This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अतिक्रमण पर कार्रवाई, 384 मकान ,110 दुकानें तोड़ीं, बैरिकेड्स लगाकर रोकी आवाजाही

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

भोपाल। मोतीनगर बस्ती में सुबह 5 बजे से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चल रही है। अब तक करीब 110 दुकानों को तोड़ दिया गया है। अब इनका मलबा हटाया जा रहा है। पुलिस ने चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही में रोक पर लगा रखी है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए के 384 मकान और 110 दुकानों को तोड़ा जा रहा है। दुकानें हटा दी गई हैं। आगामी दिनों में मकानों को भी तोड़ दिया जाएगा। वहीं इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। ऐसे में हंगामा होने की संभावना है। इसलिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते बैरिकेड्स लगाकर सुभाषनगर ब्रिज को भी बंद कर दिया है। मीडिया को भी इलाके में जाने की अनुमति नहीं है। कार्रवाई में 10 जेसीबी, 2 बड़ी पोकलेन, 25 डंपर, 10 ट्रैक्टर ट्राली, 50 लोडिंग गाड़ियां लगाई गई हैं। कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और रेलवे के करीब 1000 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं।
रचनानगर, रायसेन रोड, सुभाष नगर और पुल बोगदा की तरफ बैरिकेडिंग की गई है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है।सुभाष नगर ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस तैनात है। ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक बंद कर दिया है। यहां तीन लेयर पर बैरिकेडिंग की गई है।
-------------------------------
9.50 लाख रुपयों से भरा बैग कार से किया पार, राजस्थान से एमपी आ रहा था कार सवार
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में दिन दहाड़े उठाईगिरी की बड़ी वारदात हो गई। कार में रखा साढ़े नौ लाख रुपयों से भरा बैग किसी ने पलक झपकते पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। उठाईगिरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल घटना मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ऋषि गालव कॉलेज के पास की है। कार सवार व्यक्ति सतेन्द्र परमार राजस्थान के धौलपुर से रिश्तेदार के यहां रुपए देने आया था। वह फल लेने कार उतरा था, तभी किसी अज्ञात ने रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में कार पंचर की घटना कैद हुई है। कार को पंचर करते हुए सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक दिखाई दे रहे है। पीड़ित कार सवार व्यक्ति सतेन्द्र परमार न्यू आदर्श कॉलोनी धौलपुर राजस्थान निवासी है।फरियादी सतेन्द्र परमार ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों के धरपकड़ में जुटी है।
------------------------------
लाड़ली बहनों के खातों में डाले जाएंगे 1,553 करोड़ रुपये, 81 लाख किसानों को भी तोहफा
भोपाल ।मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे।
इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1,624 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किया जाएगा।