ग्वालियर। रूस की एक युवती 18 दिन से MP के ग्वालियर शहर में उस वक्त फंस गई जब उसने बार में अश्लील डांस करने से मना कर दिया और उसे कांट्रैक्ट पर बुलाने वाले ने उसका पासपोर्ट लौटाने से भी मना कर दिया है। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया है गया। साथी ही दूतावास को जानकारी भी दी गईं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रूस की रहने वाली युवती को तंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल, क्रीमिया रूस की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई थी। यूलिया को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस के लिए कांट्रैक्ट पर बुलाया था और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया। साथ ही उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया।
यूलिया जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस कराने का दबाब डाला। लेकिन यूलिया ने वैसा डांस करने से मना कर दिया और वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा। लेकिन बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया। 19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद यूलिया ने ग्वालियर SP ऑफिस पहुंचकर SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई। जहां तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और यूलिया को सौंपा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से मंगाकर उसे दे दिया गया है।
------------------------
कांग्रेस नेता के होटल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पांढुर्ना में सोमवार को कंाग्रेस ने भाजपा पर अवैध धंधों को संरक्षण देने का आरोप के कुछ देर बाद ही बस स्टैंड पर स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में पुलिस ने छापा मारा जिसमें जुआ खेलते हुए आरोपी पुलिस को मिले। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, वहीं एक फरार है। कांग्रेस नेता एवं होटल संचालक सुनील बुधराजा पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की छापामार कार्रवाई में हरीश पिता भगवानदास पालीवाल (65 वर्ष) निवासी गणेश वार्ड, प्रभाकर पिता कुंडलीक वानखेड़े (55 वर्ष) निवासी पंढरी वार्ड, कैलाश बलीराम (50 वर्ष) निवासी जलाराम वार्ड इनके अलावा भाजपा नेता मोहन घोड़े निवासी गुरुदेव वार्ड फरार हैं। जुआ फड़ से पुलिस ने 32 हजार 890 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में टीआई अजय मरकाम, एएसआई ओम प्रकाश मालवीय, उपनिरीक्षक लखन भिमटे, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, अशोक हरसुले शामिल थे।
इसके पहले दोपहर को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। सीधे आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के संरक्षण के चलते क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित हो रहे है। वहीं रात को कांग्रेस नेता की होटल में छापा मारा गया।
-------------------------------
सीएम हेल्पलाइन : एमपी में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 12 अधिकारियों पर ठोका तगड़ा जुर्माना
शाजापुर। मध्यप्रदेश प्रशासन अब नागरिकों की समस्याओं के समाधान में सख्ती से काम कर रहा है। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के सही समय में निराकरण न होने पर जिले के अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है।
शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है। 70 शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने के कारण ये शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंच गईं, जिससे शाजापुर जिले की रैंकिंग गिरकर 14वें स्थान पर आ गई। पहले यह जिला सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में पहले स्थान पर था।
कलेक्टर ने 12 अधिकारियों पर कुल 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वे इस मामले की लगातार निगरानी कर रही हैं और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस पर सख्त हैं। कलेक्टर ने एसडीएम, सीईओ, डिप्टी कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है।
