This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सापों का मेला: ऋषि पंचमी पर छोड़ते हैं नाग नागिन का जोड़ा, करीब 400 वर्षों से चली आ रही परंपरा

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ऋषि पंचमी को अडबाल पंचमी भी कहा जाता हैं, बुरहानपुर के उखड्ड गांव में उतावली नदी को पार कर घने जंगलों से होकर भक्त नाग देवता के देवालय पहुंचते है। जहां चतुर्थी की रात और पंचमी के प्रारंभ होते ही लोग पूजा करने अंधेरों में निकल जाते हैं। यहां जाने पर दो विशाल नाग देवता की बांबी होती है, जिस पर लोग पूजा कर मन्नत मानते हैं। मन्नत पूर्ण होने पर नाग देवता का जोड़ा और चांदी का छत्र चढ़ाते है।
बुरहानपुर से 7 किमी दूर उतावली नदी के पार उखड्ड गांव में चतुर्थी की रात और पंचमी के प्रारंभ होते ही लोग करीब 396 वर्ष पुरानी परंपरा निभाने निकल पड़ते है। उनके हाथों में टोकरी में बंद नाग का जोड़ा होता हैं और मैदे की पूरी जो कि एक विषेष प्रकार के बांस के खाने से बनी हुई होती हैं। उस पर पूरियां टंगी होती हैं। यह पूरी मैदे और घी की बनी होती हैं। विश्व में एकमात्र स्थान है, जहां इस प्रकार का प्रसाद चढ़ता है। भक्तों को इस नाग देवता की चिकनी मिट्टी से बनी बांबी की पूजा करने कहा जाता हैं। इस बांबी में नाग देवता वर्ष भर निवास करते हैं और आज के दिन केवल नसीब वालों को ही दर्शन देते हैं। यहां जो सच्चे मन से मन्नत मांगता हैं, उसकी मुराद भी पूर्ण होती हैं।
अब इस उखड्ड गांव में देवालय तक पंहुचने के लिए उतावली नदी को पार करना होता हैं। जहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उम्र के भक्त नदी पार कर मंदिर तक पंहुचते हैं। कभी-भी कोई घटना घट सकती हैं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तो मौजूद है, लेकिन कोई हादसा होने पर किसी की जान बचाने के लिए साधन-संसाधन उपलब्ध नहीं है। कभी भी उतावली नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये हैं, केवल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगाई है।

--------------------------------
SDO सस्पेंड: सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ता को धमकाया, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
भोपाल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के प्रभारी सहायक वन संरक्षक (एसडीओ फॉरेस्ट) दिलीप कुमार मराठा को सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ता को धमकी देना भारी पड़ गया। राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वन विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।
दरअसल , दिलीप कुमार मराठा में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को धमकी दी थी। साथ ही उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया था। जिसका ऑडियो वायरल वायरल हुआ था। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और प्रभारी सहायक वन संरक्षक को निलंबित कर दिया। शासन की ओर से जारी आदेश अनुसार उन्हें भोपाल वन भवन मुख्यालय भेज दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
--------------------------------
VD शर्मा को ‘नपुंसक’ बताने पर भड़की BJP, दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में की शिकायत
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नपुसंक बताने पर बवाल मच गया है। बयान के बाद बीजेपी भड़क गई और थाने में इसकी शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने क्राइम ब्रांच में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
दिग्विजय सिंह के विवादित बयान के बाद आज देर शाम भाजपा कार्यकर्ता क्राइम ब्रांच पहुंची। बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने निंदा करते हुए कहा कि दिग्विजय स्तरहीन राजनीति करते हैं। लगातार हमारे नेता के खिलाफ बयान देते हैं। गलत शब्दावली का उपयोग करते हैं। इसे लेकर आज हमने पुलिस में आवेदन दिया और वैधानिक कार्रवाई की मांग की।
क्राइम ब्रांच एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया है जिसमें दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की गई है। मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
यह है पूरा मामला- शनिवार को भोपाल में माकपा कार्यालय में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा था कि अगर वीडी शर्मा को लगता है कि मैं आतंकवादी संगठनों का समर्थक हूं, तो ‘मुझे उनकी नपुंसकता पर अफसोस होता है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि मुसलमानों, अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) के बीच साक्षरता दर बराबर है, फिर भी सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व एससी/एसटी समुदायों की तुलना में ठीक से नहीं है।