मैहर। आजादी के 77 दशक बाद भी एमपी में हालत बद से बदतर हैं. फिलहाल सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के मैहर का है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
दरअसल, मामला अमरपाटन जनपद के रोहिया गांव का है. जहां गांव में सड़क न होने के वजह से कमर तक पानी में चलकर ग्रामीण कंधे पर अर्थी ले गए और फिर अंतिम संस्कार किए. ग्रामीणों की मानें तो सड़क के लिए पैसे तो पास हुए पर निर्माण कागजों में हुआ. यही कारण है कि बरसात के दिनों में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है।
मामले में अमरपाटन जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने बताया में कि लगातार हो रही बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. मामला संज्ञान में आया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------
डेंगू का कहर: बीते 24 घंटे में आए 33 मामले, 10 दिनो में मरीजों की संख्या पहुंची 112, बच्चे भी शामिल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ये हैं कि शहर में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 33 नए डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। इस साल सितंबर के पहले 10 दिनों में ही डेंगू मरीजों की संख्या 112 तक पहुंच चुकी है।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चिंता में है। जीआरएमसी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग और जिला अस्पताल मुरार में 320 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 33 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इनमें 22 मरीज ग्वालियर जिले के हैं और 11 मरीज दूसरे जिलों के हैं।
ग्वालियर में डेंगू का असर बच्चों पर अधिक दिखाई दे रहा है। 22 मरीजों में से 11 मरीज 17 साल से कम उम्र के हैं। इस साल सितंबर में अब तक मिले 112 मरीजों में 69 मरीज 17 साल से कम उम्र के हैं। डेंगू का यह प्रकोप पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक तेजी से फैल रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है।
ग्वालियर में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 335 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच प्रक्रिया जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतें। घरों और आसपास के इलाकों में साफ सफाई रख पानी जमा न होने दें।
-----------------------------
भारी बारिश का अलर्ट : घरों में घुसा पानी… गणेश उत्सव के पंडाल भी डूबे, कलेक्टर-एसपी ने किया भ्रमण
मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में अब आसमानी आफत के चलते लोग परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. आलम यह है कि नर्मदा नदी समेत कई नदी नाले उफान पर हैं. लोगों के घरों में पानी भर चुका है. घर के बाहर कहीं बच्चे पानी में नाव चलाते दिखाई दे रहे हैं तो, कहीं आवागमन मार्ग पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया है.
जिले के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें देखा गया कि बाढ़ की वजह से गणेश उत्सव के पंडाल भी डूब चुके हैं. वहीं पंडाल के सामने लोग ढोल बाजों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं. बारिश के दौर में ये अनोखा नजारा जिले के रंगरेज घाट में घुटने तक पानी दिखाई दे रहा है. यहां पर विराजे भगवान श्री गणेश जी के पंडाल में भी पूरा पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है.
इधर, बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक अमला घरों को खाली करने में जुटा हुआ है. साथ ही खतरे वाले इलाकों में न जाने की हिदायत भी दी है. खतरे वाले इलाकों में होमगार्ड की टीम को भी तैनात किया गया है. वहीं बाढ़ के हालात जानने के लिए मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और एसपी रजत सकलेचा ऩे नर्मदा के घाटों का भ्रमण किया.
अधिकारियों ने कहा कि निचली बस्तियों जहां पानी भरने की संभावना है, उन बस्तियों को खाली करवा दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह होमगार्ड एसडीईआरएफ और गोताखोरों को तैनात कर दिया गया है. कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी थी, उन्हें निकाल लिया गया है. सख्त हिदायद दी गई है कि पुल पर पानी होने की स्थिति मे लोग वाहन से पैदल पार ना करें. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा कर लिए गए हैं.