इन अधिकारियों पर गिरी जुर्माने की गाज
-अमृतराज सिसौदिया – सीईओ, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया – 9000 जुर्माना
-राजकुमार हलधर – सीईओ, जनपद पंचायत – 9000 जुर्माना
-मनीषा वास्कले – एसडीएम, शाजापुर – 7000 जुर्माना
-संतोष कुमार टैगोर – सीईओ, जिला पंचायत – 3000 जुर्माना
-सोनम शर्मा – तहसीलदार, पोलायकलां – 1500 जुर्माना
-नागेश पंवार – तहसीलदार, शुजालपुर – 500 जुर्माना
-सीएल कैथल – सीएमओ, पोलायकलां – 500 जुर्माना
-डॉ. वीएस विभूति – लीड कॉलेज, प्रिंसिपल – 500 जुर्माना
-अखिलेश कुमार – कनिष्ठ यंत्री, ऊर्जा विभाग – 500 जुर्माना
-सुरुचि तोमर – एजीएम, शाजापुर – 500 जुर्माना
-ललित राठौर – सीडीपीओ, कालापीपल – 1000 जुर्माना
-भरतराम – सहायक यंत्री, पीएचई – 2000 जुर्माना
भिंड। सुबह टहलने निकले रिटायर फौजी को झुंड में बैठी गाय ने सींग मार दिया। स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए, यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गोरमी के रहने वाले 43 वर्षीय लाखन सिंह परमार आर्मी से रिटायर थे। वह 10 नवंबर की सुबह छह बजे घर से टहलने के लिए निकले थे।
संस्कार स्कूल के सामने सड़क पर गायों का झुंड बैठा हुआ था। जैसे ही परमार झुंड के बगल से निकले वैसे ही दो गाय ने सींग मार दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
नगर में बाजार क्षेत्र सहित सकरी गलियों में बेसहारा पशुओं का घूमना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इनके आपस में झगड़ने के कारण कई बुजुर्ग-महिलाएं एवं बच्चे भी इनकी चपेट में आने के कारण चोटिल हो जाते हैं। कभी-कभार तो बच्चे इन बेसहारा पशुओं के आपसी झगड़े को देख काफी भयभीत हो जाते हैं।
लोगों का कहना है कि नगर में बेसहारा टहलने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका कोई अभियान भी नहीं चला रही है। इसके साथ ही बेसहारा मवेशी पकड़ने के लिए कोई वाहन और अमला भी नहीं है। वहीं अगर नपा मवेशी को पकड़ भी ले तो उन्हें रखने के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है।
-बाजार की सड़क पर बेसहारा मवेशी बैठे रहने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था तो बिगड़ती ही है। साथ ही हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। इस ओर नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए।
सोनू सिंह, निवासी वार्ड 7
-नगर में जल्द ही अभियान चलाकर बेसहारा मवेशियों को पकड़वाया जाएगा। इस संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं।
महेश पुरोहित, प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गोरमी
--------------------------
घर बनाने के लिए 2.50 लाख रूपए देगी एमपी सरकार, कैबिनेट में मिली मंजूरी
भोपाल। मध्यप्रदेश में खुद का घर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां सरकार ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को घर बनाने के लिए 2.50 लाख रूपए की सब्सिडी देगी। केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना 2.0 क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत मोहन सरकार के द्वारा प्रदेश के लोगों को भी इसका फायदा दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत देशभर में 3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया गया था। इस पर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि इस योजना के तहत प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर खुद की जमीन बनाने पर सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने पर डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। यदि मनरेगा के तहत घर बनता है तो उसमें 1 लाख 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में 2.50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
