रतलाम। रतलाम जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। शनिवार व रविवार की दरमियानी रात दीनदयाल नगर निवासी पानी व्यापारी सुनील मूणत व उनका परिवार बेटे की शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था, तभी चोर घर पर खिड़की के रास्ते घुसे तथा करीब 44 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए।
सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद हुवे है, उनकी पहचान नहीं हुई है, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार शहर सराय स्थित नाकोड़ा ड्रेसेस के संचालक सुनील मूणत निवासी दीनदयाल नगर के बेटे की शादी का आयोजन सागौद रोड चंपा विहार पर हो रहा है।
शनिवार को परिवार घर पर ताला लगाकर सागोद रोड स्थित चम्पा विहार मैरिज गार्डन में था। तभी किसी समय चोर उनके घर की दूसरी मंजिल पर दरवाजे की खिड़की का कांच तोड़ कर घुसे तथा कीमती सामान खंगालने के लिए बदमाशों ने आलमारी को तोडक़र सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी का पता उस समय चला जब परिजन देर रात को घर पहुंचे। परिवार के लोग ताला खोलकर ऊपर के घर पहुंचे तो आलमारी टूटी मिली। आलमारी से सोना-चांदी और नगदी रुपया गायब था। बताया जाता है कि चोर करीब 400 ग्राम वजनी सोने के जेवर, चांदी के जेवर तथा करीब 12 लाख रुपये नकद ले गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मूणत के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज चेक किये । कैमरे में दो बदमाशों की हरकत कैद हुई है। वे कैमरे में ऊपर चढ़ते नजर आ रहे है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
रविवार दोपहर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन किया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि चोरी की घटना रात करीब 11 से 12 बजे के बीच होना पाई गई है।
सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम पहुंच गई थी। टेक्निकल टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया था। कुछ सुराग मिले हैं, जल्द मामले को ट्रेस कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
------------------------------
गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाला तो बॉयफ्रेंड ने बॉस को पीटा..
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक फाइनेंस कंपनी के मालिक ने दफ्तर में काम करने वाली युवती को नौकरी से निकाला तो युवती के बॉयफ्रेंड ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाली गई युवती के बॉयफ्रेंड ने एक बार नहीं बल्कि दो बार फाइनेंस कंपनी के मालिक के साथ मारपीट की है। पहली बार तो उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी लेकिन अब जब दूसरी बार मारपीट की घटना हुई तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये मामला इंदौर के तिलक नगर इलाके का है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के मालिक अमित दुबे के साथ मारपीट की गई है। अमित दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने अपने ऑफिस में काम करने वाली एक युवती को नौकरी से निकाला था। युवती को नौकरी से निकाले जाने से उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन काफी नाराज था जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है।
पीड़ित अमित दुबे ने पुलिस को ये भी बताया है कि जिस दिन उन्होंने गड़बड़ी करने पर युवती को ऑफिस से निकाला था उसी दिन उसका बॉयफ्रेंड कपिल सेन दफ्तर में आया था और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन तब दफ्तर के स्टाफ के कहने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। शनिवार को जब वो अपने दोस्त के साथ कार से जा रहे थे तभी कपिल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------
गंदगी फैलाने वालों से रेल्वे ने वसूला 30 लाख 55 हजार से अधिक का जुर्माना
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है। इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।
रेलवे द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से दिसंबर तक में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 17050 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 30 लाख 55 हजार 245 रूपये जुर्माना वसूला गया। अकेले दिसम्बर माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 1859 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 03 लाख 97 हजार 420 रूपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जुर्माने के साथ साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें। गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
अप्रैल से दिसंबर तक में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 17050 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 30 लाख 55 हजार 245 रूपये जुर्माना वसूला गया।
मध्य प्रदेश
