रायपुर। ओडिशा के बरगढ़ जिले में अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट में कार्यरत मुख्य विनिर्माण अधिकारी रामभाऊ गट्टू को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब गट्टू ने बरगढ़ के कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में 2 लाख रुपये नकद देने की कोशिश की। कलेक्टर को दिए गए पैकेट में फूलों का गुलदस्ता और मिठाई के साथ नकदी छिपाई गई थी।
ओडिशा विजिलेंस निदेशालय के मुताबिक, रामभाऊ गट्टू ने कलेक्टर के साथ एक बैठक के दौरान यह प्रयास किया। वह कलेक्टर को एक गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट स्वरूप देकर उनके कार्यों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, कलेक्टर ने जब मिठाई के पैकेट की जांच की तो उसमें 2 लाख रुपये नकद मिला।
घटना के तुरंत बाद कलेक्टर ने विजिलेंस विभाग को सूचित किया, जिसके बाद गट्टू को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार गट्टू पर लोक सेवक को लुभाने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि रिश्वत देने के पीछे क्या उद्देश्य था और इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं।
अडानी समूह के अंबुजा सीमेंट से जुड़े इस मामले ने उद्योग जगत में हलचल मचा दी है। इस घटना के बाद अडानी समूह की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इधर, विजिलेंस टीम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------------------
‘तेरा भी हाल दादी की तरह…’, राहुल गांधी को किसने दी जान से मारने की धमकी?
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका (US) में कुछ दिनों पहले सिख समुदाय को लेकर एक बयान दिया था। राहुल के इस बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। देश में सिख समुदाय के कई लोग राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जाहिर कर चुके हैं। अब एक ताजा मामले में कांग्रेस नेता को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस धमकी देने वालें बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने दिल्ली भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो जारी किया। बीजेपी समर्थित सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार, 11 सितंबर 2024 को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को मारने की धमकी दी है। वीडियो में बीजेपी ने कही, “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ” कांग्रेस ने भाजपा नेता पर खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है।
----------------------------
CJI के घर पीएम नरेंद्र मोदी की गणेश पूजा पर विवाद, विपक्ष ने सवाल खड़े...
नई दिल्ली। गणेश पूजा में CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर अब विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष इसको लेकर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं अब बीजेपी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन ने शिरकत की थी। बुधवार को पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए थे।
गणेश पूजा में पीएम मोदी का सीजेआई के घर जाने को लेकर शिवसेना ( उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमें शंका है कि क्या CJI हमें न्याय दे पाएंगे। गणेश उत्सव में लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। पीएम मोदी अब तक कितने लोगों के घर गए हैं, मेरे पास इसकी जानकारी नहीं है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जस्टिस बालकृष्णन के मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई बालकृष्णन शामिल हुए थे। ये सेक्यूलर है न्यायपालिका सुरक्षित है। पीएम मोदी सीजेआई के घर गणेश पूजा में शामिल हुए, तो हे भगवान न्यायपालिका भष्ट है।
संबित पात्रा ने ये कहा-- कि जब इफ्तार पार्टी में पीएम और चीफ जस्टिस मिलते थे तो इस त्योहार में मिलने पर आपत्ति क्यों?