इंदौर। विधानसभा क्षेत्र-5 स्थित आरई-2 इलाके में संत रविदास और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं हटाने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं का अनावरण भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया था, लेकिन प्रतिमाएं हटाने पर न तो हार्डिया और न ही किसी अन्य भाजपा नेता ने विरोध जताया। साथ ही इस घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन और नगर निगम ने बिना किसी नोटिस के इन प्रतिमाओं को हटा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिमाओं को हटाते समय उनका अपमान किया गया और उन्हें जीप में पैरों के नीचे रखकर ले जाया गया। दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि इन प्रतिमाओं को जल्द से जल्द दोबारा स्थापित किया जाए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि उन्होंने प्रतिमाओं का अनावरण नहीं किया था। हार्डिया ने कहा, “मैं एक बार परिचय सम्मेलन में गया था और प्रतिमाओं पर पुष्पमाला चढ़ाकर प्रणाम किया था। मुझे नहीं पता कि प्रतिमाएं कब हटाई गईं। मैं शहर से बाहर हूं और लौटने के बाद पूरे मामले की जानकारी लूंगा।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘बापू, अंबेडकर और संविधान विरोधी भाजपा कभी नहीं सुधर सकती है। इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों ने अंबेडकर की प्रतिमा को पैरों में रखकर अनादर किया है। स्कीम नंबर 140 में रविदास समाज के लोगों ने धर्मशाला बनाने के लिए मूर्ति लगाई थी।’
------------------------------
भीषण सड़क हादसा: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 30 बच्चे घायल, 5 एंबुलेंस और 3 थानों की पुलिस पहुंची
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 30 बच्चे घायल हो गए। वहीं 8 हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मामला साईंखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में करीब 30 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना निमनवाड़ा गांव के पास हुई, जब प्रगति स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।
------------------------------
वायरल गर्ल मोनालिसा बनेगी हीरोइन, मिला बॉलीवुड फिल्म का ऑफर
इंदौर। प्रयागराज में चल रहे महाकंभ से दुनियाभर में वायरल हुई माला बेचने वाली मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों में सोशल मीडिया सैंसेशन बनी मोनालिसा की सादगी का हर कोई कायल हो रहा है। मोनालिसा की खूबसूरती के आगे तो कई यूजर ऐश्वर्या और कैटरीना की सुंदरता को भी फीका बता रहे है। हालांकि, मोनालिसा कुंभ छोड़कर वापस इंदौर लौट आई हैं। लेकिन, इसी बीच चर्चा शुरु हुई है कि मोनालिसा को बॉलीवुड से फिल्म का ऑफर आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोनालिसा जल्द ही फिल्मों में काम कर सकती हैं। क्योंकि, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया है। माना जा रहा है कि, मोनालिसा अब सनोज मिश्रा की अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अहम किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। जल्द ही मोनालिसा से मिलकर उसके साथ कांट्रेक्ट साइन किए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
जानकारी ये भी सामने आई है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के पिता से फोन पर बात की है। लेकिन मोनलिसा से इसपर अभी पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि मोनालिसा के पिता प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हैं, जबकि मोनालिसा इंदौर जिले में स्थित अपने गांव लौट गईं हैं। बताया जा रहा है कि, मोनालिसा के पिता से फिल्म में काम करने देने की अनुमति दे दी गई है। अब जल्द ही सनोज मोनालिसा से मिलने उनके गांव जाएंगे।
सनोज ने बीते 19 जनवरी को ट्वीट कर ऑफर की जानकारी दी थी। उन्होंने अंग्रेजी में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था (जिसका अनुवाद है)- ‘मैंने देखा कि पिछले दिनों कुंभ महापर्व में एक लड़की रुद्राक्ष बेच रही थी, उसकी आंखों की खूबसूरती के कारण उसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। मैंने सोचा कि, बॉलीवुड की गंदगी की जगह इस बेचारी लड़की को अपनी अगली फिल्म में दूं…? आपकी क्या राय है…?’
उनके इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें कई लोगों ने सनोज के इस सुझाव की सराहना की। वहीं एक यूजर ने लिखा ‘उनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई बैकग्राउंड नहीं है, इसलिए वे फील्ड में काम नहीं कर सकतीं। इसलिए, अगर आप उनका ख्याल रखें तो वे फील्ड में अच्छी पोजीशन पर हो सकती हैं। कृपया इस बारे में सोचें, नहीं तो वे फिर से सड़क पर आ जाएंगीं।’
मध्य प्रदेश
