भिंड। सुबह टहलने निकले रिटायर फौजी को झुंड में बैठी गाय ने सींग मार दिया। स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए, यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गोरमी के रहने वाले 43 वर्षीय लाखन सिंह परमार आर्मी से रिटायर थे। वह 10 नवंबर की सुबह छह बजे घर से टहलने के लिए निकले थे।
संस्कार स्कूल के सामने सड़क पर गायों का झुंड बैठा हुआ था। जैसे ही परमार झुंड के बगल से निकले वैसे ही दो गाय ने सींग मार दिए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
नगर में बाजार क्षेत्र सहित सकरी गलियों में बेसहारा पशुओं का घूमना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इनके आपस में झगड़ने के कारण कई बुजुर्ग-महिलाएं एवं बच्चे भी इनकी चपेट में आने के कारण चोटिल हो जाते हैं। कभी-कभार तो बच्चे इन बेसहारा पशुओं के आपसी झगड़े को देख काफी भयभीत हो जाते हैं।
लोगों का कहना है कि नगर में बेसहारा टहलने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका कोई अभियान भी नहीं चला रही है। इसके साथ ही बेसहारा मवेशी पकड़ने के लिए कोई वाहन और अमला भी नहीं है। वहीं अगर नपा मवेशी को पकड़ भी ले तो उन्हें रखने के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था नहीं है।
-बाजार की सड़क पर बेसहारा मवेशी बैठे रहने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था तो बिगड़ती ही है। साथ ही हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। इस ओर नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए।
सोनू सिंह, निवासी वार्ड 7
-नगर में जल्द ही अभियान चलाकर बेसहारा मवेशियों को पकड़वाया जाएगा। इस संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं।
महेश पुरोहित, प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गोरमी
--------------------------
घर बनाने के लिए 2.50 लाख रूपए देगी एमपी सरकार, कैबिनेट में मिली मंजूरी
भोपाल। मध्यप्रदेश में खुद का घर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां सरकार ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को घर बनाने के लिए 2.50 लाख रूपए की सब्सिडी देगी। केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना 2.0 क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत मोहन सरकार के द्वारा प्रदेश के लोगों को भी इसका फायदा दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत देशभर में 3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया गया था। इस पर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि इस योजना के तहत प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों पर खुद की जमीन बनाने पर सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने पर डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। यदि मनरेगा के तहत घर बनता है तो उसमें 1 लाख 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में 2.50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
योजना के तहत घर बनाने वाले हितग्राही को 25 लाख रुपए तक के लोन पर सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की राशि पर लोन लगने वाले ब्याज को भुगतान के रूप में किया जाएगा। इस स्कीम के तहत हितग्राही को ब्याज की सब्सिडी की राशि लोन अकाउंट में एडवांस दिया जाएगा। इससे होम लोन शुरू से पहले ही लोन की स्कीम और ईएमआई भी कम हो जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही की सालाना आय 9 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक या उसके परिवार के पास कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ परिवार के किसी एक व्यक्ति को ही मिलेगा। पति-पत्नी के अलावा अविवाहित बच्चे भी शामिल होंगे। हितग्राही ने पहले किसी भी आवास योजना से सरकार से सब्सिडी न ली हो। योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही को मकान का लोन अमाउंट पूरा करना होगा। भुगतान न होने क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम से वापस चला जाएगा।
-----------------------------
पुजारी को सपना आया तो कराई खुदाई, मिली दुर्लभ विष्णु-शिव की कल्चुरीकालीन प्रतिमा
शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के एक गांव से चमत्कार की एक अद्भुत घटना सामने आई है। इस गांव के पुजारी बाबा को सपने में जमीन में धसी मूर्ति दिखी। जिसके बाद 10 दिन की खुदाई कर मुकुट पहने भगवान शंकर और विष्णु की मनमोहक प्रतिमा निकली। घटना के बाद से ही बाबा की हर तरफ चर्चा हो रही है।
संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगभग 35 किलोमीटर दूर बमुरा गांव में मशहूर काली मंदिर इन दिनों चर्चाओं में है। क्योंकि यहां के पुजारी छोटेलाल बाबा को 10 दिन पहले स्वप्न में कुछ मूर्तिया दिखाई दी। पुजारी बाबा छोटेलाल ने बताया कि जिस स्थल पर उन्हें स्वप्न में मूर्तिया दिखाई पड़ी थी, वहां 10 दिन तक लगातार खुदाई की गई। जिसमें बाबा को एक मूर्ति नजर आई, जब बाबा ने उसे निकाला तो ग्रामीणों ने देखा की ये भगवान विष्णु की मूर्ति है। इसके बाद लोग जयकारे के साथ पूजा अर्चना करने लगे।
वहीं पुरातत्वविद रामनाथ परमार का कहना है ये कल्चुरीकालीन मूर्ति लग रही है। प्रतिमा संयुक्त पैनल है। कायदे से इसमें सदाशिव तो सम्मुख दिख रहे हैं, लेकिन उसके साथ विष्णु प्रतिमा का भी अंश अवशेषित हैं। भगवान शिव के साथ कार्तिकेय, गणेश नंदी की भी प्रतिमा साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है। ये श्री हरि विष्णु और सदाशिव दोनों का संयुक्त प्रतिमा लग रही है। जिसका विष्णु वाला भाग खंडित हो चुका है। कुछ अंश उनके अवतारों के शेष हैं। लेकिन जो साबुत पूरी प्रतिमा है ये सदा शिव की है, जो विष्णु के साथ पैनल में बने होने के कारण इन्हें परम वैष्णव स्वरूप में सदा शिव की प्रतिमा कह सकते हैं।