This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सोने की चूड़ियां चमकाने के बहाने महिला से ठगी ,बदमाश CCTV में कैद हुए

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना में चोरों का आतंक चरम पर है। ठग लोगों को चूना लगाने के लिए रात के अंधेरे का भी इंतजार नहीं कर रहे। बल्कि दिन के उजाले में ही धोखाधड़ी कर फरार होने लगे हैं। जिले के कैंट थाना क्षेत्र से ऐसी ही एक वारदात सामने आई, जहां दो युवक बाइक से आए और सोने की चूड़ियां साफ करने के बहाने महिला को लूटकर फरार ही गए।
दरअसल, बरबटपुरा निवासी सलमा ने सोने की 4 चूड़ियां 2 युवकों को साफ करने और चमकाने के लिए दी थी। दोनों ने चूड़ियां लेने के बाद महिला से कहा कि “अगर और सामान है तो वह भी अंदर से ले आएं।” जैसे ही अंदर गई, दोनों युवक मौके का फायदा उठाकर चूड़ियां लेकर फरार हो गए।
जब सलमा ने बाहर आकर देखा तो युवक वहां नहीं थे। आसपास खोजने पर भी कोई पता नहीं चला। इसके बाद सलमा ने तुरंत कैंट थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक से भागने की घटना कैद हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान व्यक्तियों को कीमती सामान सौंपने से बचने की अपील की है।