डबरा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में हुई जसवंत सिंह सरदार की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या करने वाले शूटरों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के गुर्गे बताए जाते है। दोनों फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में शामिल थे। मध्यप्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने इसका खुलासा किया है।
दरअसल दो बाइक सवार बदमाशों ने डबरा के गोपाल बाग सिटी में 7 नवंबर की रात घर के बाहर खड़े जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का कनाडा कनेक्शन सामने आया था। एक पुलिस टीम पंजाब से आरोपियों को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुई है। मामले में SP धर्मवीर सिंह ने कहा कि- तमाम पहलुओं पर अभी आरोपियों से पूछताछ होगी। पूछताछ में अहम खुलासे होंगे।
-------------------------------
हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पंजाब में गिरफ्तार, कनाडा में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर की हत्या!
ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा में पिछले दिनों 7 नवम्बर को हुई सरदार जसवंत सिंह गिल की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, दोनों आरोपियों को पंजाब पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की टिप्स पर गिरफ्तार किया है, ग्वालियर पुलिस की टीम पंजाब में है मौजूद है और जल्दी ही आरोपियों को ग्वालियर लेकर आएगी, आरोपी पहले से पंजाब में हुई एक हत्या में फरार थे, दोनों शार्प शूटर आरोपियों का कनेक्शन कनाडा की एक गैंग से निकलकर आ रहा है, ग्वालियर एसपी ने कहा कि इन सब बिन्दुओ पर जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
तीन दिन पहले गुरुवार 7 नवम्बर को डबरा की गोपाल बाग में रहने वाले 45 साल के जसवंत सिंह गिल उम्र 45 की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस एक्टिव हुई और जब तफ्तीश शुरू हुई तो मालूम चला कि आरोपी टेकनपुर में एक होटल में आकर रुके थे और हत्या कर फरार हो गए।
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्वालियर पुलिस ने जब होटल की तलाशी ली तो बहुत से ऐसे दस्तावेज मिले जो आरोपियों के पंजाब का होने की तरफ इशारा कर रहे थे, पंजाब पुलिस को दस्तावेज दिखाए गए, आरोपियों की तस्वीर दिखाई गई तो स्पष्ट हो गया कि ये वही आरोपी हैं जिन्हें पंजाब पुलिस 9 अक्टूबर को पंजाब में हुई गुरप्रीत की हत्या में तलाश कर रही है।
इस बीच ग्वालियर एसपी ने टीमें बनाकर पंजाब भेजी , पंजाब पुलिस ने जब तलाशी शुरू की तो आरोपियों की मौजूदगी मोहाली में होना मिली उसके बाद पुलिस ने दोनों शार्प शुतार्स को गिरफ्तार कर लिया, इधर ग्वालियर से डबरा एसडीओपी के नेतृत्व में गई पुलिस भी वहां पहंच गई है जो आरोपियों को ग्वालियर लेकर आ रही है।
आरोपियों का कनाडा से कनेक्शन होने की चर्चा हो रही है, बताया जा रहा है कि वहां बैठे एक गैगस्टर अर्श डाला के कहने पर शार्प शूटर नवजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने जसवंत सिंह की हत्या की है, अब तक जो कहानी निकलकर आई है उसके मुताबिक 2016 में जसवंत सिंह ने सुखविंदर सिंह की हत्या की थी और तभी से सुखविंदर का परिवार जसवंत से बदला लेने की कोशिश में था, सुखविंदर का भाई सतपाल सिंह कनाडा में है इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस पूरे हत्याकांड को कनाडा से ही कांटेक्ट किलिंग के बेस पर अंजाम दिया गया है हालाँकि एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि ये जाँच के बिंदु है जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
------------------
लोकायुक्त पुलिस ने SI को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, जेल नहीं भेजने के बदले ले रहा था रुपये
ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आज रविवार को पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मुरैन कोतवाली थाना परिसर में पकड़ा है, सब इंस्पेक्टर ने एक फरियादी से थाने में उसके मामा और अन्य के खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में उन्हें जेल नहीं भेजने के बदले रिश्वत मांगी थी।
ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सुखदेव वाली गली गोपालपुरा मुरैना निवासी सत्या गुर्जर ने शिकायत की थी कोतवाली में थाने में उसके मामा और अन्य के विरुद्ध एक आपराधिक मामला दर्ज है जिसमें उन लोगों को जेल नहीं भेजने के बदले वहां पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत में फरियादी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की लेकिन सौदा 5 हजार रुपये में तय हो गया, शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ग्वालियर ने इसकी जाँच की और रिश्वत मांगने की बात सही पाए जाने पर आज ट्रेप की प्लानिंग की। डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में ट्रेप दल ग्वालियर से मुरैना कोतवाली पहुंचा, इसमें इंस्पेक्टर कवींद्र सिंह चौहान, इंस्पेक्टर आराधना डेविस, इंस्पेक्टर ब्रजमोहन नरवरिया सहित कुल 15 सदस्यीय टीम शामिल थी।
फरियादी सत्या गुर्जर निर्धारित समय पर कोतवाली थाना मुरैना पहुंचा वहां उसने सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव को फोन किया, एसआई सुरेन्द्र सिंह यादव ने थाना परिसर में जैसे ही रिश्वत के पांच हजार रुपये सत्या गुर्जर से लिए पहले से छिपी बैठी लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम अब कोतवाली थाने में ही उसके विरुद्ध आगे की कार्यवाही कर रही है, आरोपी सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है।