गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान भैंसों से भरें दो ट्रक पकड़े हैं। इन ट्रैकों में कुल 131 भैंस मिली है। सूत्रों के अनुसार यह सभी भैंसे काटने के लिए लेजा रहे थे। इन ट्रैकों में 12 भैंसों की मौत भी हो चुकी है। इन भैंसों का पीएम बजरंगगढ़ में डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है।
बजरंगगढ़ थाना प्रभारी रुहेल शर्मा ने बताया कि 131 भैंसे से भरें दो ट्रैकों को हमने पकड़ा है। इन ट्रैकों में 12 भैंसों की मौत हो चुकी है। जिन का पीएम बजरंगगढ़ में ही डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है। इन दोनों ट्रैकों में चालक और परिचालक कुल चार आदमियों को आरोपी बनाया गया है। आगे की विवेचना जारी है, जो भी तत्व सामने आएंगे आपको बताया जाएगा।