नई दिल्ली
केंद्र ने ऐसे वक्त में पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है जब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे बीजेपीशासित राज्यों और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों में बमुश्किल डेढ़ से 2 महीने का वक्त है। चुनाव आयोग इन राज्यों में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है और अगले कुछ दिनों में चुनाव कार्यक्रम भी घोषित हो सकता है। पेट्रोल-डीजल के ऊंचे दाम रोज नए रेकॉर्ड बना रहे थे। ढाई रुपये की राहत देने से पहले केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से अपना खजाना खूब भरा है। बताने की जरूरत नहीं कि सभी राज्यों ने भी (चाहे जिस पार्टी की सरकार हो) पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से खूब कमाई की है और कर रहे हैं। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की थी।