This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active

गुना में पानी के लिए हाहाकार... 15 साल के शासन में भाजपा भरपूर पानी भी नहीं दे सकी लोगों को
पढ़ें, नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...
गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के कई वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग एक-एक बूंद पानी के लिए सुबह से शाम तक जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं। इस पानी की भीषण समस्या को 15 साल के शासनकाल में भी भाजपा के नेता /विधायक /मंत्री के द्वारा स्थाई समाधान नहीं किया गया। लोगों को हंसी तो तब आई जब 400 पार का नारा और अबकी बार मोदी सरकार का दम भरने वाले भी छुटभैया नेता भी सुबह से खाली बाल्टी लेकर पानी की तलाश में निकलते हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के इस गंभीर मसले पर कांग्रेस सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों का रुख भी लोगों के प्रति नहीं है। या यूं कहें कि इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सहित तमाम विपक्ष में बैठे नेता मौन धारण किए हुए हैं। लोगों के द्वारा जब नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता को पानी के संबंध में बताया गया तो उनका इस मामले में बेतुका जवाब सुनने को मिला कि लाइट नहीं है तो पानी कहां से दें? जबकि हकीकत यह है की लाइट की समस्या नहीं है, समस्या पानी की है। जिसे नगर पालिका पूरा नहीं कर पा रही हैं । पानी का मामला कलेक्टर के संज्ञान में, लेकिन समस्या बरकरार बनी हुई है।

नगर पालिका अध्यक्ष सविता का बेतुका जवाब...
गुना नगर की भाजपा शासित नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता का पानी की समस्या पर लोगों को बेतुका जवाब सुनने को मिला उन्होंने कहा कि लाइट नहीं है तो पानी कहां से दें? जबकि हकीकत यह है कि लाइट की कोई समस्या नहीं है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद का हमें फोन नहीं आया कि पानी की समस्या है। चार दिन पहले तक यही भाजपा के नेता नगर पालिका अध्यक्ष और तमाम लोग भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आए थे। और तमाम विकास की बात कर रहे थे। लेकिन इस भीषण पानी की समस्या पर अब भाजपा के नेताओं की बोलती बंद है।

भाजपा के पार्षद भी नाराज....
वार्ड 11 में बूंद बूंद पानी को तरसते लोग... गुना शहर के वार्ड नंबर 11 जोकि भाजपा के पार्षद बृजेश राठौर का वार्ड है। इस वार्ड में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस वार्ड में पहले पानी की सप्लाई सुबह 7:00 बजे होती थी वह आज रविवार को 09:15 मिनिट पर हुई हैं। वह भी आधे घंटा।
पानी की समस्या वार्ड क्रमांक के 11 के आसपास के वार्डों में भी बनी हुई है भाजपा के वार्ड पार्षद पति लालाराम लोधा ने भी पानी की समस्या पर अपनी बात रख नाराजगी जाहिर की। वहीं पार्षद बृजेश राठौर का कहना है कि इस मुद्दे पर सभी अधिकारी और नेताओं को बता चुके हैं सब गुमराह करते हैं पानी शहर में नहीं है इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

जल प्रकोष्ठ के अधिकारी बोलते हैं झूठ...
जल प्रकोष्ठ के जिम्मेदार अधिकारी संचित ढिमरी भी पानी की समस्या पर झूठ बोलते नजर आते हैं, कि पानी 15 मिनट में आ रहा है। जबकि हकीकत में पानी 2 घंटे बाद आया। टैंकर मांगने पर भी इन अधिकारी के द्वारा टैंकर नहीं भेजे जाते। जवाब मिलता है 15 मिनट में नल आ रहे हैं, जबकि वार्ड के लोग आज रविवार को 2 घंटे तक पानी के लिए तरसते रहे। पानी की समस्या निरंतर इस वार्ड में बनी हुई है जिसे नगर पालिका की लोग पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

मामला कलेक्टर के संज्ञान में, लेकिन समस्या बरकरार...
एक जागरूक नागरिक ने जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के संज्ञान में वार्ड क्रमांक 11 में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने बोला कि मैं छुट्टी पर हूं। बूढ़े बालाजी पानी की टंकी भरने वाले जिम्मेदार लोगों का कहना है कि पानी की टंकी कम भरी है। हम सप्लाई कहां से दें। पानी आएगा तब सप्लाई चालू करेंगे। वहीं दूसरी और जल प्रकोष्ठ के अधिकारी का कहना है पानी पर्याप्त है कोई समस्या नहीं है। अब हकीकत क्या है यह तो संबंधित ही जाने? इस मुद्दे की जिला कलेक्टर जांच कराये और समस्या के लिए जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई करें। लेकिन ऐसा लगता नहीं है, क्योंकि शायद पानी की समस्या की हकीकत से जिला कलेक्टर भी रूबरू है। इस कारण आम जनता की समस्या पर जिला कलेक्टर भी ध्यान नहीं दे रहे है।

