गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) विजयपुर गुना में तेंदुआ की फिर मौजूदगी से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सभी कर्मचारियों को व्हाट्सएप ग्रुप पर तेंदुआ की वीडियो व मैसेज भेज कर सतर्क रहने की अपील एनएफएल प्रबंधन के द्वारा की गई है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग गुना को भी सूचित किया गया है। पहले 6 जनवरी को तेंदुआ दिखाई दिया था।
इसी बीच, 23 जनवरी को एनएफएल के कर्मचारियों द्वारा तेंदुए को फिर से देखा गया, जो सीसीटीवी में भी स्पष्ट रूप से कैद हुआ। 24 जनवरी को तेंदुआ कर्मचारियों के कार्यस्थल के अत्यंत नजदीक देखा गया, जिससे सुरक्षा को लेकर और अधिक चिंता बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड विजयपुर एनएफएल के प्लांट के अंदर जहां से ट्रक और मजदूरों का आना-जाना होता है उस रास्ते पर 6 जनवरी को रात में सर्चिंग के दौरान सीआईएफ को तेंदुआ के आने की जानकारी लगी और इस तेंदुआ के मूवमेंट को सीआईएफ के जवानों ने वीडियो कैमरे में कैद किया और इसी वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी कर्मचारियों को भेजा गया और सतर्क रहने की अपील की गई है।
और अब इसी बीच, 23 जनवरी को एमएफएल के कर्मचारियों द्वारा तेंदुए को फिर से देखा गया, जो सीसीटीवी में भी स्पष्ट रूप से कैद हुआ। 24 जनवरी को तेंदुआ कर्मचारियों के कार्यस्थल के अत्यंत नजदीक देखा गया, जिससे सुरक्षा को लेकर और अधिक चिंता बढ़ गई है।
तेंदुआ की मौजूदगी से एनएफएल के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। पिछले वर्ष भी एक तेंदुआ के कारण कई दिनों तक एनएफएल में दहशत कमल रहा था।
गुना सिटी
