गुना /हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे बदमाश को राजस्थान के झालाबाड़ से पुलिस ने हिरासत में लिया। यह अपना नाम बदलकर एक निजी कंपनी में चौकीदारी का काम कर रहा था। पुलिस 3 दिन से राजस्थान के बारां, कोटा और झालाबाड़ में रुकी थी। तब जाकर इसका पता चला।
एसपी निमिष अग्रवाल ने चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह वारंटियों की धड़पकड़ करें। फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह एवं उनकी टीम ने वर्ष 2003 से फरार चल रहे महेश बैरागी को झालाबाड़ से पकड़ा। आरोपी बमोरी थाना क्षेत्र के रायरोन गांव का निवासी था। लेकिन थाने की सीमा का समायोजन के बाद यह गांव फतेहगढ़ सीमा में आ गया। इस वजह से इसे पकड़ने के लिए फतेहगढ़ की टीम को जिम्मा सौंपा गया था। आरोपी नाम बदलकर रहता था और एक कंपनी में चौकीदारी करने लगा था।