गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे mइंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, भोपाल से राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह nका प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण किया गया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक एवं सजग रहने की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह सहित उपस्थितजनों द्वारा भी शपथ ली गई।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने नवीन मतदाताओं अंकिता कोरी, हितेन्द्र त्यागी, प्रीति कुशवाह, छोटू कुशवाह, सोनम अहिरवार, नीरज जाटव, रजनी कुशवाह, खुशी भडे़रिया, निशिका सोनी एवं आर्यन सोनी को ईपिक कार्ड वितरित किए। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में राजपाल प्रजापति बीएससी तृतीय वर्ष शा.स्ना.महाविद्यालय गुना को प्रथम, समीर खान बीएससी प्रथम वर्ष शा.स्ना.महाविद्यालय गुना को द्वितीय तथा धर्मेन्द्र ओझा बीएससी प्रथम वर्ष शा.स्ना.महाविद्यालय गुना को तृतीय स्थान पुरूस्कार प्रदान किया गया।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. जिनमें कु.आरती ओझा, अनुपम श्रीवास्तव, श्यामबाबू सोनी, पूरनलाल प्रजापति, भगवानदास
गुप्ता, विक्रांत शर्मा एवं कालूराम नामदेव को सम्मानित किया गया।
------------------------------
गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी जाएंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
गुना। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक, हर्षोल्लास एवं गरिमामय रूप में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड गुना में प्रात: 09 बजे से आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रात: 09 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रात: 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं सलामी, प्रात: 09:10 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, प्रात: 09:40 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 09:50 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट, प्रात: 10:10 बजे झांकियों का प्रदर्शन, प्रात: 10:40 बजे विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रात: 11:10 बजे पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूर्णं कर ली गयी हैं। मुख्य समारोह के दौरान परेड में परेड में पुलिस, एसएएफ, होमागार्ड के प्लाटूनों के अलावा एनसीसी, स्काउट रेडक्रॉस शौर्य दल सहित कुल 13 प्लाटून शामिल किये गये हैं। इस दौरान पुलिस परेड के अलावा विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी एवं विभिन्न विभागों की ओर से चलित झांकियां जिनमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग/ पशुधन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं जल निगम, शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित चलित झांकिया निकाली जाएंगी। कलेक्टर द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्थ अमले के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
गुना सिटी
