भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े हुए युवक के अपरहण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के मुख्य आरोपी सत्या गुर्जर को कोलार पुलिस ने राजगढ़ के ब्यावरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इसके पीछे जो वजह निकलकर सामने आई है, वो बेहद ही हैरान करने वाली है।
बताया जा रहा है कि फरियादी की पत्नी के चलते बदमाश सत्या गुर्जर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। अपहरण हुए युवक हेमराज की पत्नी के दोस्त ने यह पूरी कहानी रची थी। महिला की इंस्टाग्राम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। आरोपी ने महिला से पति को छोड़कर अपने साथ रहने की बात रखी थी। जब महिला ने बात नहीं मानी तो आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हेमराज के अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला।
अपहरण में प्रयुक्त कार और ड्राइवर को कोलार पुलिस ने ब्यावरा पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के अपहरण की साजिश में शामिल सभी आरोपी राजगढ़ जिले के ही रहने वाले है। बता दें कि कोलार थाना क्षेत्र में युवक मुख्य सड़क पर दाढ़ी बनवाकर बाहर निकला था, तभी आरोपियों ने बेसबॉल बैट से हमला किया और उसे गाड़ी में डालकर ब्यावरा की ओर रवाना हो गए थे। पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी।
-------------------------------
बैंक अकाउंट किराए पर लेकर करते थे ठगों को बेचने का काम, क्राइम ब्रांच ने 5 बदमाशों को दबोचा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के खाते किराए पर लेकर ठगों को बेच दिया करते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित वीसी बंगला के पास 5 संदिग्ध लोग खड़े हैं। जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अवैध रूप से बैंक खातों को किराए पर लेकर उनमें सायबर फ्रॉड के पैसों को डलवाते हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह लोगों से बैंक खातों को किराए पर लेकर इंदौर में रहने वाले एक व्यक्ति को दे देते हैं। इंदौर निवासी यह व्यक्ति मूल रूप से लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर का रहने वाला है। आरोपियों के मोबाइल फोन जांचे गए तो उसमें कई बैंक खातों की डीटेल मिली। पुलिस ने 2 आईफोन समेत 3 मोबाइल व कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों में बहोड़ापुर निवासी 20 वर्षीय अभी उर्फ अभिषेक यादव, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 19 वर्षीय प्रियांशू राजावत उर्फ पौवा बेटू, पोरसा निवासी 22 वर्षीय अविनाश सोनी, जिला मुरैना निवासी 19 वर्षीय कृष्णा शर्मा, लक्ष्मीपुरम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 19 वर्षीय हर्ष यादव शामिल हैं। ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पूर्व भी 4 नवंबर को भी पुलिस ने 3 सदस्यीय गैंग एक होटल से गिरफ्तार की थी।
-------------------------
दूल्हे पर फायरिंग करने वाले बदमाश पकड़ाए: दुल्हन के पिता से लेना चाहते थे बदला
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों दूल्हे पर फायरिंग करने वाले 2 बदमाशों को जनकगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दुल्हन के पिता से उनकी रंजिश थी। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने गोली चलाई थी। जिसके बाद दूल्हे ने बग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई थी।
दरअसल, लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की 22 नवंबर को शादी थी। दूल्हा बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था। रात 9 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंचे थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से आए और युवक पर फायरिंग कर दी। समय रहने सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया और गोली चलते ही नीचे झुक गया। जिसकी वजह से गोली उसे नहीं लगी। फायरिंग के बाद सचिन ने बग्गी से उतरकर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन जब तक दोनों मौके से फरार हो गए थे।