This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पुलिस ने 6 गांवों से खदेड़े 60 पारधी परिवार, जमीनों पर कब्जा कर रहे थे

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित गोसलपुर से लगे आधा दर्जन गांव में जमीनों पर कब्जा कर डेरा डाले पारधियों को परिवार सहित खदेड़ दिया है. ये पारधी परिवारों सहित रहकर अपराधिक गतिविधियों से लेकर अवैध कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी है. पुलिस जब इन्हे हटाने के लिए पहुंची तो अभद्रता करना शुरु कर दिया, इसके बाद भारी पुलिस बल बुलाया गया, तभी इन लोगों में भगदड़ मच गई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोसलपुर से लगे केवलारी, रानीताल , गांधीग्राम, बरनू सहित करीब 6 गांव में अचानक चोरी, मारपीट, लूटपाट सहित राह चलते लोगों के साथ अभद्रता करने की घटनाएं बढऩे लगी. लगातार हो रही घटनाओं से परेशान होकर लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की. जिसपर पुलिस अधिकारियों ने भारी बल के साथ इन सभी जगहों पर छापा मारा, जिससे पारधी परिवारों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई, इस दौरान गिरोह की महिलाओं ने अभद्रता करते हुए विरोध भी किया. इसके बाद भी पुलिस ने इनके डेरो को हटाते हुए गांव से खदेड़ दिया. ग्रामीणों का कहना था कि करीब 15 दिन पहले एक दो परिवार रानीताल गांव के पास देखे गए थे.
जिन्होने तिरपाल से झोपड़ी बनाई, इसके बाद धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ती गई और देखते ही देखते आसपास के 6 गांव में 60 से अधिक परिवार गांव की जमीनों पर कब्जा कर बस गए. यहां पर पारधियों ने अवैध शराब बनाने का कारोबार शुरु कर दिया. यहां तक कि इनके डेरों के पास से कोई भी गुजरता तो गाली गलौज व मारपीट तक करते रहे. ताकि कोई इनके पास से गुजरे न और अपना काम आसानी से कर सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग बहुत शातिर होते है, पहले एक -दो परिवार आकर रहते है. इसके बाद जब देखते है कि कोई आपत्ति नही ले रहा है तो अपने साथियों को भी परिवार सहित बुला लेते है. पिछले 15 दिनों में पारधी गिरोह की महिला-पुरुषों ने केवलारी, धमधा, बरनू, गांधीग्राम, रानीताल सहित आसपास के कई गांव के बाहर की जमीन पर कब्जा कर लिया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस को पारधियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी मिली.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोसलपुर पुलिस ने अधिकारियों के साथ डेरे पहुंचकर समझाइश दी थी. उस वक्त पुरुष तो भाग गए थे, लेकिन महिला व बच्चे वहीं जमे रहे. जिन्हे समझाइश दी गई थी कि गांव की जमीनों पर इस तरह से कब्जा करना व घर बनाना गलत है. इसके बाद भी पारधी गिरोह की महिलाओं व बच्चों ने डेरे नहीं हटाए . जिसपर देर रात पुलिस बल ने 60 से अधिक परिवारों को खदेड़ दिया, उनके डेरे तक हटा दिए.

-----------------------------
अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़: प्रशासन की संयुक्त टीम ने मारा छापा, किया सील
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रशासन की संयुक्त टीम ने लवकुशनगर में अवैध गुटखा कारोबार पर छापेमारी की है। लवकुशनगर के छतरपुर रोड स्थित अदालत के समीप एक निजी मकान में अवैध रूप से संचालित गुटखा फैक्ट्री में प्रशासन ने छापेमार कार्रवाई की। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, जहां एक मकान के अंदर यह गुटखा फैक्ट्री चल रही थी। वहां कार्य कर रहे आधा सैकड़ा से अधिक महिला और पुरुष मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपायों के काम कर रहे थे।
गुटखा फैक्ट्री में प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण किया तो वहां कई प्रकार के लिक्विड केमिकल और पाउडर मिले, जिनमें से अजीब और तेज दुर्गंध आ रही थी। गुटखा बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल इंसान के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक थे। गुटखा फैक्ट्री जिस मकान में संचालित थी, वह नाले के ऊपर बना हुआ था, जो खुद में अवैध अतिक्रमण था।
एसडीएम राकेश शुक्ला बताया कि गुटखा फैक्ट्री में मिलाए गए केमिकल्स इंसान के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री के संचालन के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी और इस फैक्ट्री को यहां से हटाया जाएगा।
-------------------------------------
पुलिस गाड़ी के सामने हथियार के साथ रील बनाने वाला बदमाश गिरफ्तार, आरोपी का शहर में निकाला जुलूस
मुरैना। पुलिस की गाड़ी के साथ अवैध हथियार लेकर रील बनाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश युवक का शहर के प्रमुख मार्गों पर से जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश युवक नारा लगा रहा था ‘जुर्म करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है’।
बता दें कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के बीहड़ में 16 मार्च को दंगल का आयोजन हुआ था। दंगल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का रास्ता नहीं होने पर पुलिस ने बीहड़ में गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान आरोपी युवक ने अवैध हथियार लहराते हुए पुलिस वाहन के सामने गाने के साथ (रील) वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले को लेकर लल्लूराम डॉट काम ने “ऐसा दुस्साहस: बीहड़ में हथियार लहराते पुलिस की गाड़ी के सामने बनाई रील, सोशल मीडिया पर किया वायरल” शीर्षक से समाचार का प्रकाशन कर शासन और पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। खबर प्रकाशन के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश युवक ने रील पर गाना लगाया था कि नायक नहीं मै हूं खलनायक,, और सरकार अपनी है।