This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

क्‍लीनिक और सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा , तीन आरोपी गिरफ्तार

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना केंट थाना पुलिस द्वारा शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र स्थित बृजविहार कॉलोनी में एक सूने मकान से हुई चोरी के प्रकरण में कार्यवाही कर प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार कर, जिनके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी 2025 को फरियादिया पार्वती बाई बंजारा द्वारा केंट थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 21 जनवरी को वह मकान पर ताला लगाकर परिवार सहित अपने गांव गई थी, 23 जनवरी को उसे उसके मकान में चोरी होने का पता चलने पर उसने गांव से आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था एवं अंदर रखे 5000/-रूपये नगदी, बच्‍चे चांदी की एक जोड़ पायल, एलईडी टीव्‍ही, पानी का टिल्‍लू पंप एवं 15 लीटर तेल की केन गायब मिले । जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केंट थाने में अपराध क्रमांक 76/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
मुखबिर सूचना पर उक्त चोरी में संदेही राहुल पुत्र देवीलाल कुशवाह उम्र 25 साल निवासी नजूल कॉलोनी गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपी की निशादेही से चोरी की एलईडी टीव्‍ही, एक जोड़ चांदी की पायल, पानी का टिल्‍लू पंप व 15 लीटर तेल की केन बरामद कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसे न्‍यायालय पेश करने पर जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक अमित तिवारी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक धर्मेन्‍द्र रघुवंशी, आरक्षक गौरीशंकर सांसी एवं आरक्षक नवदीप अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही है ।
--------------------------------
क्‍लीनिक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलाशा , दो आरोपी गिरफ्तार
गुना। गुना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर की नई सड़क स्थित एक क्‍लीनिक से हुई चोरी के प्रकरण में कार्यवाही कर प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार कर, जिनके कब्जे से नगदी, दबाईयां व चोरी गया अन्‍य सामान बरामद किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19-20 जनवरी 2025 की मध्‍य रात में शहर की नई सड़क स्थित शर्मा दवाखाना के मकान का किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा पीछे वाला गेट तोड़कर क्‍लीनिक से नगदी, दबाईयां, पीतल की एक परांत व गुड़ की चोरी की गई थी । चोरी की इस घटना पर से फरियादी अशोक उपाध्‍याय निवासी सोनी कॉलोनी गुना की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 47/25 धारा 331(2), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
मुखबिर सूचना पर उक्त चोरी में संदेही जयराज उर्फ कैदी पुत्र दशरथ कुशवाह उम्र 21 साल निवासी पठार मौहल्‍ला गुना एवं मुईन उर्फ अरवाज पुत्र अजमेरी खांन उम्र 19 साल निवासी पवन कॉलोनी गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही से चोरी के 09 हजार रुपये नगदी सहित पीतल की परांत व दबाईयों के पैकेट बरामद कर प्रकरण में दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिन्‍हें न्‍यायालय पेश करने पर जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक कांतिप्रसाद दिवाकर,आरक्षक चंद्रकुमार शर्मा एवं आरक्षक जितेन्‍द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।