This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बर्ड फ्लू की आशंका से प्रशासन अलर्ट, मटन मार्केट को सील कर किया सैनेटाइजर

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

छिंदवाड़ा। देश और प्रदेश में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए छिंदवाड़ा प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। प्रशासन ने स्थानीय मटन मार्केट को बंद करते हुए मटन की दुकानों को सैनेटाइजर करने की शुरुआत कर दी है।
बताया जाता है कि, मटन का व्यापार करने वाले कुछ व्यापारियों ने कच्ची मटन के टुकड़े अपने घर की बिल्लियों को खिलाए थे। इसके बाद बिल्लियों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने सभी मटन व्यापारियों को चेतावनी जारी करते हुए आगामी आदेश तक दुकान बंद करने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही सभी दुकानों को सैनेटाइजर किया और मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें। उसके अतिरिक्त कुछ संभावित संक्रमित मुर्गियों को जलाया भी गया। आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भेजे गए सैंपल में कुछ नमूने बर्ड फ्लू से पॉजिटिव पाए गए हैं। परंतु अभी प्रशासन इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि, बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहरवासियों से अपील की गई है कि, वे किसी भी तरह के संक्रमित मांस का सेवन न करें और सतर्कता बनाए रखें। बर्ड फ्लू के लक्षणों पर नजर रखें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत और कमजोरी शामिल है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
--------------------------
चिंता मत करना, धीरे-धीरे 3000 तक… CM डॉ मोहन ने लाड़ली बहनों के लिए किया बड़ा ऐलान
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के अंतर्गत आने वाली सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य की करीब 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के बैंक खाते में योजना के तहत 21वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि एक-दो किस्त के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। लेकिन हम इस योजना को लगातार चला रहे हैं। धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि आपके खाते में आने वाली है।
सीएम डॉ यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपए अंतरित किए। उन्होंने किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए भी अंतरित किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी गरीबों का भला नहीं किया। जबकि हम हर गरीब के जीवन में बेहतरी कैसे आए इसके लिए हमारी सरकार 24 घंटे काम कर रही है। मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने के संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं। साथ ही कुंभ स्नान को लेकर भी सीएम डॉ यादव ने कुंभ स्नान में न जाने पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा और कहा उन लोगों को कुंभ नहाने में शर्म आती है, क्योंकि महाकुंभ में स्नान करना उनके भाग्य में नहीं है।
-------------------------
खाने की चीजों के अंदर बम लपेटकर करते थे जानवरों का शिकार, STF ने अंतरराज्यीय तस्करों का किया पर्दाफाश
जबलपुर। मध्य प्रदेश मेंSTF की जॉइंट ऑपरेशन टीम ने अंतरराज्यीय तस्करों का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अवैध नशे का कारोबार और जानवरों का शिकार करने वालों का बड़ा खुलासा हुआ है। एसटीएफ की टीम ने डिंडोरी से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 टन से ज्यादा गांजा, 50 एक्सक्लूसिव बम, एक दर्जन गाड़ियां समेत चार करोड़ का मशरूका बरामद किया गया है। तस्कर खाने की चीजों के अंदर बम लपेटकर जानवरों का शिकार करते थे।
एसटीएफ एसपी भोपाल राजेश सिंह भदौरिया अंतरराज्यीय तस्कर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में टाइगर का शिकार करते थे।आरोपियों से बड़ी मात्रा में जानवरों का शिकार करने के धारदार हथियार बरामद किए गए है। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते लाकर एमपी के बॉर्डर एरिया में तस्कर गांजा छिपाते थे। मंडला, डिंडोरी, कटनी और अनूपपुर जिलों में आरोपियों की सर्चिंग चल रही थी।
बता दें कि एसटीएफ की टीम पिछले 31 जनवरी से आरोपियों की रेकी कर रही थी। जंगल में डेरा बनाकर आदिवासियों की तरह ये तस्कर रहा करते थे। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। एसटीएफ, स्टेट टाइगर, स्ट्राइक फोर्स फॉरेस्ट, वन विभाग और डिंडोरी पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। पिछले दिनों चंद्रपुर में पकड़े गए टाइगर के शिकारी के निशानदेही पर राजफाश हुआ है। रविवार को ज्वाइन टीम ने डिंडोरी में छापा मार कर बड़े तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया था।