योजना के तहत घर बनाने वाले हितग्राही को 25 लाख रुपए तक के लोन पर सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की राशि पर लोन लगने वाले ब्याज को भुगतान के रूप में किया जाएगा। इस स्कीम के तहत हितग्राही को ब्याज की सब्सिडी की राशि लोन अकाउंट में एडवांस दिया जाएगा। इससे होम लोन शुरू से पहले ही लोन की स्कीम और ईएमआई भी कम हो जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही की सालाना आय 9 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक या उसके परिवार के पास कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ परिवार के किसी एक व्यक्ति को ही मिलेगा। पति-पत्नी के अलावा अविवाहित बच्चे भी शामिल होंगे। हितग्राही ने पहले किसी भी आवास योजना से सरकार से सब्सिडी न ली हो। योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही को मकान का लोन अमाउंट पूरा करना होगा। भुगतान न होने क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से वापस चला जाएगा।
-----------------------------
पुजारी को सपना आया तो कराई खुदाई, मिली दुर्लभ विष्णु-शिव की कल्चुरीकालीन प्रतिमा
शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के एक गांव से चमत्कार की एक अद्भुत घटना सामने आई है। इस गांव के पुजारी बाबा को सपने में जमीन में धसी मूर्ति दिखी। जिसके बाद 10 दिन की खुदाई कर मुकुट पहने भगवान शंकर और विष्णु की मनमोहक प्रतिमा निकली। घटना के बाद से ही बाबा की हर तरफ चर्चा हो रही है।
संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगभग 35 किलोमीटर दूर बमुरा गांव में मशहूर काली मंदिर इन दिनों चर्चाओं में है। क्योंकि यहां के पुजारी छोटेलाल बाबा को 10 दिन पहले स्वप्न में कुछ मूर्तिया दिखाई दी। पुजारी बाबा छोटेलाल ने बताया कि जिस स्थल पर उन्हें स्वप्न में मूर्तिया दिखाई पड़ी थी, वहां 10 दिन तक लगातार खुदाई की गई। जिसमें बाबा को एक मूर्ति नजर आई, जब बाबा ने उसे निकाला तो ग्रामीणों ने देखा की ये भगवान विष्णु की मूर्ति है। इसके बाद लोग जयकारे के साथ पूजा अर्चना करने लगे।
वहीं पुरातत्वविद रामनाथ परमार का कहना है ये कल्चुरीकालीन मूर्ति लग रही है। प्रतिमा संयुक्त पैनल है। कायदे से इसमें सदाशिव तो सम्मुख दिख रहे हैं, लेकिन उसके साथ विष्णु प्रतिमा का भी अंश अवशेषित हैं। भगवान शिव के साथ कार्तिकेय, गणेश नंदी की भी प्रतिमा साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है। ये श्री हरि विष्णु और सदाशिव दोनों का संयुक्त प्रतिमा लग रही है। जिसका विष्णु वाला भाग खंडित हो चुका है। कुछ अंश उनके अवतारों के शेष हैं। लेकिन जो साबुत पूरी प्रतिमा है ये सदा शिव की है, जो विष्णु के साथ पैनल में बने होने के कारण इन्हें परम वैष्णव स्वरूप में सदा शिव की प्रतिमा कह सकते हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के व्यापारियों और कारोबारियों को हर दूसरे दिन धमकी मिल रही है। इन लोगों को इस साल अक्टूबर तक 160 धमकी भरे फोन कॉल आ चुके हैं।
कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट बनाए गए व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई। पिछले एक हफ्ते में गैंगस्टरों ने ज्वेलर्स, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान के मालिक और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया।
इस साल अक्टूबर तक 300 दिनों में करीब 160 जबरन वसूली के कॉल आए हैं। ज्यादातर कॉल विदेशी गैंगस्टर या उनके साथियों ने किए। इसके लिए वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या इंटरनेशनल फोन नंबरों का इस्तेमाल किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर वसूली कॉल बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों, ज्वेलर्स, मिठाई की दुकानों और कार शोरूम के मालिकों को आए हैं। कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट किए गए व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई।
पिछले हफ्ते केवल चार दिनों में सात ऐसे मामले सामने आए, जहां गैंगस्टरों ने एक ज्वेलर, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया।
