गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी कुख्यात अंतर्राज्यीय पारदी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । आरोपी के विरूद्ध अलग-अलग अन्य दो अपराधों में जारी 02 स्थाई वारंटों में भी आरोपी की गुना पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी ।
गत वर्ष 2023 में उत्तरप्रेश में गाजियाबाद जिले के सानीगेट थाना अंतर्गत चोरी की एक बडी बारदात घटित हुई थी । इस घटना पर से सानीगेट थाने में आरोपी लप्पा पुत्र कमरया पारदी निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा एवं अन्य साथियों के विरुद्ध अप.क्र. 303/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ था । चोरी के उक्त प्रकरण के आरोपी लप्पा पारदी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला गाजियाबाद की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था । इसके अतिरिक्त वर्ष 2018 में आरक्षक मनोज रघुवंशी पर फायर करने को लेकर धरनावदा थाने के अप.क्र. 439/18 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 353 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट में न्यायालय गुना द्वारा अपने प्रकरण क्रमांक 65/19 में आरोपी लप्पा पारदी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था ।
इसी प्रकार धरनावदा थाने के ही अप.क्र. 15/17 धारा 341, 294 ,506, 323, 34, 325 भादवि में भी आरोपी के विरुद्ध न्यायालय गुना द्वारा अपने प्रकरण क्रमांक 6343/17 में स्थाई वारंट जारी किया गया था । वारंटी लप्पा पारदी के विरुद्ध जारी उक्त दोनों ही वारंटों में धरनावदा थाना पुलिस द्वारा आरोपी की निरंतर तलाश की जा रही थी । उक्त कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी बदमाश लप्पा पारदी के संबंध में गत् दिनांक 11 सितंबर 2024 को मुखबिर से मिली सूचना पर धरनावदा थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर दो स्थाई वारंटों में फरार वारंटी एवं 50 हजार का ईनामी आरोपी लप्पा पुत्र कमरया पारदी उम्र 60 साल निवासी ग्राम कनेरा, थाना धरनावदा, जिला गुना को दबोच लिया गया एवं उक्त दोनों स्थाई वारंटो में आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी लप्पा पारदी के गिरफ्तार होने संबंधी गाजियाबाद पुलिस को दी गई जिसमें गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही की जावेगी ।
50 हजार रुपये के ईनामी एवं दो स्थाई वारंटों में फरार कुख्यात अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार करने में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि शिवनंदर भदौरिया, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि कृष्ण मुरारी तिवारी, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक दिलीप सेन, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक विकाश भार्गव, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक सुंदर रमन एवं महिला आरक्षक प्रियंका ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।