This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

दिनदहाड़े डकैती, मुनीम पर हमला कर 15 लाख रुपये से भरा बैग ले गए बदमाश

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

खरगोन। खरगोन शहर के डाबरिया रोड पर एक जिनिंग कर्मचारी के साथ 15 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया हे। कर्मचारी बैंक से रुपये लेकर जिनिंग लौट रहा था, इसी दौरान जिनिंग से 100 मीटर पहले नकाबपोश दो बाइक सवारों ने कर्मचारी के सिर पर डंडे से वारकर घायल कर दिया।
लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अस्पताल में उपचारित घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया हमलावर दो थे, जिन्होंने बाइक सामने अड़ाने के बाद डंडे से अचानक सिर पर वार कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले।
एक हमलावर का उन्होंने चेहरा देख लिया है, जिसे वे पहचान सकते हैं। रुचि जिनिंग संचालक प्रकाश महाजन ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.20 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता हैं और साथ दूसरा कर्मचारी होता हे। प्रकाश आज अकेला गया था।
प्रत्यक्षदर्शी जीनिंग मजदूर सखाराम व राहगीर विशाल ने बताया कि गुरुवार का दिन छुट्टी का है। शराब पीकर मजदूर विवाद कर रहे होंगे। मुनीम के सिर से खून निकला और दो नकाबपोश बाइक लेकर भागने लगे तो घटना लगी।
उन्होंने बताया कि एक आरोपित सफेद शर्ट और दूसरा काली जैकेट पहना था। पीछे वाले काले जैकेट पहने युवक ने डंडे से हमला किया। इसके बाद बैग छीनकर जैकेट में भरा और डाबरिया की ओर बाइक लेकर गए।
पुलिस टीम अलग अलग जगह रवाना हुई हैं। वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इसमें बैंक और रास्ते में रेकी करने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने 20 से ज्यादा जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
------------------------
महाकाल मंदिर क्षेत्र में अब मोबाइल बैन, श्रद्धालु नहीं बना सकेंगे रील्स
उज्जैन। देश के बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकाल मंदिर क्षेत्र में अब दर्शनार्थी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने फिल्मी गीतों पर बनाए जाने वाले रील्स पर नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसे गुरुवार को कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह को प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर की अनुमति के बाद मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा।
महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थी, खासकर युवा, मंदिर परिसर में फिल्मी गीतों पर डांस कर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसको लेकर मंदिर के पुजारियों में भी नाराजी बढ़ रही है। मंदिर में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी कई दर्शनार्थी मोबाइल लेकर प्रवेश कर जाते हैं। इतना ही नहीं, कई युवा फिल्मी गीतों पर डांस कर रील्स बनाने लगे हैं। हाल ही एक युवती की रील्स सुर्खियों में आई है। उसने फिल्मी गीत ‘ये दिल तो प्यार मांगे है’ पर महाकाल महालोक में भगवान शिव की प्रतिमा के सामने नृत्य किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
मंदिर परिसर के बाद अब महालोक परिसर में भी युवा रील्स बनाने लगे हैं। मंदिर प्रशासन ने परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, ताकि दर्शनार्थी महाकाल मंदिर यात्रा को अपने मोबाइल में सहेज सकें। परिसर में सेल्फी लेने के प्रति युवाओं में खासा आकर्षण रहता है।
एक साल पहले मनीषा रोशन नामक महिला ने फिल्मी गानें ‘रग रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। इस पर उस पर प्रकरण दर्ज किया गया। दिसंबर 2022 में मंदिर सुरक्षाकर्मी वर्षा नवरंग और पूनम सेन ने विश्रामधाम परिसर में फिल्मी गीतों पर वीडियो बनाया था। इस दोनों को बर्खास्त कर दिया गया। सितंबर 2018 में मुंबई की एक मॉडल ने भी वीडियो बनाकर वायरल किया था। मॉडल ने पूजा-अर्चना के साथ अपने डांस का वीडियो बनाया था। इसका विरोध होने के बाद मॉडल ने इंस्टाग्राम से वीडियो को हटा लिया था।
भगवान महाकाल के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन किए जा रहे हैं। सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि पुलिस विभाग, सुरक्षा एजेंसी, होमगार्ड के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं। आगे जाकर महाकाल महा-लोक थाना भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है।
नए पुलिस थाने में सामान्य थाने की तरह बीट व्यवस्था लागू की जाएगी। अलग-अलग बीट प्रभारी की जिम्मेदारी रहेगी। बीट में अधिकारी, सुरक्षा कर्मचारी व मंदिर के कर्मचारी श्रद्धालुओं को बीट में गाइड करेंगे। फिलहाल महाकाल महालोक में सात बीट तय की है।
ऐक्शन प्लान बनाया है
महाकाल मंदिर में मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का एक्शन प्लान बनाया गया है। मंदिर प्रशासन ने कर्मचारियों के लिए बीट सिस्टम भी तैयार किया है।
– अनुकूल जैन, प्रशासक महाकाल मंदिर
--------------------------------
तेरहवीं से लौट रहे युवक हादसे का शिकार, टक्कर से 4 दोस्तों की मौत
बैहर।जामटोला गढ़ी में बुधवार रात एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। मोतीनाला मंडला मुख्य मार्ग पर हादसा हुआ। बाइक और बोलेरो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों ने मौका स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।
गढ़ी थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि गुरुवार को चारों शवों का बैहर सामुदायिक अस्तपाल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों के सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मृतकों में निखिल मोहने (16) निवासी पोंडी, राजेंद्र मोहने पिता बगतराम मोहने (22), वीरेंद्र यादव पिता मुन्नालाल यादव (18) और वासुदेव यादव कार्तिकराम यादव (16) निवासी बलगांव हैं। निखिल, राजू और वीरेंद्र ने मौका स्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि वासुदेव की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बलगांव निवासी मृतक वासुदेव के गढ़ी क्षेत्र के ग्राम रामेहपुर निवासी मामा की कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बुधवार को मामा की तेरहवीं का कार्यक्रम था।
वासुदेव अपने दोस्त राजू, निखिल और वीरेंद्र यादव के साथ तेरहवीं में शामिल होने के बाद एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे। चारों युवक जामटोला पहुंचे ही थे कि मंडला