5 नवंबर को रोहिणी इलाके में तीन लोगों ने एक शोरूम में घुसकर हवाई फायरिंग की। वे जबरन वसूली की एक चिट्ठी भी वहां छोड़ गए, जिसमें बदमाशों के नाम और रकम लिखी हुई थी। चिट्ठी में लिखा था, 'योगेश दहिया, फज्जे भाई और मोंटी मान और 10 करोड़ रुपए।'
7 नवंबर को एक अन्य मामले में एक इंटरनेशनल नंबर से नांगलोई के एक जिम मालिक को कॉल आया और 7 करोड़ रुपए की मांग की गई। कॉल करने वाले ने जेल में बंद गैंगस्टर दीपक बॉक्सर से जुड़े होने का दावा किया। यह लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है।
पुलिस ने बताया कि सभी सात मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है और स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में कुल 133 जबरन वसूली के मामले सामने आए। इससे पहले 2022 में 110 और 2023 में 141 ऐसे मामले सामने आए। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि 2022 में लोगों से जबरन वसूली के 187 और 2023 में 204 मामले सामने आए थे।
ऐसे मामलों की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले ज्यादातर वीओआईपी ( VOIP) या फर्जी सिम कार्ड पर लिए गए वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने दिल्ली में जबरन वसूली के साथ-साथ गोलीबारी और हत्याओं में शामिल 11 गैंगों की पहचान की है।
इन गैंगों में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़, हिमांशु भाऊ, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, जितेंद्र गोगी-संपत नेहरा, हाशिम बाबा, सुनील टिल्लू, कौशल चौधरी, नीरज फरीदपुरिया और नीरज बवाना शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि गैंगवार में मारे गए गोगी और टिल्लू को छोड़कर ज्यादातर गैंगस्टर सलाखों के पीछे या विदेश में हैं।
---------------------------
केरल में IAS अफसर ने वॉट्सऐप पर हिंदू-मुस्लिम ग्रुप बनाया:फोन हैक होने का दावा जांच में गलत मिला, राज्य सरकार ने सस्पेंड किया
तिरुवनंतपुरम1 केरल सरकार ने 11 नवंबर को दो सीनियर IAS अफसरों को सस्पेंड कर दिया। उन पर सर्विस नियमों का पालन नहीं करने और अनुशासन उल्लंघन का आरोप है। एक अधिकारी का नाम के. गोपालकृष्णन और दूसरे का एन. प्रशांत है।
गोपालकृष्णन पर आरोप है कि 30 अक्टूबर को उन्होंने दो वॉट्सऐप ग्रुप बनाए, इनके एडमिन वही थे। मल्लू हिंदू ऑफिसर्स नाम के ग्रुप में हिंदू अफसरों को जोड़ा गया और मल्लू मुस्लिम ऑफिसर्स ग्रुप में मुस्लिम अफसरों को जोड़ा गया था। दोनों ही ग्रुप्स में कई सीनियर अधिकारियों को एड किया गया था।
गोपालकृष्णन के खिलाफ इन ग्रुप में शामिल अफसरों ने ही इस संबंध में सीनियर अधिकारियों से शिकायत की। मामला सामने आने पर गोपालकृष्णन ने अपना फोन हैक होने और धर्म आधारित वॉट्सऐप ग्रुप बनाए जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई।
मामले की इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस ने पाया कि गोपालकृष्णन ने जांच के लिए अपना फोन जमा कराने से पहले कई बार फैक्ट्री रीसेट किया था, इस कारण मोबाइल का डेटा डिलीट हो गया। ऐसे में फोन हैक होने का दावा गलत निकला।
के.गोपालकृष्णन 2013 बैच के IAS अफसर हैं। IAS की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने बी.टेक की डिग्री हासिल की थी। इसके अलावा वे फाइनेंशियल मैनेजमेंट में भी पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं। केरल में वे कई पदों पर रहे हैं। 2019 में तिरुवनंतपुरम के कलेक्टर बने थे। गोपालकृष्णन केंद्र सरकार में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक सचिव भी रह चुके हैं।
चीफ सेक्रेटरी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर CM पिनाराई विजयन ने सस्पेंशन ऑर्डर साइन किए। जांच रिपोर्ट में के. गोपालकृष्णन को धर्म आधारित वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर अधिकारियों को बांटने का दोषी पाया गया।
