इंदौर। पिछले दिनों कनाड़िया थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की गाड़ी टकराने के बाद मजिस्ट्रेट ने थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज करवाया था। हाईकोर्ट में आरोपी की तरफ से सीसीटीवी पेश किया गया जिसके बाद आरोपी को जमानत का लाभ मिल गया। आरोपी पक्ष के वकील के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने झूठी FIR लूट लिखाई थी जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश किए गए। टीवी फुटेज के आधार पर कोर्ट ने माना की लूट का मामला नहीं है और ना ही आरोपी पर पूर्व के कोई रिकॉर्ड है इसलिए उन्हें जमानत का लाभ दिया जा सकता है।
दरअसल इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों प्रथम न्याकि मजिस्ट्रेट मोहित रघुवंशी ने शैलेंद्र नागर के खिलाफ लूट की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद शैलेंद्र को एक महीने की जेल की हवा खानी पड़ी। मामले में शैलेंद्र की तरफ से पहले निचली अदालत में आवेदन प्रस्तुत किया था लेकिन वहां से जमानत खारिज हो गई। इसके बाद इंदौर हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई, जिसमें घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी आरोपी के एडवोकेट मनीष यादव द्वारा कोर्ट में पेश किए गए। हाईकोर्ट ने टीवी फुटेज देखने के बाद शैलेंद्र नागर को जमानत दे दी। एडवोकेट मनीष यादव के मुताबिक टीवी फुटेज में कहीं भी लूट की घटना प्रतीत नहीं हुई। कोर्ट ने माना कि यह साधारण मारपीट का मामला है और इसे देखते हुए जमानत दे दी।
गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। गाड़ी ओवरटेक करने वाले मजिस्ट्रेट है यह शैलेंद्र को नहीं पता था जिसको लेकर लिखित माफी भी मांगने के लिए हमारे द्वारा कहा गया था लेकिन मजिस्ट्रेट साहब ने अपने एक और मजिस्ट्रेट साथी के साथ कनाड़िया थाने पहुंच कर साधारण मारपीट की घटना को लूट की घटना बताते हुए एफआईआर दर्ज कर दी। अब इस पूरे मामले की चीफ जस्टिस से भी जांच करने की हम मांग करेंगे। अभी पुलिस ने इस पूरे मामले में चालान पेश नहीं किया है। चालान पेश करने के बाद एसपी से भी इस पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।
--------------------------
कार सवार युवक ने ट्रैफिक जवान से हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, कुचलने का किया प्रयास
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीच सड़क ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने ट्रैफिक जवान के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी। इसके अलावा पुलिसकर्मी को गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने बदमाश युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के पड़ाव चौराहे की है। जहां कार सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ पहले अभद्रता की फिर हाथापाई करते हुए जवान की वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मी ने वाहन को चेकिंग के लिए रोका था। इस पर युवक भड़क उठा। वहीं इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मी भी युवक को नसीहत देते दिखाई दे रहे है। वहीं कार सवार युवक उल्टा ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर ही भड़क उठा।
वहीं इस दौरान किसी शख्स ने इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। इस दौरान बदमाश युवक जवान को कॉलर क्यों पकड़ा कहते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद कार सवार युवक गाड़ी में बैठा और फिर जाने लगा। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उसे ही कुचलने का प्रयास करते हुए मौके से फरार हो गया। हालांकि गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर सोमवार की शाम झांसी रोड थाना ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ट्रैफिक आरक्षक रामदेव शर्मा एक ब्रेज़ा कार जोकि ब्लैक फ्रेम चढ़ा कर जा रही थी उसे चेकिंग के लिए रोका। जिसका नम्बर एमपी 07 सीएफ8089 था। कार चालक सुमित यादव ने कार रोकी और जब आरक्षक में ब्लैक फ्रेम का चालान काटने की बात कही तो कार चालक भड़क उठा। इसमें आरक्षक रामदेव के साथ हाथापाई करना शुरू कर दी। जिससे आरक्षक रामदेव की वर्दी फट गई। इसी दौरान आरोपी सुमित यादव मौका पाकर कार लेकर फरार हो गया। जब आरक्षक ने कार रोकने का प्रयास किया तो कार तेजी से चालक ने दौड़ा दी। इसमें आरक्षक बाल-बाल बच गया।
आरोपी को थाटीपुर से गिरफ्तार कर कार को भी बरामद कर लिया। आरोपी सुमित यादव थाटीपुर थाना क्षेत्र के मेहरा गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू करती है। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है
----------------------------
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध तरीके से संचालित नर्सिंग होम को किया सील, नहीं मिला कोई डिग्रीधारी डॉक्टर
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में झोलाझाप डॉक्टर और अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को लेकर प्रशासन सख्त है। प्रशासन की टीम ऐसे डॉक्टरों और क्लीनिकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिवपुरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध तरीके से संचालित एक नर्सिंग होम को सील किया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला करेरा कस्बे का है। जहां नियम के खिलाफ और गलत तरीके से न्यू सागर नर्सिंग होम अस्पताल संचालित किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही CMHO पवन जैन ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। इस दौरान मौके पर कोई भी डिग्रीधारी डॉक्टर नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग होम धर्मेंद्र प्रजापति संचालित करता था। फिलहाल, टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल सील कर दिया है और संचालक के खिलाफ एफआईआर के लिए करेरा थाना पुलिस को प्रदिवेदन दे दिया है। वहीं अब इस मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।