गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सौतेली मां ने बच्चे का गुप्तांग सहित शरीर के अंगों को गर्म पलटे से इसलिए जला दिया क्योंकि उसने रात में बिस्तर में बाथरूम की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपिया के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार,
फरियादिया रईसा बानो पत्नि बाबू शाह उम्र 44 साल निवासी वरवटपुरा चाचौडा ने पुलिस को रिपोर्ट किया कि दिनांक 31.07.2024 को सुबह 06.00 बजे करीब की बात है मेरे पोते तोफिक शाह ने नींद में विस्तर में बाथरूम कर दी थी। इसी बात पर मेरी बहू रजियो बानो जो कि मेरे पोते तोफिक शाह की सौतेली माँ है, ने मेरे पोते तोफिक शाह को दोनों कुल्हों में एवं बाँये हाथ की कलाई में व गुप्तांग एवं ठोडी में गर्म पल्टे से जला दिया। जिससे उसे चोटे आई फिर मैने अपने पोते तोफिक शाह का ईलाज सरकारी अस्पताल बीनागंज में कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।