इसके अलावा कृषि विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एन. प्रशांत को भी CM ने सस्पेंड किया है। प्रशांत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने सीनियर IAS अधिकारी की आलोचना करने के चलते कार्रवाई की गई है।
एन. प्रशांत ने वित्त विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ए. जयतिलक के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया था। उन्होंने जयतिलक पर अपने खिलाफ मीडिया में बेबुनियाद खबरें फैलाने का आरोप लगाया था।
कलेक्टर ब्रो नाम से फेमस हैं IAS एन. प्रशांत
एन. प्रशांत 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं। 2015 में वे कोझिकोड जिले के IAS बने। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लोगों से जुड़ने की पहल शुरू की। यहीं से प्रशांत को कलेक्टर ब्रो नाम मिला।
एक बार अपने सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने लोगों से 14 एकड़ झील को साफ करने के लिए साथ आने की अपील की थी। इस मुहिम में शामिल होने वालों को IAS अधिकारी ने बिरयानी खिलाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया।
उनके फेसबुक पर 3 लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। प्रशांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपने सीनियर को साइकोपैथ बताया था और कहा था कि वे मेरे खिलाफ बेबुनियाद खबरें फैला रहे हैं।
-------------------------
पेड़ में घुसी कार, उड़ गए परखच्चे; 6 लोगों की मौके पर मौत
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में तेज रफ्तार कार में सवार छह युवक-युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनोवा कार ने तेज रफ्तार में पीछे से कंटेनर को टक्कर मारी और फिर पेड़ में जाकर घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया है।
मामला कैंट क्षेत्र के ओएनजीसी चौक का है। पुलिस के अनुसार देर रात को इनोवा कार तेज रफ्तार से किशननगर चौक से गुजर रही थी। इस दौरान वह पीछे से कंटेनर से टकरा गई। उसके बाद पेड़ में जाकर घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार का बोनट कंटेनर में बुरी तरह से धस गया था।
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार छह युवक-युवतियों में से किसी-किसी के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 वर्ष वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है।
बुरहानपुर। रायसेन के पारधी गिरोह ने बुरहानपुर के नेपानगर में दो नवंबर को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन नौ आरोपित अभी भी फरार हैं। वारदात में दो करोड़ रुपये की लूट की उम्मीद थी, लेकिन केवल एक लाख रुपये और गहने मिल पाए थे। पुलिस उनकी तलाश में रायसेन जिले में दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे रौनक जैन के घर से करीब दो करोड़ रुपये कैश लूटने की उम्मीद में थे, लेकिन उन्हें केवल एक लाख रुपये मिले। इसके बाद आरोपितों ने जैन के घर से सोने का ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसूत्र और कंगन लूट लिए। वारदात के दौरान दंपती के साथ मारपीट भी की गई थी।
वारदात के बाद आरोपितों ने भागने के लिए आसपास के घरों से छह बाइकें चुराई थीं। इनमें से दो बाइक पेट्रोल खत्म होने के कारण रास्ते में छोड़ दी गईं, जबकि चार बाइकें रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दी थीं। रात को आरोपित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुबह दानापुर एक्सप्रेस से खंडवा के लिए रवाना हुए, वहां से रायसेन पहुंचे थे।
पुलिस ने नेपानगर और बुरहानपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और आरोपितों की मोबाइल लोकेशन की मदद से गिरोह तक पहुंची। पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। दबिश देने पर आरोपितों ने पुलिस पर पथराव का प्रयास भी किया था।
गिरफ्तार आरोपितों में अजय उर्फ बोलकी मोंगिया, सुजीत पारधी, कांजरिया पारधी और कालू पारधी शामिल हैं। इन सभी को गुलगांव से लगे जंगलों में कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड अनिल सपेरा और सोनी मोंगिया थे। उन्होंने नवरात्र मेले के दौरान रौनक जैन के घर की रेकी की थी।