पानी की समस्या पर विपक्ष का मौन व्रत...
गुना के कई वार्डों में अपनी समस्या के लिए जाकर मचा हुआ है वार्ड 11 में स्थित जहां विकराल रूप धारण कर चुकी है नहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित विपक्षी नेता भी इस समस्या पर मौन धारण किए हुए हैं।

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी प्रवीण सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 29 साल निवासी अप्पेक्स बैंक कालोनी पीएनटी चौराह भोपाल हाल निवास वन्दना स्कूल के पीछे गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं इन्डेश टावर कम्पनी में फील्ड इंजीनियर का काम करता हूँ हमारी कम्पनी का गावरी में काम चल रहा है कम्पनी में जियो की मशीने ENODEB,RDU, रिमोट रेडियों हेड पाँच नग, RRH, राउटर, तीन अन्टीना, एक जीपीएस, मशीन की केवले, SFP आदि सामान गावरी गांव में राजेन्द्र शर्मा के खेत में ऱखा था जिसे दिनांक 24.01.24 को देखा था फिर हमने अपने सामान को दिनांक 10.04.24 को देखा तो वह सामान वहाँ पर नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
---------------------------
12 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक, शहर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33 केव्‍ही एआईआर, सब-स्‍टेशन पर पोस्‍टे मेन्‍टीनेंस कार्य हेतु दिनांक
12 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चिंताहरण, आकाशवाणी केन्‍द्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, विंध्‍यांचल कालोनी, बलवंत नगर,
विकास नगर, शुक्‍ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, एवन कालोनी, गुप्‍ता कालोनी, महावीरपुरा, मारूति शोरूम के सामने, स्‍टार हॉस्पिटल, सारा होटल आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
---------------------------------
आपसी राजीनामे से निराकृत हुये 904 मामले
गुना। उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा 11 मई शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा/राघौगढ़/आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 28 खंडपीठों ने 904 मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 4 करोड़ 97 लाख 15 हजार 883/- की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1529 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 385 मामलों में 4 करोड़ 10 लाख 20 हजार 723/-की राशि के अवॉर्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत व बी.एस.एन.एल. के 519 पूर्ववाद प्रकरणों में 86 लाख 95 हजार 160/- की राशि लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी।
इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर श्री राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी समझौते व राजीनामा से होने के कारण पक्षकारों में प्रेम व सौहार्द्र बना रहता है तथा लोक अदालत में मामले के निराकरण से किसी भी पक्ष की हार न होकर दोनों पक्षों की जीत होती है जिससे एक अच्छा वातावरण बना रहता है।
-------------------------------------
जिला न्यायालय गुना में आयोजित किया रक्तदान शिविर
गुना। ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, गुना में शनिवार को महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के शुभारंभ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर द्वारा स्वयं रक्तदान कर, समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण को प्रेरित करते हुये कहा कि रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों एवं ब्रेनस्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है एवं नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है इसके साथ ही जो रक्तदान किया जाता है वह 48 घंटे में पुनः शरीर में निर्मित हो जाता है।
आपका रक्त दान किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। इसलिये सभी नागरिकों को रक्तदान करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर, जिला न्यायाधीश/सचिव रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत, जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र भारद्वाज, डॉं. आरिफ खान पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह कनेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेन्द्र सिंह तोमर, सहित अभिभाषकगण एवं जिला न्यायालय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के कर्मचारीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) फरियादी प्रवीण सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 29 साल निवासी अप्पेक्स बैंक कालोनी पीएनटी चौराह भोपाल हाल निवास वन्दना स्कूल के पीछे गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं इन्डेश टावर कम्पनी में फील्ड इंजीनियर का काम करता हूँ हमारी कम्पनी का गावरी में काम चल रहा है कम्पनी में जियो की मशीने ENODEB,RDU, रिमोट रेडियों हेड पाँच नग, RRH, राउटर, तीन अन्टीना, एक जीपीएस, मशीन की केवले, SFP आदि सामान गावरी गांव में राजेन्द्र शर्मा के खेत में ऱखा था जिसे दिनांक 24.01.24 को देखा था फिर हमने अपने सामान को दिनांक 10.04.24 को देखा तो वह सामान वहाँ पर नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
---------------------------
12 मई को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित
गुना। प्रबंधक, शहर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 33 केव्‍ही एआईआर, सब-स्‍टेशन पर पोस्‍टे मेन्‍टीनेंस कार्य हेतु दिनांक
12 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चिंताहरण, आकाशवाणी केन्‍द्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, विंध्‍यांचल कालोनी, बलवंत नगर,
विकास नगर, शुक्‍ला कालोनी, खेड़ापति कालोनी, एवन कालोनी, गुप्‍ता कालोनी, महावीरपुरा, मारूति शोरूम के सामने, स्‍टार हॉस्पिटल, सारा होटल आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्‍लाई बाधित रहेगी। उक्‍त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
---------------------------------
आपसी राजीनामे से निराकृत हुये 904 मामले
गुना। उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा 11 मई शनिवार को जिला गुना एवं सिविल न्यायालय चांचौडा/राघौगढ़/आरोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 28 खंडपीठों ने 904 मामलों का राजीनामे में आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराया जाकर 4 करोड़ 97 लाख 15 हजार 883/- की राशि के अवार्ड पारित किये तथा 1529 व्यक्तियों को लाभांवित कराया। निराकृत किये गये मामलों में न्यायालयों में लंबित 385 मामलों में 4 करोड़ 10 लाख 20 हजार 723/-की राशि के अवॉर्ड पारित हुये तथा बैंक, नगरपालिका, विद्युत व बी.एस.एन.एल. के 519 पूर्ववाद प्रकरणों में 86 लाख 95 हजार 160/- की राशि लोक अदालत के माध्यम से वसूल की गयी।
इससे पूर्व नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे ए.डी.आर सेंटर गुना के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर श्री राजपूत द्वारा व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण आपसी समझौते व राजीनामा से होने के कारण पक्षकारों में प्रेम व सौहार्द्र बना रहता है तथा लोक अदालत में मामले के निराकरण से किसी भी पक्ष की हार न होकर दोनों पक्षों की जीत होती है जिससे एक अच्छा वातावरण बना रहता है।
-------------------------------------
जिला न्यायालय गुना में आयोजित किया रक्तदान शिविर
गुना। ए0डी0आर0 भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, गुना में शनिवार को महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के शुभारंभ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर द्वारा स्वयं रक्तदान कर, समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण को प्रेरित करते हुये कहा कि रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों एवं ब्रेनस्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है एवं नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा भी नियंत्रित हो जाती है इसके साथ ही जो रक्तदान किया जाता है वह 48 घंटे में पुनः शरीर में निर्मित हो जाता है।
आपका रक्त दान किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। इसलिये सभी नागरिकों को रक्तदान करने के लिये आगे आना चाहिये। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शरद भामकर, जिला न्यायाधीश/सचिव रवीन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत, जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र भारद्वाज, डॉं. आरिफ खान पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत सिंह कनेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट नितेन्द्र सिंह तोमर, सहित अभिभाषकगण एवं जिला न्यायालय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के कर्मचारीगण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। बुधवार सुबह पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। ये बयान सामने आने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया। कांग्रेस ने कहा कि भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है। यह गलत है। सैम पित्रोदा पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने जोरदार हमला बोला है।
लक्ष्मण सिंह ने अपने X अकाउंट पर लिखा- सैम पित्रोदा का बयान अत्यंत शर्मनाक है। इसमें जितने जूते मारें उतने कम हैं।

