गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केदारनाथ मंदिर क्षेत्र को भू वैज्ञानिक की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आम व्यक्ति के लिए प्रतिबंध किया गया। लेकिन केदारनाथ मार्ग से आगे महोदरा के पास एक अति प्राचीन मंदिर भी स्थित है और केदारनाथ जैसा ही गुफा में इसका शिवलिंग है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के इस मंदिर में कई प्रकार की किंवदंती हैं और यहां के लोगों इसे चमत्कारिक शिवमंदिर के रूप में भी कहते हैं। एक किंवदंती के अनुसार इस मंदिर में शिवलिंग पहले 3 फीट पानी के अंदर नीचे था, गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति को सपना आने के बाद गांव वालों ने शिवलिंग ऊपर स्थापित किया और लोग आज तक इसकी पूजा कर रहे हैं।
मंदिर के पुजारी श्याम बैरागी व स्थानीय जागरूक नागरिक भीम सिंह बारेला ने बताया कि केदारनाथ गुफा मंदिर से आगे पांच किलोमीटर दूरी पर महोदरा गांव के पास पारदेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित है।
ग्राम पंचायत राई के ग्राम राई में गुफा में शिवलिंग स्थापित है। जोकि एक चमत्कारीक मंदिर है। गुफा मंदिर के आसपास 15 से 20 गांव स्थित है। इस मंदिर के प्रताप से आज तक किसी भी गांव में जैसे ओले बाड़ सूखा कभी नहीं पड़ा है ये शिवलिंग बहुत ही चमत्कारी है।
एक किंवदंती के अनुसार ये शिवलिंग पहले 10 फिट पानी के अंदर थी। 30 वर्ष पहले गांव के एक व्यक्ति को सपना आया था की आपके आसपास गांव में वर्षा नहीं हो रही है, तो मुझे पानी के अंदर से बाहर निकाल लेना तो सब गांव वाले इक्ट्ठा होकर गए थे, तो शिवलिंग को बाहर निकाला, तो 2 से 3 घंटा में तुरंत वर्षा होने लगी। आज तक 15 से 20 गांवों में आज तक कोई परेशानी मौसम संबंधित ऐसी स्थिति नहीं आई है।
----------------------------
वायु सेना में अग्निवीर पद के लिए 04 अगस्त तक आवेदन
गुना। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन के लिए कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा कैरियर काउंसिलिंग योजना चलायी जाती है, जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न तिथियों में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से दिनांक 31 जुलाई 2024 को शासकीय बालक उमावि कैंट गुना में कैरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं काउंसलर्स द्वारा उपस्थित
बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन, सेना भर्ती, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार के
संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। कैरियर काउंसलर श्री एसके सक्सेना द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को आर्मी भर्ती से संबंधित कई तरह के पदों की भर्तियों
की जानकारी दी गई और उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरक कहानियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया।
इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अग्निवीर योजना के तहत आर्मी वायु सेना भर्ती के बारे में बताया कि वायु सेना में अग्निवीर पद के लिए तारीख 28 जुलाई से बढ़कर 04 अगस्त हो गयी है, इच्छुक आवेदक इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार प्रशिक्षण अधिकारी सुरेन्द्र पाठक द्वारा जिले में संचालित कौशल विकास से संबंधित संस्थानों की जानकारी दी और कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना कौशल विकसित करने तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी जिज्ञासाओं के लिए प्रश्न किये, जिनका उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। इस अवसर पर शासकीय बालक उमावि कैंट गुना प्राचार्या श्रीमति सीमा शर्मा कॉउंसलर एस.के. सक्सेना, प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र पाठक, जनशिक्षक संस्थान के प्रशांत व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गुना सिटी
