This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

सज-संवर कर ट्रेन के AC कोच में सवार होती.. फिर चोरी करके होती फरार, CCTV फुटेज से पकड़ाई महिला

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

उज्जैन। ट्रेनों के एसी कोच में सजधज कर सफर कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाली महिला को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने 3 वारदात कबूल की हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से रुपये व जेवर बरामद किए हैं। जीआरपी ने उसे कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।
टीआई मोतीराम चौधरी ने बताया कि मुंबई निवासी राकेश मोरे श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए शनिवार को उज्जैन आए थे। मुंबई वापस जाने के लिए वह रविवार को अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुए थे। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से 7000 रुपये चोरी कर लिए थे, जिस पर यात्री ने ट्रेन से उतरकर पुलिस को शिकायत की थी।
जीआरपी ने स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो कोच से एक महिला उतरकर जाते हुए नजर आई थी। संदिग्ध महिला की तलाश जवानों की थी। महिला स्टेशन परिसर में ही दिख गई। इस पर उसे थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नागदा में रहती है। उसने चोरी करना कुबूल कर लिया।
पुलिस ने उसके कब्जे से 7000 रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा महिला ने दो अन्य वारदात भी कुबूल की है। पुलिस ने आरोपिता को कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए।
-महिला के पूर्व रिकार्ड नहीं मिले हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। महिला सजधज एसी कोच में सवार हो जाती थी। इसके बाद वह मौका पाकर यात्रियों का सामान व पर्स चोरी कर लेती थी। - मोतीराम, टीआई
-----------------------------------

MP के सभी NGO की होगी जांच, वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्रों की ‘दुकानें’ होंगी बंद,
भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी गैर सरकारी संगठन (NGO) की जांच होगी। इतना ही नहीं वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्रों की ‘दुकानें’ भी बंद होंगी। इस आश्य का आदेश मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग ने दिया है। 50 से कम अंक मिले तो सरकारी अनुदान भी बंद होगा। घटिया सुविधा और गुणवत्ताहीन भोजन और एक, दो कमरे में चल रहे वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र सरकार के निशाने पर है। 10 अगस्त तक वृद्धआश्रम और नशा मुक्ति केंद्रों की ऑडिट रिपोर्ट देनी होगी। वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्र में सुविधा के अनुसार अंक दिए जाएंगे।
90 से 100 अंक मिलने पर ए प्लस। 80 से 90 अंक पर ए ग्रेड, 70 से 80 पर बी प्लस। 60 से 70 पर बी ग्रेड, 50 से 60 अंक मिलने पर सी ग्रेड दिया जाएगा। 50 से कम अंक मिलने पर डी ग्रेड दिया जाएगा। 50 से कम अंक आने पर उन संस्थाओं (वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्रों ) का संचालन सुचारु रुप से नहीं होने के कारण तत्काल संस्था के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

---------------------------------
नवदुर्गा माताजी मंदिर में चोरी, सोने-चांदी के जेवर और रुपए ले उड़े चोर
रतलाम/कालूखेड़ा। चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कोई चोर गिरोह कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडलाराम स्थित नवदुर्गा माताजी मंदिर के चार ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर तथा दानपात्र से करीब दस हजार रुपये चुरा कर ले गए।
जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद कांच वाले दरवाजा का ताला भी तोड़ा तथा अंदर घुस गए। अंदर जाने के बाद चोरों ने तीसरे गेट का ताला तोड़कर माताजी व दानपेटी वाले कक्ष में प्रवेश किया।
दानपेटी से रुपये निकाले तथा माताजी की मूर्ति व शेर के शरीर से सोने-चांदी के जेवर चुराकर भाग निकले। पुजारी निर्मला दीदी सोमवार सुबह करीब चार बजे पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची तो चोरी का पता चला।
इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को सूचना दी। कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चौंगड़ व अन्य पुलिस अधिकारी, जवान मौके पर पहुंचे तथा जांच की। रतलाम से डाक स्क्वाड (खोजी श्वान) को भी बुलाया गया। डाग स्क्वाड ने आसपास के खेतों में जांच की लेकिन चोरों का पता नहीं चल पाया।
निर्मला दीदी ने नईदुनिया को बताया कि सुबह जब वे पूजा के लिए मंदिर पहुंची तो वहां अंधेरा था। चोरों ने लाइट बंद कर दी थी। एक तलवार मंदिर के बाहर पड़ी हुई अंधेरे में चमक रही थी। वे समझी कि सांप होगा। लाइट चालू की तो पता चला क वह तलवार है तथा गेट के ताले टूटे दिखे। चोर दान पेटी से करीब दस हजार रुपये नकद, माताजी के माथे का सोने का टीका, नथ, पेंडिल सहित दस मोती वाला मंगलसूत्र, चांदी की चेन, दो कड़े, मुकुट, कान के कुंडल, शेर के पैरों में पहनाई गई पायजब सहित चार जोड़ पायजब चुराकर ले गए।