नहीं आरोपी ऑफिस के बाहर रखी चेयर को भी उठकर तोड़ देता है और फिर ऑफिस के अंदर घुसकर उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट भी करता है। वहीं बिल्डर की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने मामला कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और फिर उसे सबक सिखाने के लिए उसका जुलूस निकाला। आरोपी प्रवीण रजक के खिलाफ तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।

प्रमुख समाचार

महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहाँ इंजीनियर अपने पूरे दस्ते के साथ सड़क की मरम्मत का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनके पूरे अमले को जान बचाकर भागना पड़ा। इस निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान अचानक सड़क से गुजर रहा ट्रक सड़क धंसने के साथ पलट गया। इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी...

मध्य प्रदेश

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन पर तीनों मण्डलों में यात्री गाडिय़ों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के जून 2025 में कुल 2 लाख 14 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 15 करोड़ 93 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष वसूला गया जुर्माना 13 करोड़ 14 लाख रूपये की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है.साथ ही रेलवे बोर्ड...

अपराध

जबलपुर. जबलपुर पुलिस ने गुरुवार 10 जुलाई की देर रात सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई कर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के चार फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया. ये सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस चार दिन की रिमांड की मांग करेगी.गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और साथी...
More inअपराध  

गुना सिटी

गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना सार्वजनिक वितरण प्रणाली के को जन्नोनमुखी व सुदृढीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जमाखोरी के विरुद्ध कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार जिले में की गई कार्यवाहियों में 74 क्विंटल चावल, तीन वाहन जप्त किये गये तथा चार FIR दर्ज कराई गई।शासकीय उचित मूल्य दुकान जयसिंहपुरा के सेल्समैन अनिल पुत्र हरिनारायण शर्मा द्वारा एकमुश्त तीन माह का राशन वितरण नहीं करने के कारण तथा गेंहू 30.38 क्विंटल तथा चावल 49.32 क्विंटल...

फोटो गैलरी

35,10,0,50,1
25,600,60,1,300,200,25,800
90,150,1,50,12,30,50,1,70,12,1,50,1,1,1,5000
0,2,1,0,2,40,15,5,2,1,0,20,0,1
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
पूजा स्थल मे गरिमा
पूजा स्थल मे गरिमा