This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कोबरा को मुंह में रखकर Reel बना रहा था शिवराज, डंसने से हो गई मौत, ...सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले भी दागे

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

हैदराबाद । इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबो-गरीब रील बनाकर फेमस होने की सनक ने तेलंगाना में 21 वर्षीय युवक की जान ले ली। युवक का नाम शिवराज बताया गया है, जो एक कोबरा को मुंह में लेकर रील बना रहा था। कोबरा के डंसने से युवक की मौत हो गई। यह रील अब सोशल मीडिया पर वायरल है। घटनाक्रम सामने आने के बाद युवाओं को सलाह दी जा रही है कि वे रील के चक्कर में अपनी जिंदगी खतरे में न डालें। नीचे देखिए वीडियो।
पिता के कहने पर शिवराज ने मुंह में रखा था कोबला-
युवक ऐसी रील बनाना चाहता था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए।
इसी सनक में उनसे कोबरा को मुंह में रखकर अपना वीडियो शूट करवाया।
घटना के बाद कामारेड्डी जिले के देसीपेट गांव की चर्चा देशभर में हो रही है।
शिवराज अपने पिता के साथ सांपों को पकड़ कर परिवार का पालन-पोषण करता था।
दोनों ने कोबरा पकड़ा था। इसी दौरान पिता ने बेटे को कोबरा मुंह में रखने को कहा।
शिवराज जब ऐसा कर रहा था, तब पिता ही उसका वीडियो शूट कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर प्रसारित क्लिप में शिवराज सड़क के बीच में खड़ा नजर आ रहा है। वह हाथ जोड़कर कैमरे की ओर देख रहा है और कोबरा उसके मुंह में रखा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, शिवराज अपने बालों में हाथ फिराता हैं, जबकि सांप छूटने के लिए छटपटाता नजर आता है। बाद में कोबरा के डंसने से शिवराज की मौत हो जाती है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन्स आ रहे हैं। यूजर्स ऐसे लोगों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं, जो फेमस होने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'लोग अपने जीवन के प्रति बहुत लापरवाह हैं।' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'इससे पता चलता है कि हमारे युवा किस तरह सोशल मीडिया के आदी हो चुके हैं। लोकप्रियता पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।'
कुछ ऐसा ही वीडियो इस साल जुलाई में आंध्र प्रदेश से सामने आया था। एक शराबी व्यक्ति एक घंटे से अधिक समय तक जहरीले कोबरा के साथ खेलता रहा। कोबरा के डंसने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
मधुबाबू नागराजू ने कोबरा को कादिरी में कॉलेज परिसर में रेंगते हुए देखा और उसे पकड़ लिया।
राहगीरों और आसपास खड़े लोगों ने नागराजू को कई बार चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार कोबरा ने उसे काट लिया।
-------------------
सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, 33 गिरफ्तार, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी दागे
सूरत। सूरत के लालगेट इलाके में गणेश उत्सव के दौरान रविवार देर रात 6 युवकों ने पंडाल पर पथराव किया। इसके विरोध में हजारों लोग सड़क पर आकर प्रोटेस्ट करने लगे।
पुलिस ने बताया कि पथराव करने वाले सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा पथराव की घटना का समर्थन करने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग दूसरे धर्म के हैं, लोगों का प्रोटेस्ट देर रात हिंसक हो गया। दोनों धर्म के लोगों के बीच भी झड़प देखने को मिली। गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगाई गईं। शांति की अपील करने पहुंचे स्थानीय विधायक कांति बलर और पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। DCP विजय सिंह गुर्जर और उनके साथ मौजूद एक अन्य पुलिस ऑफिसर घायल हो गए।
देर रात स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी दागे गए। सूरत में करीब 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने 35 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
सैयदपुरा इलाका (जहां पंडाल में पथराव हुआ)में बड़े पैमाने पर पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी हैं। वहीं, दो धर्म गुटों में संघर्ष न हो, इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
लाठीचार्ज और पथराव करने वालो गिरफ्तार करने के अलावा स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया। पंडाल के पास के घरों में जाकर पुलिस ने पूछताछ और जांच की, क्योंकि पुलिस को लोगों को बाहर बुलाने पर स्थिति के बिगड़ने का खतरा था।
पूरे शहर में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है। सूरत के उन इलाकों, जहां अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं, वहां पुलिस तैनात की गई। पुलिस ने शहर के सभी इलाकों में गश्त करना भी शुरू किया। नानपुरा, रांदेर, महाराणा प्रताप सर्किल समेत इलाकों की विशेष रूप से निगरानी की गई।
