This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

रशियन डांसर ने किया अश्लील डांस करने से इंकार, तो BAR मालिक ने Passport किया जब्त

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

ग्वालियर। रूस की एक युवती 18 दिन से MP के ग्वालियर शहर में उस वक्त फंस गई जब उसने बार में अश्लील डांस करने से मना कर दिया और उसे कांट्रैक्ट पर बुलाने वाले ने उसका पासपोर्ट लौटाने से भी मना कर दिया है। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल एक्शन लेते हुए बार संचालक को हवालात में बैठाकर विदेशी युवती का पासपोर्ट वापस दिलवाया है गया। साथी ही दूतावास को जानकारी भी दी गईं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रूस की रहने वाली युवती को तंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल, क्रीमिया रूस की युवती यूलिया 24 अक्टूबर को रूस से दिल्ली आई थी। यूलिया को दिल्ली के एक युवक दीपू ने बार में डांस के लिए कांट्रैक्ट पर बुलाया था और उसे ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में डांस के लिए भेज दिया। साथ ही उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया।
यूलिया जब ग्वालियर पहुंची तो बार में उससे अश्लील डांस कराने का दबाब डाला। लेकिन यूलिया ने वैसा डांस करने से मना कर दिया और वापस रूस लौटने के लिए अपना पासपोर्ट मांगा। लेकिन बार संचालक और दीपू ने उसका पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया। 19 दिन ग्वालियर और दिल्ली भटकने के बाद यूलिया ने ग्वालियर SP ऑफिस पहुंचकर SP धर्मवीर सिंह यादव को पूरी घटना बताई। जहां तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने बार संचालक को थाना यूनिवर्सिटी में बैठा लिया और दिल्ली में बैठे दीपू के कब्जे से पासपोर्ट ग्वालियर मंगवाया और यूलिया को सौंपा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन उसका पासपोर्ट दिल्ली से मंगाकर उसे दे दिया गया है।

------------------------
कांग्रेस नेता के होटल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पांढुर्ना में सोमवार को कंाग्रेस ने भाजपा पर अवैध धंधों को संरक्षण देने का आरोप के कुछ देर बाद ही बस स्टैंड पर स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में पुलिस ने छापा मारा जिसमें जुआ खेलते हुए आरोपी पुलिस को मिले। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, वहीं एक फरार है। कांग्रेस नेता एवं होटल संचालक सुनील बुधराजा पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की छापामार कार्रवाई में हरीश पिता भगवानदास पालीवाल (65 वर्ष) निवासी गणेश वार्ड, प्रभाकर पिता कुंडलीक वानखेड़े (55 वर्ष) निवासी पंढरी वार्ड, कैलाश बलीराम (50 वर्ष) निवासी जलाराम वार्ड इनके अलावा भाजपा नेता मोहन घोड़े निवासी गुरुदेव वार्ड फरार हैं। जुआ फड़ से पुलिस ने 32 हजार 890 रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में टीआई अजय मरकाम, एएसआई ओम प्रकाश मालवीय, उपनिरीक्षक लखन भिमटे, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, अशोक हरसुले शामिल थे।
इसके पहले दोपहर को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। सीधे आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के संरक्षण के चलते क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित हो रहे है। वहीं रात को कांग्रेस नेता की होटल में छापा मारा गया।
-------------------------------
सीएम हेल्पलाइन : एमपी में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 12 अधिकारियों पर ठोका तगड़ा जुर्माना
शाजापुर। मध्यप्रदेश प्रशासन अब नागरिकों की समस्याओं के समाधान में सख्ती से काम कर रहा है। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के सही समय में निराकरण न होने पर जिले के अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है।
शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है। 70 शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने के कारण ये शिकायतें उच्च स्तर तक पहुंच गईं, जिससे शाजापुर जिले की रैंकिंग गिरकर 14वें स्थान पर आ गई। पहले यह जिला सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में पहले स्थान पर था।
कलेक्टर ने 12 अधिकारियों पर कुल 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वे इस मामले की लगातार निगरानी कर रही हैं और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस पर सख्त हैं। कलेक्टर ने एसडीएम, सीईओ, डिप्टी कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है।
इन अधिकारियों पर गिरी जुर्माने की गाज
-अमृतराज सिसौदिया – सीईओ, जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया – 9000 जुर्माना
-राजकुमार हलधर – सीईओ, जनपद पंचायत – 9000 जुर्माना
-मनीषा वास्कले – एसडीएम, शाजापुर – 7000 जुर्माना
-संतोष कुमार टैगोर – सीईओ, जिला पंचायत – 3000 जुर्माना
-सोनम शर्मा – तहसीलदार, पोलायकलां – 1500 जुर्माना
-नागेश पंवार – तहसीलदार, शुजालपुर – 500 जुर्माना
-सीएल कैथल – सीएमओ, पोलायकलां – 500 जुर्माना
-डॉ. वीएस विभूति – लीड कॉलेज, प्रिंसिपल – 500 जुर्माना
-अखिलेश कुमार – कनिष्ठ यंत्री, ऊर्जा विभाग – 500 जुर्माना
-सुरुचि तोमर – एजीएम, शाजापुर – 500 जुर्माना
-ललित राठौर – सीडीपीओ, कालापीपल – 1000 जुर्माना
-भरतराम – सहायक यंत्री, पीएचई – 2000 जुर्माना