This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

आर्मी ट्रेनी अफसर की महिला मित्र से गैंगरेप: राहुल गांधी, मायावती, PCC चीफ ने सरकार को घेरा

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

इंदौर। इंदौर के महू में दो आर्मी ट्रेनिंग अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ लूटपाट, मारपीट और गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है तो वहीं अब सियासत भी शुरू हो गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है – और, महिलाओं के खिलाफ़ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक। अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है। समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें – देश की आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के इंदौर में पर्यटक स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरों पर हमला, उन्हें बंधक बनाना तथा उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना अति-शर्मनाक। सरकारों द्वारा लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को उसकी गंभीरता से नहीं लेने से ही स्थिति बेकाबू। सरकार ध्यान दे।
एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि किसान, महिला और जवान, मध्य प्रदेश को बना दिया है इनके लिए श्मशान। महू में सैन्य अधिकारियों को बंदी बना कर उनकी साथी के साथ बलात्कार की घटना बहुत पीड़ादायक है। विडंबना देखिए कि जो जवान सीमा पर देश की सुरक्षा करता है, वही आज मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। इससे ज़्यादा शर्मनाक बात क्या होगी? मुख्यमंत्री जी ने मध्य प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया हैं जहाँ महिला, दलित, आदिवासी, जवान, किसान, सब पर अत्याचार हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब सेना के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है तो बाकी लोगों की सुरक्षा की क्या बात कहीं जाए। उज्जैन में भी जिस तरीके से घटनाक्रम सामने आया और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जो घटनाक्रम आ रहे हैं, अधिकारी सरकार की सुन नहीं रहे हैं।
इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश में किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
ये है पूरा मामला- गौरतलब है कि इंदौर के महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात एक घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है। जाम गेट घूमने गए सेना के दो अफसरों के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाना फिर उनकी महिला मित्रों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को मारपीट लूट और गैंगरैप की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीण एसपी हितिक वसाल के मुताबिक, पीड़ित आर्मी ट्रेनी अफसर और उनकी महिला मित्र देर रात जाम गेट के पास घूमने गए थे, जहां अचानक बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पहले उनके साथ मारपीट की गई, फिर लूटपाट की गई, और इसके बाद महिला के साथ गैंगरेप जैसी अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने इलाके में सघन छानबीन शुरू कर दी है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना का संबंध पुराने अपराधियों से है, या कोई नई गैंग सक्रिय हो गई है।

------------------------------
बैंक से 50 हजार की उठाईगिरी: पैसा डिपॉजिट करने पहुंचा था बुजुर्ग, CCTV कैमरे में कैद महिला
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बैंक में पैसे डिपॉजिट करने आए बुजुर्ग की थैली से बड़े ही शातिर तरीके से महिला ने 50 हज़ार रुपए पार कर मौके से फरार हो गई। बुजुर्ग अपनी नातिन के साथ बैंक में करीब तीन लाख रुपए नगद डिपॉजिट करने आए थे। इसी दौरान महिला ने मौका देखकर थैली से 50 हजार रुपए गायब कर दिए । पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि राम किशोर शर्मा जो बैंक में पैसे डिपॉजिट करने गए थे। वे जब पैसे जमा कर रहे थे, तो जमा पर्ची भरते समय किसी अज्ञात महिला द्वारा कुछ कटिंग कर के थैले से 50 हजार रुपए निकाल लिए। कुछ CCTV फुटेज में संदिग्ध महिला दिख रही है, जिसकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि इसी महिला ने पहले भी एक दो घटना को इसी तरह अंजाम दिया है। महिला एक है यह इसका कोई गैंग है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
------------------------------
नाबालिगों के अश्लील वीडियो बनाने मामले में बवालः हिंदूवादी संगठनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिगों के अश्लील वीडियो बनाने के मामले में जमकर बवाल मच गया। हिंदूवादी संगठन और ग्रामीणों ने थाने के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही भोपाल कलेक्टर और देहात एसपी बैरसिया के लिए रवाना हुए। विरोध प्रदर्शन के लिए मैसेज वायरल कर लोगों को इकट्ठा किया गया।
दरअसल 11वीं की छात्रा को मुस्लिम समुदाय का युवक अशलील मैसेज भेज रहा था। अरमान मंसूरी नाम के युवक पर आरोप लगा है। आरोपी युवक वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था। आरोपी अरमान नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। नाबालिग पर बातचीत के लिए आरोपी दबाव बनाता था। मामले की जानकारी लगते ही नाराज हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने आरोपी अरमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भोपाल के बैरसिया थाना इलाके का है।