This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

बैंक अकाउंट किराए पर लेकर करते थे ठगों को बेचने का काम, क्राइम ब्रांच ने 5 बदमाशों को दबोचा

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के खाते किराए पर लेकर ठगों को बेच दिया करते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित वीसी बंगला के पास 5 संदिग्ध लोग खड़े हैं। जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अवैध रूप से बैंक खातों को किराए पर लेकर उनमें सायबर फ्रॉड के पैसों को डलवाते हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह लोगों से बैंक खातों को किराए पर लेकर इंदौर ​में रहने वाले एक व्यक्ति को दे देते हैं। इंदौर निवासी यह व्यक्ति मूल रूप से लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर का रहने वाला है। आरोपियों के मोबाइल फोन जांचे गए तो उसमें कई बैंक खातों की डीटेल मिली। पुलिस ने 2 आईफोन समेत 3 मोबाइल व कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में बहोड़ापुर निवासी 20 वर्षीय अभी उर्फ अभिषेक यादव, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 19 वर्षीय प्रियांशू राजावत उर्फ पौवा बेटू, पोरसा निवासी 22 वर्षीय अविनाश सोनी, जिला मुरैना निवासी 19 वर्षीय कृष्णा शर्मा, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 19 वर्षीय हर्ष यादव शामिल हैं। ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व भी 4 नवंबर को भी पुलिस ने 3 सदस्यीय गैंग एक होटल से गिरफ्तार की थी।

-------------------------
चाइनीज मांझा पर लगा प्रतिबंधः अब चायनीस मांझा रखना और बेचना गैरकानूनी
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी कड़ी में भोपाल में अब चायनीज मांझा रखना और बेचना गैरकानूनी माना जाएगा। इस आशय का आदेश भी जारी हो गया है।
बता दें कि चाइना का मांझा आम इंसान और पक्षियों के लिए घातक साबित हो रहा है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने प्रतिबंध के निर्देश दिए है। अगले दो महीने तक आदेश लागू रहेगा। आदेश के दौरान चायनीज मांझे का भंडारण और बेचने पर कानूनी कार्रवाई होगी। आरोपी पर धारा 163 के तहत कार्रवाई होगी। चायनीज मांझे के चलते दर्दनाक हादस कई बार हो चुके हैं। कई लोगों की जान भी चली गई है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
---------------------------------
सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट से कुछ दूरी पर मिली MD ड्रग्स, दो युवक गिरफ्तार
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट वाली जगह के पास से एमडी ड्रग्स मिलने से हड़कंप मच गया है। जहां पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
यह पूरा मामला, खजराना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने चेंकिग के दौरान एमडी ड्रग के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का रविवार को शहर में कॉन्सर्ट है। जिसको लेकर पुलिस शहर चप्पे-चप्पे पर स्पेशल चेकिंग कर रही है। इसी दौरान करीब दो युवकों के पास से 17 ग्राम ड्रग मिली। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा स्टार चौराहे पर चेकिंग स्पेशल अभियान चलाया जा रहा था। यहां पर पुलिस ने राजकमल और विकास का ड्रग्स के साथ पकड़ा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 8 दिसंबर को इंदौर में होने जा रहा है। वह इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे फैंस से उन्होंने हाथ मिलाकर अभिवादन किया।
इंदौर में 8 दिसंबर को होने वाले दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट का हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उनका कहना था कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आंदोलन में विवादित बयान दिया था। वह अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।