5.30 लाख मिले ,- एसपी ने 3 अन्य आरोपी की तलाश के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजी
गुना /1.20 करोड़ की चोरी में पकड़े गए बदमाशों से अब तक 5.30 लाख रुपए की जब्ती हो पाई है। रिमांड के बाद इन्हें जेल भेजा जा चुका है। शेष 3 आरोपी फरार हैं, हालांकि एक आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर हरिद्वार में स्नान करते हुए वायरल हुआ है। यह फोटो भी गुना पुलिस को राजस्थान से ही मिला है। एसपी निमिष अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे, टीमें लगा दी गई हैं।
दलवी काॅलोनी में 31 जुलाई को अरविंद्र गुप्ता के यहां हुई 1.20 करोड़ की चोरी मामले में बदमाश रामस्वरूप, मुकेश और भूरा राजस्थान में पकड़े जा चुके हैं। रिमांड के दौरान इनसे 5.30 लाख रुपए जब्ती भी हो चुके हैं। शेष माल की जब्ती के लिए फरार आरोपी की तलाश है। इसके लिए कई टीम जुटी हुई हैं। राजस्थान एवं गुना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपी पकड़े थे। इन पर 30 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपियों में से एक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नाबालिग आरोपी का यह फोटो हरिद्वार का बताया जा रहा है। लेकिन यह साफ नहीं है कि यह कब का है। पुलिस इन तथ्यों के आधार पर भी पता लगाने में जुटी हुई है।