This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पुलिस लाइन के शास्त्रागार से 268 कारतूस चोरी, कंपनी कमांडर निलंबित, केस दर्ज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस लाइन के शास्त्रागार से कारतूस चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में केस दर्ज कर कंपनी कमांडर को निलंबित कर दिया है। मुरैना पुलिस लाइन में एसएएफ के शास्त्रागाराें के ताले तोड़कर शुक्रवार-शनिवार की रात चोरी हुई थी। मुरैना एएसपी गोपाल धाकड़ा 200 कारतूस चोरी होना बता रह थे, लेकिन देर रात कोतवाली थाने में जो एफआइआर दर्ज हुई है, उसमें 268 कारतूस चोरी होने का उल्लेख है।
इसमें 5वीं वाहिनी के 9एमएम पिस्टल के 140 कारतूस है। दूसरी वाहिनी के 9 एमएम पिस्टल के 70 कारतूस, एसएलआर रायफल के 58 राउंड (दूसरी वाहिनी के कुल 128 कारतूस) चोरी हुए हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरआई ऑफिस के प्रधान आरक्षक रामलखन दंडोतिया की शिकायत पर अज्ञात चोर पर भारतीय न्यास संहिता की धारा 305(ए) और 331(4) के तहत केस दर्ज किया है। उधर इस मामले में एसएएफ आईजी ने भी कार्रवाई की है। एसएएफ आईजी ने मुरैना एसएएफ के कंपनी कमांडर हरिमोहन शर्मा को निलंबित कर दिया है। जानकारी राकेश सगर- कमांडेंट, द्वितीय सशस्त्र वाहिनी, ग्वालियर ने दी।
------------------
2 सुरक्षा गार्ड ने खेला खूनी खेल: बदमाश की हत्या कर शव को जलाया
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक बदमाश से तंग आकर 2 सुरक्षा गार्ड ने उसकी हत्या कर दी है और शव को पेट्रोल डालकर जलाया दिया. इसके बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. वहीं इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह घटना ओमती थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि नया मोहल्ला का रहने वाला 35 वर्षीय विकास उर्फ विक्की पटेल नवभारत प्रेस की बिल्डिंग की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हेमराज सरिया और ज्ञानी सिंह ठाकुर को आए दिए तंग करता था. जिससे परेशान होकर दोनों सुरक्षा गार्ड ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को प्रेस की बिल्डिंग के अंदर जला दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कातिल थाने पहुंचे और वारदात की जानकारी. जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. इसके बाद एफएसएल और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बता दें कि मृतक निगरानी शुदा बदमाश था और वह घटनास्थल के बाहर ही पान की दुकान चलाता था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
-----------------------------
आपत्तिजनक वीडियो पर महबूबा मुफ्ती की बेटी ने हिंदुत्व पर कर दी आपत्तिजनक बात
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आए धार्मिक नारे लगवाने का आपत्तिजनक वीडियो पर घमासान जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गया है। वीडियो देखने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर हिंदुत्व के खिलाफ टिप्पणी की है।
इल्तिजा मुफ्ती ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हिंदुत्व एक बीमारी है। आगे लिखा कि यह सब देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे। बीते दिनों रतलाम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से पीटा जा रहा है और जबरन जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
माणकचौक पुलिस ने तीन बच्चों से मारपीट कर उनसे धार्मिक नारे लगवाने के मामले का वीडियो बनाने के आरोपित 15 वर्षीय किशोर को भी हिरासत में लिया। उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे भी बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।
थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में टीम ने आरोपितों की खोजबीन शुरू की तथा वीडियो के आधार पर मारपीट व नारे लगवाने वाले 16 वर्षीय किशोर का पता लगाकर उसे छह दिसंबर को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था। उससे पूछताछ कर वीडियो बनाने वाले सहआरोपित 15 वर्षीय किशोर की जानकारी मिली। इसके बाद रविवार को किशोर को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
इस दौरान उन्हें पिटते हुए उनसे जय श्री राम नारे लगवाए गए तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना का वीडियो भी बनाया गया। वे तीनों वहां से वे किसी तरह जान बचाकर भागकर घर चले गए थे। डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया था। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मामला उजागर हुअा था।
उल्लेखनीय है मुस्लिम समाज के तीन बच्चों के साथ मारपीट कर नारे लगवाने का वीडियो गुरुवार शाम इंटरनेट मीडिया पर फैला था। इसके बाद बच्चों को लेकर उनके स्वजन व समाज के लोग थाने पहुंचे और मारपीट कर नारे लगवाने व वीडियो बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग थी।
पुलिस को 13 वर्षीय बालक ने बताया था कि वह छह व ग्यारह वर्षीय दोस्त के साथ एक-डेढ़ माह पहले घूमने अमृत सागर बगीचा क्षेत्र गए थे। निर्माणाधीन झूला स्थल के पास तीनों बैठे हुए थे। तभी दो व्यक्ति आए और हमसे नाम पूछकर गाली गलौच करते हुए चप्पल से मारपीट करने लगे।
मारते-मारते जय श्री राम नारे लगवाए गए व जान से मारने की धमकी दी गई। वे मेरे दोस्तों को उठाकर ले जाने लगे थे। वहां से वे तीनों किसी तरह जान बचाकर भागे और घर चले गए थे। डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया था।
नारे वाला वीडियो सामने आने पर स्वजन के साथ रिपोर्ट लिखाने आए हैं। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर वीडियो के आधार पर करीब 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया गया है।