गणेष पंडाल की आयोजक बोलीं- मूर्ति को नुकसान नहीं हुआ गणेश पंडाल की आयोजक मनीषाबेन ने बताया कि पथराव जरूर हुआ है, लेकिन मूर्ति खंडित नहीं हुई है। मूर्ति ड्रम पर रखी गई थी। पथराव के कारण ड्रम टूट गया है। हम इस क्षेत्र में बहुत शांति से रहते हैं और भाईचारा बनाए रखते हैं। जब भी ताजिए का जुलूस हमारे क्षेत्र से निकलते हैं, तब भी को अप्रिय घटना नहीं होती है। पिछले साल भी पास के एक अन्य गणेश पंडाल पर पथराव हुआ था।
गृह मंत्री बोले- शांति भंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि शांति भंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। सूरत में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। सिचुएशन को कंट्रोल करने की कोशिशें की जा रही हैं।
VHP बोली- पथराव करने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल विश्व हिंदू परिषद के सूरत नगर के मंत्री नीलेश अकबरी ने कहा- जिस तरह जम्मू-कश्मीर में छोटे-छोटे बच्चों पर पत्थर फेंके जाते थे, उसी तरह का पथराव आज सूरत में भी देखने को मिला है। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उपद्रवियों ने गणेश उत्सव में खलल डालने की हरकत की है। इन्हें कानून का सबक सिखाना जरूरी है।
-----------------------
युवक ने पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा तोड़ी, देर रात हिंदू संगठनों ने घेरा थाना
रायपुर में गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले किसी 2 युवकों ने पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को तोड़ दिया। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। बवाल के अगले दिन शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर देर रात लोगों ने जमकर बवाल मचाया।
-----------------------------
AI का शिकार हुए प्रेमानंद महाराज, ठग उनकी आवाज की नकल कर बेच रहे सामान
। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के आज लाखों की संख्या भक्त हैं। कई बड़े सेलिब्रिटी उनके यहां आकर माथा टेकते हैं। प्रेमानंद महाराज भक्तों की समस्याओं से जुड़े हर प्रश्न का जवाब देते हैं। उनसे मिलने के लिए किलोमीटर लंबी लाइन लगती है। ऐसे में कई भक्त उनको सोशल मीडिया के जरिए सुनकर मन को शांत करते हैं।
प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया से जुड़े भक्तों के लिए एक खास संदेश भिजवाया है। दरअसल, प्रेमानंद महाराज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का शिकार हो गये हैं। ऐसे में श्री हित राधा केली कुंज परिकर ने लोगों से निवेदन किया है कि वह ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहें।
आखिर क्या है पूरा मामला... शनिवार की शाम को प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम आईडी भजनमार्ग ऑफिशियल से एक पोस्ट किया गया। उसमें लिखा था कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का दुपरयोग कर पूज्य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए कर रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीद रहे हैं। कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखधड़ी में ना फंसे।
---------------------------
उन्नाव में 400 करोड़ रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से 51 वर्षीय अनवारुद्दीन उर्फ राजू पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला तालाब कस्बा गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ बांगरमऊ कोतवाली में पांच मुकदमा दर्ज है। जिसे आईपीसी की धारा 406/504/506 और 3/5/21/23 BUDS ACT में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अनवारुद्दीन को अदालत के सामने पेश किया है‌। जहां से जेल भेज दिया गया।
क्या था मामला?-15 में 2024 को बांगरमऊ कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अरबाज उर्फ कासान अदनान पुत्र गण अनवारुद्दीन उर्फ राजू अनवारुद्दीन उर्फ राजू और अयाजउद्दीन पुत्रगण शहाबुद्दीन निवासी गण गंज मुरादाबाद बांगरमऊ शामिल थे। सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने लालच देकर लोगों से लगभग 400 करोड रुपए की ठगी की है।
क्या कहता है पीड़ित?-अली ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे करके लगभग 2 करोड रुपए अलग-अलग तरीकों में जमा कराया था और यह रकम फहीम खान, सना अब्दुलहक खान, आफरीन पुत्री इकबालुद्दीन, अदनान खान, अरबाज इंटरप्राइजेज, उमर, तनवीर, नाजरीन बेगम के खातों में जमा किए गए थे। उन्होंने अधिक कमाई के लालच में बाजार से पैसा लिया था। कुछ पैसा रिश्तेदार और मित्रों का भी था। ‌अब मामला मुख्यमंत्री के पास भी पहुंच चुका है।‌