डकैती कांड में शामिल नौ आरोपित अब भी फरार हैं। इनमें अनिल सपेरा, सचिन उर्फ बब्लू पारधी, गनी पारधी, धौतरिया पारधी, गंगाराम पारधी और अन्य शामिल हैं। पुलिस उनका पीछा कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद है। आरोपितों को केवल पांच हजार रुपये खर्च के लिए दिए गए थे।
--------------------------------
महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगईः पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से पिटाई, वीडियो
जबलपुर। शहर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में महिला सब इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है। पार्किंग का पैसा मांगने पर सब इंस्पेक्टर और उसके परिचित ने स्टैंड कर्मचारी की पिटाई कर दी। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल मामला जीआरपी थाने की महिला सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिंह की गुंडागर्दी का है। पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कर्मचारी की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। स्टैंड कर्मचारी ने महिला एसआई की परिचित महिला से पार्किंग का पैसा मांगा था। महिला के फोन करने पर महिला एसआई ने मौके पर पहुंचकर पिटाई शुरू कर दी। उसके परिचित ने भी स्टैंड कर्मचारी की पिटाई की है। स्टैंड कर्मचारी की पिटाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज महिला एसआई और उसकी परिचित स्टैंड कर्मचारियों को मारते हुए नजर आ रही है। एक वर्दी वाले के सामने ही स्टैंड कर्मचारी की पिटाई हो रही है। मारपीट करने के बस स्टैंड कर्मचारी को देर रात तक थाने में बिठा रखा था। कर्मचारी को पीटने के बाद स्टैंड संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के धमकी दी है। जानकारी नितिन मिश्रा, स्टैंड संचालक ने दी।
-----------------------------
स्कूलों में हर माह 1 शनिवार को होगा बैगलेस-डे, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए निर्देश
मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को बैगलेस-डे होगा। इससे विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का कौशल बढ़ाया जायेगा ।इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं।
दरअसल, प्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये।
बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। गतिविधियों की जानकारी “एचडी जिओ टैगी फोटोग्रॉफ’’ राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल आईडी rsk.curriculum@gmail.com पर भेजने के लिये कहा गया है। बैगलेस-डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसी के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना है। विद्यार्थियों में संवाद, विचार अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, खेल सहयोग की भावना एवं नेतृत्व गुण के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा और पर्यावरणीय चेतना का विकास करना प्रमुख है।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। ऑर्ट और क्रॉफ्ट में बच्चों के बीच में ड्राइंग, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौनों का निर्माण, मुखौटे, डॉल-मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण प्रमुख है।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों के बीच लोकगीत-नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियाँ की जायें। बच्चों को खेती की आधुनिक पद्धतियों की जानकारी हो सके, इसके लिये पॉलीफॉर्मिंग, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, औषधीय पौधों की जानकारियाँ और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जाये। स्थल भ्रमण भी कराया जाये।
बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों, लघु उद्योग व्यवसाय, जिनमें मधुमक्खी-पालन, मुर्गी एवं मछली-पालन इत्यादि की जानकारी दी जाये। बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मण्डी का भ्रमण कराया जाये।
