भोपाल। मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बच्चियों के साथ रेप और हत्या का मुद्दा उठाया हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ कन्या पूजन, दूसरी ओर अबोध बेटियों से रेप हो रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में क्या हम रावण दहन के अधिकारी हैं ? गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
पूर्व मंत्री व वर्तमान भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने एक पोस्ट किया है। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने दशहरा, रावण से लेकर मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे कई अहम मुद्दों को उठाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट FB पर लिखा- ‘नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, गांव से लेकर शहर तक जगह जगह देवी जी सहित कन्याओं का पूजन हो रहा है। पांच दिन बाद दशहरा आयेगा देश भर में गांव से लेकर शहरों तक लोग रावण का पुतला दहन करेंगे।’
उन्होंने कहा कि ‘आजकल जहां अखबारों में एक तरफ दुर्गा पूजन और कन्या पूजन की खबरे छपती हैं उसी पेज के दूसरी तरफ 3 वर्ष और 5 वर्ष की अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कृत्य तथा उनकी हत्या करने की खबरे भी निरंतर पढ़ने और देखने मे आती हैं। मैंने यह भी गौर किया है कि दुनियां के किसी भी देश में मुझे ऐसे समाचार पढ़ने या देखने नहीं मिले। नवरात्रि के महापर्व में हमे अब यह विचार करना होगा कि क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?’
पूर्व मंत्री ने आगे लिखा, ‘विजयादशमी को हम बुराई पर अच्छाई की विजय का त्यौहार मानते हैं। रावण ने सीता माता का हरण किया लेकिन सीता जी की असहाय स्थिति में भी उनका स्पर्श करने का प्रयास नहीं किया । तुलसीदास जी रामचरित मानस के सुंदर कांड में लिखते हैं- “तेहि अवसर रावनु तहं आवा। संग नारि बहु किएं बनावा ” अर्थात- रावण जब सीता माता के दर्शन करने जाता था तब लोक लाज के कारण अपनी पत्नी और परिवार को भी साथ ले जाता था।। सभी प्रकार की रामायणों में उल्लेख है कि रावण से बड़ा महाज्ञानी, महा तपस्वी , महान साधक और शिवभक्त भू लोक में नहीं हुआ जिसने अपने शीश काट काटकर भगवान के श्री चरणों मे अर्पित किए ऐसे में आजकल ऐसे लोगों के द्वारा जिन्हें न किसी विद्या का ज्ञान है , जिन्हें शिव स्तुति की एक लाइन और रुद्राष्टक, शिवतांडव स्तोत्र का एक श्लोक तक नहीं आता, जिनका चरित्र उनका मुहल्ला ही नहीं बल्कि पूरा गांव जानता है, उनके रावण दहन करने का क्या औचित्य है ??’
गोपाल भार्गव ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह तो सिर्फ बच्चों के मनोरंजन के लिए आतिशबाजी दिखाने का मनोरंजन बनकर रह गया है। हम सबसे पहले इस बात का प्रण ले कि हमें अपने मन के अंदर और अपनी इंद्रियों में बैठे उस रावण को मारना होगा जो तीन और पांच वर्ष तक की अबोध बच्चियों के साथ दुष्कृत्य करने को प्रेरित करता है। एक और बात गौर करने लायक है कि जबसे ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को मृत्युदंड और कड़ी सजाओं के कानून बने हैं तब से ऐसी घटनाएं और अधिक देखने मे आ रहीं हैं। नवरात्रि में हम सभी भारतीयों को यह आत्ममंथन का विषय है।’
आपको बता दें कि गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा से लगातार रिकॉर्ड 9वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं। वे भारतीय जनता पार्टी में मंत्री और एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि इस बार गोपाल भार्गव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।
-------------------------------
विश्व की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा: 18 KM पैदल चलकर माता के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में विश्व की सबसे लंबी 12 किमी चुनरी यात्रा निकालकर ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन किया गया। यह चुनरी यात्रा रायसेन के सांची रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर से सुबह 11 बजे शुरू हुई। जो 18 किमी की पैदल यात्रा के बाद ग्राम खंडेरा स्थित प्रसिद्व छोले वाली माता के दरबार में पहुंचेगी। इस दौरान हजारों श्रद्धालु चुनरी यात्रा में शामिल हुए।
चुनरी यात्रा में लोगों का उत्साह काफी था। यात्रा के दौरान कई अखाड़ों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।नासिक महाराष्ट्र से आये ढोल नगाड़े, डीजे के साथ यात्रा का खास आकर्षण बना। वहीं उंट, घोड़ों की सवारी और उज्जैन से आई भूत बारात ने जमकर समां बांध दिया। रायसेन के इतिहास में इस प्रकार के आयोजन बीते 12 साल से हो रहा है। जिसमें इस बार विश्व की सबसे लंबी माता की चुनरी चढ़ाने का दावा किया गया।
नवरात्रि के दौरान हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में नगर और ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वही नगर के अन्य समाज के लोगों ने भी श्रद्धालुओं को पानी पिलाकर और फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। खंडेरा वाली प्रसिद्ध छोले वाली मैया के दरबार चढ़ाई गई , इस चुनरी यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कडेे इंतजार किए।
वहीं सागर रोड पर यात्रा के दौरान वाहनों के आवाजाही पर रोक लगानी पड़ी। जिससे दिन में लगभग आठ घंटे इस रोड पर आवाजाही बाधित हुई। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा के तहत सागर रोड़ को 8 घंटे के लिए डायवर्ट किया। जिससे विदिशा और सागर जाने वाले रास्ते को बंद करना पड़ा।
विश्व शांति के उद्देश्य से नवरात्रि के दौरान रायसेन नगर की जनता द्वारा यह 12 हजार मीटर लंबी चुनरी रायसेन के दुर्गा मंदिर से प्रांरभ होकर 18 किमी पदयात्रा कर प्रसिद्ध खंडेरा वाली माता के दरबार में चढाई गई। कार्यक्रम संयोजक जमना सेन ने दावा किया कि, यह अब तक की विश्व में सबसे लंबी माता की चुनरी यात्रा है। जिसे हम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस आयोजन मे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए जिले भर से श्रद्धालु यहां आते है।
----------------------------
छात्रा से की छेड़छाड़: शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता की मां को TI ने जड़ा थप्पड़
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्यूशन टीचर ने पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब मां इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां पुलिस अधिकारियों की दंबगई देखने को मिली। टीआई ने पीड़िता की मां को थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह पूरी घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है। जहां ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर देवेंद्र वर्मा ने 5वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा की मां को जब इसकी जानकारी लगी तो वह शिकायत लेकर हजीरा थाने पहुंची। पीड़िता की मां पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही थी। इस दौरान टीआई शिवमंगल सेंगर ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई।
इसका वीडियो भी सामने आया है। पीड़िता की मां ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छेड़छाड़ और टीआई के थप्पड़ मारने वाली घटना से महिला के परिजन और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।
नए कानून के मुताबिक, जब कोई भी शख्स किसी भी थाने में शिकायत लेकर पहुंचता है, तो पुलिस की पहली ड्यूटी होती है कि वह केस दर्ज करे। लेकिन हजीरा थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की गुहार सुनने की बजाय उसे थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो सामने आने के बाद खाकी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। न्याय दिलाने वाली पुलिस ही अगर ऐसा बर्ताव करेगी तो लोग किसके पास अपनी समस्या को लेकर जाएंगे।