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कौमी खिदमतगार सोसाइटी गुना के द्वारा सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान पठान के निवास पर साल 2024 में हज पर जाने वाले गुना जिले के हाजी साहिबानो का इस्तकबाल किया जाकर उनकी ट्रेनिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
प्रोग्राम मे आमंत्रित ट्रेनर हाजी फिरोज ने बड़े ही आसान तरीके से प्रैक्टिकली ऐहराम बांधना व काबे के मॉडल के जरिए किए जाने वाले अरकानों को भी बताया। सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष इमरान खान पठान ने हाजी साहिबानो व आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए सोसाइटी के सभी लोगों के लिए दुआ मांगे की सोसाइटी समाज हित और भलाई के कामों को अंजाम देती रहे।
सोसाइटी के जिला अध्यक्ष हाजी इकबाल खान ने सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया व अपनी ओर से हज के दौरान पढ़ी जाने वाली मसनून दुआएं व किए जाने वाले अरकानों का एक-एक सेट हाजी साहिबानो को दिया गया। हज यात्रियों को हार पहनाकर वह गले मिलकर इस्तकबाल किया प्रोग्राम में सोसाइटी के सभी मेहमान उपस्थित रहे, ट्रेनिंग मे मुल्क की तरक्की, अमन शांति एवं भाईचारे के लिए दुआ की गई ।