बच्चों को हथकरघा, खिलौने निर्माण जैसी इकाइयों का भ्रमण कराया जाये। इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ खेल गतिविधियाँ भी करायी जायें।
मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों और शिक्षकों को 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 5 जनवरी को रविवार है , ऐसे में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। यह अवकाश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे। 10वीं और 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के अभ्यास के लिए छुट्टी दी जाएगी।
इंदौर। इंदौर में तुकोगंज थाना इलाके में रेसकोर्स रोड के करीब एक इमारत की पार्किंग में लूट की बड़ी वारदात हो गई। यहां पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान बिजनेसमैन और उनके भतीजे सहित पड़ोसी के साथ लूट की वारदात हो गई।
बदमाशों ने चाकू दिखाकर इनसे सोने की चेन और ब्रेसलेट उतरवा लिया। पड़ोसी वहां आए तो उन्हें भी बदमाशों ने लूट लिया। इसके बाद वे बाइक से भाग निकले। अब पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए इनकी तलाश कर रही है।
शहर के सबसे पॉश इलाकों में शुमार रेसकोर्स रोड पर लूट की बड़ी वारदात की घटना सामने आई है। दो बदमाशों ने यहां चाकू अड़ाकर लोगों से सोने के आभूषण लूट लिए। वारदात बिल्डर कमलेश अग्रवाल, सहित उनके रिश्तेदार दिशांत अग्रवाल और पास रहने वाले पिकेश शाह के साथ हुई।
बदमाशों ने पहले कमलेश अग्रवाल और दिशांत को निशाना बनाया और उनकी सोने की चेन और ब्रेसलेट और अंगूठी छीन लिए। पड़ोसी पिकेश वहां पहुंचे तो उन्हें भी लूट लिया। सोने के आभूषण लाखों रुपये कीमत के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद तुकोगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। व्यस्त इलाके में इस तरह की घटना से कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बदमाश लोगों को धमका रहे थे कि अगर वे गहने नहीं देते तो उन्हें चाकू मार देंगे। घबराए लोगों ने अपने गहने उतारकर उन्हें दे दिए। जिसे लेकर वे फरार हो गए।
रात्रि गश्त और नाकाबंदी के बाद भी नकाबपोश बदमाश सूने घरों में घुस गए। पाश कॉलोनियों से चोर लाखों रुपये कीमती आभूषण, नकदी, लेपटाप व अन्य सामान चुराकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर अलग-अलग घरों में दस्तक देते नजर आ रहे हैं। वारदात की शुरुआत राऊ थाना अंतर्गत साईं रायल पाल्म कालोनी में हुई है। फरियादी राशी सोलंकी सात नवंबर को रात करीब आठ बजे पति नवनीतसिंह सोलंकी के साथ पैतृक निवास सुदामा नगर गई थीं।
शनिवार सुबह सवा आठ बजे पड़ोसी जेके सोनी ने कॉल कर बताया घर का दरवाजा खुला हुआ है। राशी और नवनीत घर आए तो पता चला घर में चोरी हुई है। पांच अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। चोर सोने के आभूषण,नकदी और महंगी शराब की बोतलें चुरा कर ले गए। राशी और नवनीत सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने थाने में शिकायत की। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे और चोरों के फिंगर प्रिंट जुटाए।
पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चार चोर नजर आए दो दो-दो की टुकड़ी बनाकर चोरी कर रहे थे। चोरों ने कई घरों के दरवाजों पर दस्तक दी थी। जिन घरों में ताले नहीं लगे उनको छोड़ दिया। सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं।
------------------------------
नगर पालिका इंजीनियर पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, दो कर्मचारियों को आरोपित बनाया
सीहोर। सोमवार की सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टीम ने दो कर्मचारियों को आरोपित बनाया है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के इंजीनियर ने मकान निर्माण की अनुमति के लिए 70 हजार की मांग की थी, जिसकी शिकायत आवेदक ने की थी। इसके बाद छापा मारा गया।
जानकारी अनुसार सोनवार को लोकायुक्त डीएसपी के साथ टीम ने कार्रवाई की। आवेदक सुरेश दांगी ने शिकायत की थी कि इंजीनियर रमेश वर्मा ने उनके लुनिया चौराहे स्थित प्लाट पर मकान निर्माण के लिए रिश्वत मांगी थी।
