This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मध्यप्रदेश का बाहुबली, उफनती नदी में से बाइक को सिर पर उठाकर ले गया युवक

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

दमोह। दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में एक युवक ने उफनते नाले को सिर पर बाइक उठाकर पार किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बारिश और बाढ़ के दौरान युवक ने जोखिम भरे इस कदम से नाले को 100 मीटर तक पार किया, जिससे उसे मध्यप्रदेश का बाहुबली कहा जा रहा है। हालांकि, यह खतरनाक कार्य किसी को भी नहीं करना चाहिए।
दमोह जिले के साथ बटियागढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। सभी नदियां इस दौरान उफान पर हैं। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खतरनाक नजारे देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही नजारा बटियागढ़ में देखने को मिला, जिसमें युवक बाइक को सिर पर उठाकर उफनते नाले को पार कर रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई इस युवक को मध्यप्रदेश का बाहुबली कह रहा है।
दरअसल, बाढ़ के पानी से अपनी बाइक बचाने के लिए एक युवक ने बाइक को सिर पर उठा लिया। इतना ही नहीं उसने उसी हालत में उफान पर आए जंगली नाले को गहरे पानी से होकर पार किया। वह सुरक्षित स्थान तक पहुंच गया। नाला पार करते समय बीच में एक दो बार उसका संतुलन भी बिगड़ा, लेकिन उसने खुद को संभाल लिया। वह वहां से सुरक्षित निकल आया। इस अद्भुत नजारे का वीडियो गुरुवार को सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग इसे बाहुबली का नाम दे रहे हैं, लेकिन यह एक जोखिम भरा कदम है। बारिश के दौरान किसी को भी ऐसा कारनामा नहीं करना चाहिए।
युवक बटियागढ़ ब्लॉक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक बुधवार दोपहर बाइक से मगरोन गया था। इस दौरान भी इसी तरह उफनते नाले में बाइक सिर पर रखकर लेकर गया था। वह वापस मगरोन से लौट रहा था, तभी सुनवाहा के पास पढ़ने वाले बकरऊ नाले पर पानी था। उसे पार करने के लिए उसने अपनी बाइक को सिर पर उठाकर चल पड़ा। कमर तक पानी में करीब 100 मीटर तक सिर पर बाइक रखकर वह चला। उसके बाद दूसरे किनारे पहुंचकर घर के लिए निकल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
-----------------------------
अपर कलेक्टर पांच हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ाए
रीवा। रीवा की लोकायुक्‍त टीम ने मऊगंज के अपर कलेक्‍टर को रिश्‍वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उन्‍होंने जमीन के बंटवारे के मामले में 20 हजार रुपए मांगे थे। इसमें से 10 हजार रुपए वो ले चुके थे। 5 हजार रुपए माफ कर दिये थे। बचे हुए 5 हजार लेते हुए धरा गए। लोकायुक्त टीम रीवा ने मऊगंज जिले में कार्रवाई करते हुए मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर के चेंबर में की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि जमीन के बंटवारे की फाइल को राजस्व न्यायालय द्वारा शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ग्राम खूझ तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज के पक्ष में फैसला करने के लिए अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी द्वारा 20000 रुपए की मांग की गई थी।
पहली किस्त में वह 10000 रुपए पहले ही ले चुके थे। जब शिकायतकर्ता ने शेष 10000 रुपए में कुछ कंसेशन करने की बात की तो उन्होंने 5000 का कंसेशन भी शिकायतकर्ता को दिया था।
शेष बचे 5000 को बुधवार की देर दोपहर अपने चेंबर में बतौर रिश्वत लेते हुए अपर कलेक्टर पकड़े गए हैं। उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम के द्वारा की गई है।
अपर कलेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
---------------------------
बड़ी खबर : किले की दीवार ढही, मलबे से 7 शव निकले, 2 की हालत गंभीर
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर के फेमस दतिया किले की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आए 7 लोगों शव मलबे से निकाले गए हैं। जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि, दतिया किले की 400 साल पुरानी पत्थर की दीवार ढहने से तलहटी के मकान में रह रहे 9 लोग दब गए। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गवाने वालों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि किले की कच्ची दीवार ढहकर उसकी जद में मौजूद कच्चे मकान और झोपड़ियों पर आ गिरी। सामने आई जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे कुल 9 लोग दब गए। गुरुवार तड़के हुए इस सनसीखेज हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। दीवार के मलबे से कुल 7 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्मौक्जूयू ऑपरेशन शुरु किया। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ये घटना दतिया के खलका पुरा वार्ड में घटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना से अत्यधिक पीड़ा में हूं, घटना में पीड़ित मेरे सभी परिवार जनों को ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें, मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं, शीघ्र ही आप लोगों के बीच पहुंच रहा हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 12, 2024
मामले में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है। उनके गृह जिले में हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए डॉ. मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना से अत्यधिक पीड़ा में हूं, घटना में पीड़ित मेरे सभी परिवार जनों को ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें, मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं, शीघ्र ही आप लोगों के बीच पहुंच रहा हूं।’
यह भी पढ़ें- वृन्दावन की तरह एमपी में मनी राधाष्टमी, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा शहर, देखें अद्भुत नजारा
नरोत्तम ने सीएम मोहन को अवगत कराया
दतिया में हुए हादसे की सारी घटना से मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी को टेलीफोन के माध्यम से अवगत करा दिया है, मुख्यमंत्री जी द्वारा घायलों के बेहतर इलाज और पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात भी माननीय…
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 12, 2024
मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपी के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोतत्म मिश्रा ने आगे अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ‘दतिया में हुए हादसे की सारी घटना से मैंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को टेलीफोन पर अवगत करा दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है।’ नरोत्तम ने ये भी कहा कि ‘ मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात भी माननीय मुख्यमंत्री ने कही है। मुख्यमंत्री जी द्वारा घटना की संपूर्ण जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से भी प्राप्त कर ली गई है और समुचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं!’