ग्वालियर। पिछोर की एक महिला को उसका देवर ही ले उड़ा। महिला को देवर और उसके दोस्त ने अगवा कर लिया और 18 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने महिला की बेटी को मारने की धमकी देकर उसे चुप रहने पर मजबूर किया। महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी ने महिला को छोड़ दिया। छूटने के बाद महिला भी पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
ग्वालियर के देहात पिछोर की की रहने वाली 20 वर्षीय महिला की मायके आने पर तबियत खराब हो गई थी। तबियत खराब होने पर उसकी बुआ सास का बेटा उसे ससुराल ले जाने के लिए आया। मायके से महिला को लेकर देवर अपने दोस्त के साथ मुरैना ले जाने लगा। हालांकि इस दौरान महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन दोनों ने उसे धमकाकर ले जाकर बंधक बना लिया और दुष्कर्म किया।
महिला ने बताया कि आरोपी उसे एक मकान में ले गए, जहां देवर छोटू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर, देवर ने बेटी को मारने की धमकी भी दी। महिला ने बताया को 18 दिनों तक उसे बंधक बनाए रखा।
गुमशुदी की एफआईआर के बाद आरोपित महिला को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। छूटने के बाद महिला ने पति को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकात दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कैलारस में 6 अगस्त को महिला का गांव के ही युवक ने अपहरण कर लिया। वह में पति के साथ बीमार बेटे का इलाज करवाने आ रही थी। दो बच्चों के साथ महिला को मुरैना में दो दिन तक एक कमरे में बंद कर रखा। आरोपित ने महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। कैलारस पुलिस ने 10 अगस्त को को महिला व बच्चों को मुक्त करा लिया।
महिला अपने पति व दो बच्चों के साथ 6 अगस्त को कैलारस में डॉक्टर के पास आ रहे थे। बस में बैठा महिला का पति को उतर गया, लेकिन महिला व बच्चे उतर नहीं पाए। बृजगढ़ी का ही रहने वाला सूरज चौहान महिला व उसके दो बच्चों को जबरन मुरैना ले आया। बच्चों को मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म किया। आरोपित पर अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
-----------------------------
तालाब फूटा, 20 गांवों में बाढ़ का अलर्ट, दर्जनों खेत डूबे
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर…मुरैना जिले में सबलगढ़ में सोमवार सुबह करीब 5 बजे टोंगा तालाब फूट गया। टोंगा गांव में इस प्राचीन तालाब की मिट्टी की दीवार टूट गई। इसका पानी दो दर्जन से ज्यादा गांव के आसपास खेतों में पानी भर गया है। वहीं 4 गांवों कुतघान का पुरा, कौरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर का एरिया और पासौन गांव में पानी भर गया। ये पानी बहकर देवपुर गांव जा रहा है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मामले की जांच करनी है। फिलहाल अधिकारी जेसीबी की मदद से चंबल नहर में पानी डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं तालाब के आसपास बसे गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मुरैना का टोंगा तालाब फूटने से पानी सबलगढ़ की कॉलोनी और नारायणपुरा में घुस चुका है। ये दोनों ही कॉलोनियां कस्बे से सटी हुई हैं। पानी पंचमुखी 6 पुलिया से नीचे से होते हुए इटवा और रानीपुर के बीच से निकली नहर में जा रहा है।
इसके साथ ही सबलगढ़ जाने वाली मेन रोड पर भी पानी भर गया है। जिससे दोनों ओर ट्रैफिक थम गया है। सबलगढ़ विधायक सरला रावत, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, सबलगढ़ थाना प्रभारी सोहनपाल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
-----------------------------------
अजब-गजब नजारा : साहब… दबंगो से जमीन छुड़ा दो! , कीचड़ से सनी सड़क पर लेटते हुए जनसुनवाई में पहुंचा किसान
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में जनसुनवाई के दौरान अजब-गजब नजारा देखने को मिला। जहां एक किसान एसडीएम ऑफिस से जमीन पर कीचड़ के बीच लेटते हुए जिला कलेक्टर के ऑफिस तक जनसुनवाई में पहुंचा। किसान की मांग थी कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है । उसने कई जगह आवेदन दिया लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हुई। किसान ने बताया कि उसने एसडीएम के सामने भी गुहार लगाई। लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हुआ। इसलिए उसने विरोध स्वरूप यह तरीका अपनाया।
दरअसल आज मंगलवार को जनसुनवाई के समय किसान अपने विकलांग पिता के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचा। कलेक्टर ने जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। खंडवा के सेहजला ग्राम में रहने वाले किसान श्याम जनसुनवाई में कीचड़ से सनी हालत में पहुंचा। पीड़ित किसान जनसुनवाई में पहुंचने से पहले एसडीएम कार्यालय गया था। उसका आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हुई इसलिए वह एसडीएम कार्यालय से कीचड़ से पटी सड़क पर लेटते हुए कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में शामिल होने पहुंचा। किसान खंडवा के ग्राम सेहजला का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है।
इधर जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एक किसान जनसुनवाई में आए थे । उनकी समस्या थी कि उनकी जमीन का सीमांकन नहीं हो रहा है। उनकी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है। कलेक्टर ने कहा कि मैंने एसडीएम को अवगत करा दिया है। अगले 7 से 10 दिन में उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। कलेक्टर का कहना है कि मेरे संज्ञान में या मामला पहली बार आया है।