अनुमति का आवेदन करने के बाद इंजीनियर वर्मा ने एक लाख की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद 70 हजार में बात तय हुई। इसकी मोबाइल रिकॉर्डिंग भी आवेदक के पास मौजूद थी। जो आवेदक ने लोकायुक्त को मुहैया कराए। आवेदक का कहना है कि मैंने बार-बार निवेदन किया था और वो मुझे मेरे ही प्लाट पर मकान नहीं बनाने दे रहे थे। परेशान होकर शिकायत की थी।
इनके बाद कार्रवाई की गई। मामले को लेकर डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। इसमें आरोपित को पकड़ लिया है। इसके साथ ही आरोपित के साथ ऑपरेटर दानिश और एक अन्य प्राइवेट इंजीनियर अंशुल जैन से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
आरोपित रमेश वर्मा के पास होशंगाबाद का भी चार्ज था। वहां भी कई तरह की अनियमितताएं सामने आई थीं, जिसके बाद जांच की गई। बताया जा रहा है कि रमेश वर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला भी बन सकता है। लोकायुक्त पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
-------------------------------
स्वास्थ्य संचालनालय की टेबल-कुर्सी हुई कुर्क, दफ्तर में लगाया ताला
भोपाल। कोलकाता की कीटनाशक आपूर्ति करने वाली कंपनी नीटापोल के 19 करोड़ रुपए बकाया के चलते कंपनी ने कोर्ट के आदेश से सोमवार को स्वास्थ्य संचालनालय में कुर्की की। दोपहर 12 बजे संचालनालय पहुंची कुर्की टीम ने सामग्री की गिनती कर जब्त कर लिया है। कोर्ट का आदेश मिलने पर बैंकों में जमा राशि भी जब्त की जाएगी।
कंपनी के वकील पूर्णाशीष भुइया ने बताया कि जो सामग्री जब्त की गई है, उसकी कीमत लगभग 10 लाख की होगी। इस कारण बैंकों में जमा राशि और अन्य सामग्री भी जब्त की जाएगी। इससे पहले कुर्की के लिए टीम शुक्रवार को भी संचालनालय पहुंची थी लेकिन अधिकारियों ने टीम को भगा दिया था।
उधर, सोमवार को कुर्की के बाद संचालनालय के सभी अधिकारी कर्मचारी घर चले गए। कुर्की टीम ने नोटिस चिपका कर कहा है कि जब्त की गई सामग्री का उपयोग करने पर न्यायालय की अवमानना का प्रकरण माना जाएगा। कुर्की के बाद जब्ती की सूचना देने के लिए टीम भोपाल के कमर्शियल कोर्ट पहुंची है, जहां से कुर्की के आदेश हुए थे।
- व्यापारियों को 160 जबरन वसूली कॉल आए, लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़, हिमांशु भाऊ इसमें शामिल
- जज को बदमाशों ने घेरा: पुलिस चौकी पहुंचकर बचाई जान, भाटी के गैंग की करतूत होने का शक
- फर्जी आईआरएस अधिकारी गिरफ्तार … मोबाइल में कई महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं
- तीसरा एनकाउंटर: आतंक का पर्याय बन चुके ‘अमित’ का अंत, 24 साल में 36 गंभीर अपराध
- उत्तर प्रदेश : पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप, जिम में भी रखनी होगी महिला ट्रेनर
- शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, धमकी भरा फोन आया, केस दर्ज
- J&K विधानसभा में 370 बहाली का प्रस्ताव पास:BJP विधायकों का हंगामा, दस्तावेज की कॉपी फाड़ीं
- सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट रखा बरकरार, 17 लाख छात्रों को राहत, मदरसों में पढ़ाई जारी रहेगी
प्रमुख समाचार
13 November 2024
मध्य प्रदेश
अपराध
गुना सिटी
13 November 2024
फोटो गैलरी
सड़कों पर लगाए गेट, 4 कॉलोनियों का रास्ता...
फरार बदमाशों में से 1 का हरिद्वार में...
चौकीदारी कर रहा हत्यारा राजस्थान से पकड़ाया ...
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में मुंडन आज
पेट्रोल-डीजल: केंद्र ने साधे एक तीर से कई...
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता
इस मोर्चे पर एयरटेल से आगे निकली जियो...
बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट है कोचर के इस्तीफे की...
पेट्रोल सरकारी खजाने-तेल कंपनियों पर असर
आपकी दवा असली है या नकली, ऐसे करें...
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में...
चीन के खाने पर जी रहे हैं उत्तराखंड...