मुरैना। जिले में हथियारों का शौक और सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करते हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में महुआ क्षेत्र में एक दुस्साहसी युवक ने कट्टे को लहराते हुए पुलिस की गाड़ी के सामने हथियार लहराते रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दरअसल वायरल वीडियो में एक युवक थाना प्रभारी लिखी गाड़ी के आगे पहले हथियार लहराता है, फिर गाड़ी के चक्कर काटता और अंत में दबंगई के साथ थाने की सरकारी गाड़ी में बैठ भी जाता है। इस वीडियो के साथ दबंगई भरा गाना चलता है। छानबीन हुई तो पता चला, कि वीडियो में दिख रही गाड़ी मुरैना जिले के महुआ थाने की है। 16 मार्च को खुर्द गांव में दंगल प्रतियोगिता थी। जिस जगह दंगल था, वहां तक गाड़ी के पहुंचने का रास्ता नहीं था। दंगल स्थल से दूर बीहड़ जैसे क्षेत्र में पुलिसकर्मी गाड़ी को रख गए थे। इसी दौरान एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर कट्टा लहराते हुए व थाना प्रभारी की गाड़ी के साथ रील बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। महुआ थाना पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
------------------------------------
सब इंजीनियर की करतूत: हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया शेयर, FIR दर्ज
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में बिजली विभाग के सब इंजीनियर ने हिंदू देवी-देवताओं से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
दरअसल, भांडेर तहसील के विद्युत विभाग में पदस्थ महेश गौतम ने अपने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के कई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट में भगवान को लेकर कई अभद्र टिप्पणी कही गई है। जिसे वह लगातार अपने फेसबुक पर शेयर कर रहा था। एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत कर दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ADSP सुनील शिवहरे ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया ओर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया गया है जिसमें भगवान को लेकर कई अभद्र टिप्पणियां भी की है। इसके संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह की जाएगी।
-----------------------
जेठ बना जानवर: खेत में जेठ ने अपनी बहू पर फावड़े से हमला कर दिया
खातेगांव, (देवास)। मध्य प्रदेश में सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे करती हो। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शासन-प्रशासन के सारे दावों की धज्जियां उड़ाकर रख दी। दरअसल, देवास में एक जुल्मी जेठ ने मामूली सी बात पर अपने छोटे भाई की पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। शख्स हैवान बनकर उस पर टूट पड़ा और इतना मारा कि उसकी हड्डियां तक टूट गई। जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया।
पूरा मामला खातेगांव थाना क्षेत्र के संदलपुर का है। बताया जा रहा है कि खेत में पानी देने को लेकर एक जेठ ने अपनी बहू पर फावड़े से हमला कर दिया। शनिवार सुबह की इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का वीडियो देर रात सामने आया है।
घटना के समय सुनीता गुर्जर अपने बेटे सचिन के साथ खेत में काम कर रही थी। उनके जेठ कैलाश गुर्जर भी पास के खेत में थे। सुनीता ने कैलाश को समझाया कि दोनों खेतों के बीच एक ही मोटर है, इसलिए बारी-बारी से पानी का उपयोग कर सकते हैं। इस बात पर कैलाश ने पहले गालियां दीं और फिर फावड़े से हमला कर दिया।
हमले में सुनीता के हाथ की हड्डियां टूट गईं। उनके सिर, पीठ और पेट में भी गंभीर चोटें आईं। बचाव में आए बेटे सचिन को भी कैलाश ने थप्पड़ मारे और उसे पीठ और हाथ में चोटें आईं। आरोपी ने धमकी दी कि अगर दोबारा पानी को लेकर बात की तो जान से मार देगा।
स्थानीय लोगों ने घायल सुनीता को पहले खातेगांव सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने हाथ का ऑपरेशन करने की सलाह दी है। फिलहाल मामले में खातेगांव थाना क्षेत्र पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित महिला और लड़के के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।