दिल्ली। बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां लालपट्टी इलाके में स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी के छात्र ने 10 साल के स्टूडेंट को गोली मार दी। गोली छात्र के हाथ में लगी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, पांच साल का बच्चा अपने बैग में बंदूक छिपाकर ले गया था। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस ये पता लगाने की कोशश कर रही है कि आखिर नर्सरी के छात्र के पास बंदूक कहां से आई।
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के अनुसार, नर्सरी के स्टूडेंट ने 10 वर्षीय छात्र आसिफ पर गोली चला दी, जो उसी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ता है। गोली उसके बाएं हाथ में लगी। घायल आसिफ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा, 'हम स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहे हैं कि स्टूडेंट्स के बैग नियमित जांच की जाएं।' स्कूल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार लापरवाही कैसे हुई।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने लालपट्टी गांव स्थित एनएच 327 को विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
----------------------------------------
दिल्ली हाईकोर्ट बोला- कोचिंग हादसे के लिए सरकारी सिस्टम जिम्मेदार
नई दिल्ली। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD को जमकर फटकार लगाई। एक्टिंग चीफ जस्टिस (ACJ) मनमोहन और जस्टिस तुषार राव की बेंच ने कहा- इस तरह की घटनाएं सिस्टम का फेल्योर है। ये सब मिलीभगत से हुआ है। सभी ब्लेम-गेम खेल रहे हैं। किसी एक की जिम्मेदारी तय करनी होगी।
MCD अधिकारियों से पूछो कि नाली कहां है तो नहीं बता पाएंगे, क्योंकि वे अपने AC ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलते। सिर्फ जूनियर अधिकारियों को सस्पेंड करके मामले का हल नहीं निकलेगा।
कोर्ट ने कल तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा- अगर जांच अधिकारी ने ठीक से जांच नहीं की तो यह केस सेंट्रल एजेंसी को सौंप सकते हैं। अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी। MCD डायरेक्टर को अगली तारीख पर हाजिर होने का आदेश दिया है।
वहीं, MCD के एडिशनल कमिश्नर ने राऊ कोचिंग के बाहर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात की। साथ ही AAP सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने सचिवालय में यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।
सचिवालय में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज, विकास मंत्री गोपाल राय और मेयर शेली ओबेरॉय मौजूद रहे। ओल्ड राजिंदर नगर, नेहरू विहार में मौजूद अलग-अलग कोचिंग हब में तैयारी कर रहे UPSC स्टूडेंट्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
बैठक में स्टूडेंट्स ने कोचिंग सेंटरों की महंगी फीस, सेंटरों के बुनियादी ढांचे, कमरों का ज्यादा किराया और ब्रोकरेज पर चिंता जताई। साथ ही अच्छे खाना नहीं मिलने की भी बात कही। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि स्टूडेंट्स की इन शिकायतों को कोचिंग सेंटर के लिए बनाए जा रहे रेगुलेशन कानून में शामिल किया जाएगा।
--------------------------------------
गोवर्धन धाम के मुकुट मुखारविंद मंदिर में चोरी, सेवायत 1.9 करोड़ रुपए की दान राशि लेकर फरार
मथुरा । मथुरा के गोवर्धन मुकुट मुखारविंद मंदिर का सेवायत 1.09 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है। यह राशि मंदिर को दान की गई थी। सेवायत इस राशि को बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। लेकिन, वह ना तो बैंक पहुंचा और ना ही वापस मंदिर आया। इसके बाद उससे जब संपर्क करने की कोशिश की गई, तब उसका फोन स्विच ऑफ मिला। मंदिर प्रबंधक की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने सेवायत दिनेश चंद के खिलाफ जालसाजी करने और धनराशि को बैंक में जमा नहीं कराने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सेवायत दिनेश चंद मंदिर के 1.09 करोड़ रुपए लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था। लेकिन, उसने पैसे नहीं जमा किए और अब उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंदिर के सेवायत के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उस पर मंदिर में आए दान की राशि लेकर फरार होने का आरोप है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रमुख समाचार
