This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

रिश्वत मांगने वाले बाबू को कलेक्टर ने बना दिया चपरासी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

बुरहानपुर। आंबनगाड़ी सहायिका की भर्ती में रिश्वत मांगने वाले बाबू का डिमोशन कर कलेक्टर चपरासी बना दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाबू सुभाष काकड़े ने आंबनगाड़ी सहायिका की भर्ती में रिश्वत की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कार्रवाई करते हुए डिमोशन कर चपरासी बना दिया।
सुभाष काकड़े परियोजना कार्यालय खकनार में पदस्थ था। कलेक्टर ने बताया कि सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 10 में प्रावधानित दीर्घ शास्ति के तहत यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले शिकायत की गंभीर प्रकृति और विभागीय प्रतिवेदन के आधार पर जुलाई 2024 में सहायक ग्रेड-3 सुभाष काकड़े को निलंबित किया गया था। साथ ही अपर कलेक्टर और परियोजना अधिकारी को विभागीय जांच सौंपी गई थी
जारी आदेशानुसार सुभाष काकड़े को परियोजना अधिकारी नेपानगर कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्थ किया गया है। निलंबन से बहाल कर निलंबन अवधि को अकार्य दिवस माना गया है।
कलेक्टर ने बताया कि विभागीय जांच संस्थित करने के संबंध में आरोप पत्र, आधार पत्र जारी किए गए थे। विभागीय जांच अधिकारी द्वारा निलंबित सुभाष काकड़े को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिया गया। इस दौरान उसने संतोषप्रद स्पष्टीकरण नहीं दिया।
पद का दुरुपयोग कर मप्र सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन है और वित्तीय लाभ लेने की श्रेणी में आता है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने सुभाष काकड़े का डिमोशन किया है।
सोमवार को कलेक्टर भव्या मित्तल ने राजस्व महा अभियान 3.0 की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री, आधार से खसरे आरओआर लिंकिंग सहित अन्य कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में प्रगति नहीं मिलने पर राजस्व अधिकारियों पर नाराजगी जताया।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता के साथ काम करें और प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जो पटवारी महा अभियान के तहत काम नहीं कर रहे हैं, वे कार्रवाई के दायरे में आएंगे। एसडीएम अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत कार्यों की लगातार मानिटरिंग करें। साथ ही सर्वेयर की बैठक ली जाए। जो सर्वेयर काम नहीं कर रहे हैं उन्हें बदला जाए।
इसके अलावा विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा कर शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने कहा। बैठक में आयुष्मान योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आधार अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

--------------------------------
शराब के नशे में वर्दी पहने जमीन पर सोया पुलिसकर्मी, सुबह दिखाया रौब, फिर हाथ जोड़ मांगने लगा माफी
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है। शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर जमीन पर सोता हुआ मिला। वहीं पास में शराब की खाली बोतल और सिगरेट का पैकेट पड़ा था। इस हाल में पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर में बीते कुछ वक्त से आए दिन खाकी को शर्मसार कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अभी रविवार को ही शहर से एक पुलिसकर्मी के बीच सड़क पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया था। जिसने न सिर्फ इंदौर की स्वछता वाले रिकॉर्ड पर दाग लगाने की कोशिश की, बल्कि खाकी को भी शर्मसार कर दिया। वहीं अब फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।
वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर जमीन पर सोता मिला। वहीं पास में शराब की खाली बोतल और सिगरेट का पैकेट मिले। जब मीडियाकर्मी ने उठाने की कोशिश की तो पहले उन्हें ही धमकाने लगा। फिर होश आने पर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। इतना ही नहीं। उठकर जाने के प्रयास में तीन बार गिर भी गया।
बतादें कि, वर्दी पहने आरक्षक बृजमोहन तोमर ने पत्थर गोडाउन के खाली पड़े मैदान में शराब पी थी। शराब का नशा चढ़ने पर वर्दी पहने ही जमीन पर सो गया। आरक्षक तोमर डीआरपी लाइन में पदस्थ है।
--------------------------------
तस्कर का बर्थडे सेलिब्रेट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, SP ने 2 ASI को किया निलंबित
मंदसौर. मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले में 2 पुलिसकर्मी को तस्कर का बर्थडे सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया. केक काटने के वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी अभिषेक आनंद ने इस मामले में दोनों ASI को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नई आबादी थाने पर पदस्थ एएसआई जगदीश ठाकुर और एएसआई सुनील तोमर तस्कर पप्पू दायमा का जन्मदिन मनाकर केक काट रहे थे. जब वीडियो एसपी अभिषेक आनंद के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.
इस दौरान उन्हें मंदसौर पुलिस लाइन पर पदस्थ रहना होगा. एसपी कार्यालय से जारी हुए आदेश में स्पष्ट रूप से तस्कर पप्पू दायमा को आदतन अपराधी भी बताया गया है. उसके खिलाफ वायडी नगर थाने में कई केस दर्ज हैं. अपराधी के साथ पुलिसकर्मियों के संबंध जगजाहिर होना, कई सवाल खड़े करता है.