शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक होटल में संचालित जुए के फड़ पर एसपी की स्पेशल टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। इस रेड में शहर के नामी-गिरामी रसूखदार जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जिसमें 19 रसूखदार को गिरफ्तार किया है।
मामला कोतवाली अंतर्गत शहडोल-बुढार मार्ग पर स्थित होटल यश पैलेस का है। जहां सूचना मिलते ही होटल यश पैलेस में संचालित जुए के फड़ पर एसपी की स्पेशल टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। इस रेड में शहर के नामी-गिरामी रसूखदार जुआ खेलते हुए पकड़े गए। कुल 19 लोग गिरफ्तार किए गए और 5 लाख रुपए से अधिक का जुआ पकड़ा गया। जिसमें, 2 लाख रुपए से अधिक नकदी, 21 मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई।
सूचना के अनुसार, इस होटल में छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के अलावा उमरिया, अनूपपुर और शहडोल के नामी-गिरामी जुआरी जुआ खेलने आते थे। एसपी की स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से इस छापे में लाखों का जुआ पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 3/4 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
----------------------------
पुलिस ने जुआ फड़ पर दी दबिश: रेत और शराब तस्कर सहित 12 लोग गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक जब्त
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा में पांढुर्णा एसपी की स्पेशल टीम ने रविवार की रात सौसर के बघ्या नाला के समीप चल रहे एक जुआ फड़ पर दबिश दी। इस जुआ फड़ में लगभग 12 लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। बड़ी बात यह है कि लाखों रुपए के इस फड़ में क्षेत्र के रेत तस्कर, शराब तस्कर, और आईपीएल सट्टे के क्षेत्रीय किंग भी शामिल थे।
बताया जा रहा है कि, सौसर के बघ्या नाला के पास कई महीनों से जुआ फड़ जमा हुआ था। लेकिन सौसर पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। उसके बाद एसपी राजेश त्रिपाठी की स्पेशल टीम ने यहां दबिश देकर जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के अवैध कारोबारी और रईसों के द्वारा जुआ चलाए जाने की सूचना पर रविवार की रात पांढुर्णा एसपी राजेश त्रिपाठी की स्पेशल टीम सौसर पहुंची।
पुलिस ने जब दबिश दी तो जुआ खेलते हुए 7 लोगों को पकड़ा गया। वहीं 4 से 5 लोग यहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने सात आरोपियों से लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। इसके साथ ही एक कार भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपियों में कई अवैध कारोबारी और क्षेत्र के नामचीन रईस भी शामिल है। सभी आरोपी घेरा बनाकर जुआ खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि यह लाखों का फड़ था और हर दिन इसी तरह यहां पर जुआ फड़ जमाया जा रहा था। जिसमें लाखों रुपए के दाव भी लगाए जाते थे।
----------------------------
बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिर गई है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए कोयला कंपनी एनसीएल की टीम बुलाई गई है। वहीं निजी कंपनी हिंडालको की जेसीबी से खुदाई कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
इस घटना पर थाना प्रभारी प्रभारी शिवपूजन मिश्रा का कहना है कि कसर गांव में करीब साढ़े 4 बजे ढाई वर्ष की बच्ची सौम्या साहू पिता पिंटू साहू के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर बताया गया कि बच्ची घर के पीछे खेत में खेल रही थी। बोरवेल के पास पहुंचने पर बारिश से गीली हो चुकी मिट्टी धसक गई। इससे फिसल कर सौम्या बोरवेल में गिर गई। सौम्या के साथ खेल रहे बच्चों ने भाग कर घर वालों को जानकारी दी। इस घटना की जानकारी लगते ही सौम्या के घर वाले सकते में हैं। आज ही मासूम सौम्या का जन्मदिन भी है। पूरा परिवार बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है।
मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि बोरवेल की गहराई 100 फीट बताई जा रही है। बारिश के चलते उसमें पानी भी भर गया है। ऊपर से बोरवेल में सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है।
12 अप्रैल शुक्रवार के दिन 6 साल का मयंक दोपहर 3:30 से 4 बजे के बीच बोरवेल में गिर गया था। जिसको 45 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल तो लिया गया था, लेकिन वह बच नहीं पाया था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन लोग अपनी लापरवाही दिखाते हुए बोरवेल को खुला छोड़ देते हैं।
-------------------------------------
बेसमेंट हादसे के बाद मोहन सरकार अलर्ट: सीएम ने कोचिंग सेंटरों के सर्वे करने के दिए निर्देश
भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में हुए हादसे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों के सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने युवाओं की असामयिक मृत्यु पर दुख जताया हैं।
सोमवार को भोपाल में स्थित मंत्रालय में समीक्षा बैठक हुई। इस मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दु:खद और दर्दनाक है। इस घटना के प्रकाश में मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में बैठक के दौरान ही प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपें।