नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई। तीनों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में शामिल छात्रा श्रेया यूपी के आंबेडकर नगर की रहने वाली और सपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव की भतीजी थीं।
खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा (नया कानून 105) में केस दर्ज किया है। अन्य कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बेसमेंट में राहत तथा बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बीच, सुबह से छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है। सुबह दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल भी मौके पर पहुंचीं।
छात्रों का आरोप है कि उनके कुछ अन्य साथी लापता हैं जो हादसे के समय लाइब्रेरी में मौजूद थे। ऐसे ही एक छात्रा का नाम शुभ रंजन बताया गया है। आशंका है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।
नकुल ने बताया कि सभी छात्र लाइब्रेरी में थे। बारिश का पानी बहुत तेजी से बेसमेंट में घुसा। छात्र ऊपर आने के लिए सीढ़ियों की ओर भागे, लेकिन पानी का बहाव इतने तेज था कि सीढ़ियों पर चढ़ना मुश्किल हो रहा था।
बकौल नकुल, ‘अधिकांश छात्र-छात्राएं जैसे-तैसे निकल गए। जो फंस गए, उनको बचाने की कोशिश तेज हुई। बेसमेंट में छत की ऊंचाई 12 फीस है। पांच मिनट के अंदर छत तक पानी भर गया।’
शाम को तेज बारिश होने से कोचिंग सेंटर के सामने मेन रोड पर कई फीट पानी भर गया था। यही पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आने लगा। पानी के प्रेशर से बेसमेंट का गेट टूट गया, जिससे पानी एकदम से बेसमेंट में जाना शुरू हो गया। पास के एक सीवर से भी पानी ओवरफ्लो होकर बेसमेंट में जाने लगा, इससे पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया। - एम. हर्षवर्धन (डीसीपी)
-------------------------------
नेताजी के पोते बोले-सुभाष विमान हादसे में मारे गए थे:सरकार अंतिम बयान जारी करे, जापान से अवशेष वापस लाएं
कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने पीएम से 18 अगस्त तक जापान के रेंकोजी से नेताजी के पार्थिव अवशेषों को वापस लाने की अपील की।
न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, मैं चाहता हूं कि सरकार नेताजी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट्स के आधार पर अंतिम बयान भी जारी करे, ताकि उनके बारे में झूठी बातों पर विराम लग सके।
चंद्र कुमार बोस ने मोदी सरकार से नेताजी की मौत की जांच से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की पहल की। उन्होंने कहा कि 10 बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच होने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि नेताजी 18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक हवाई दुर्घटना में मारे गए थे। इसलिए यह जरूरी है कि भारत सरकार अंतिम बयान जारी करे, ताकि झूठी बातों और कहानियों पर विराम लग सके।
पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्र कुमार ने कहा कि नेताजी आजादी के बाद भारत लौटना चाहते थे। गोपनीय फाइलों और दस्तावेजों ने यह साफ कर दिया है कि नेताजी की मौत हवाई दुर्घटना में हुई थी।
बोस ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक है कि नेताजी के अवशेष रेंकोजी मंदिर में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम पिछले साढ़े तीन साल से पीएम को चिट्ठी लिख रहे हैं कि भारत के मुक्तिदाता को सम्मान देने के लिए उनके अवशेष भारत की जमीन पर आने चाहिए।
चंद्र कुमार ने बताया कि नेताजी की बेटी अनीता बोस फाफ हिंदू परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार करना चाहती हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि ये अवशेष नेताजी के नहीं हैं, तो उन्हें रेंकोजी मंदिर रखरखाव नहीं किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि पीएम इसका जवाब जरूर देंगे।
अनिता बोस फाफ, सुभाष चंद्र बोस और उनकी ऑस्ट्रियन पत्नी एमिली शेंकल की इकलौती संतान हैं। वे जर्मन अर्थशास्त्री और ऑग्सबर्ग यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं। फिलहाल वे अपने पति प्रो. मार्टिन फाफ के साथ उनकी जर्मन सोशल डिमोक्रेटिक पार्टी में सक्रिय रहती हैं।
चंद्र बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के दूसरे बेटे अमिय नाथ के छोटे बेटे हैं। वे टाटा स्टील में नौकरी करते थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के भाजपा सरकार के फैसले पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की थी। इसके बाद 2016 में अमित शाह ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी।
बीजेपी के टिकट पर बोस 2016 का विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2016 में उन्हें पश्चिम बंगाल बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन 2020 में उनसे ये पद वापस ले लिया गया। चंद्र बोस ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी ने वादा किया था कि वह नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया।
--------------------------------
युवक का स्टंट करते वीडियो हुआ था वायरल, मुंबई पुलिस घर पहुंची, तो कटे मिले हाथ-पैर
मुंबई। मुंबई में ट्रेन से स्टंट करना युवक को जिंदगी भर की सजा दे गया। दरअसल, युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह ट्रेन से खतरनाक स्टंट कर रहा था। लोगों ने मुंबई पुलिस से युवक की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने युवक का पता किया। उसके घर पर पहुंची, तो पता चला कि दोबारा ट्रेन से स्टंट करने के कारण युवक के हाथ-पैर कट चुके हैं।
युवक का प्लेटफॉर्म पर खतरनाक स्टंट करते एक वीडियो 14 जुलाई को वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक चलती ट्रेन को पहले पकड़ता है। उसके बाद प्लेटफॉर्म पर फिसल रहा है। इस दौरान उसको देखकर लोग चिल्लाते भी हैं, लेकिन वह नहीं रुकता है।
लोगों ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की, तो जांच शुरू हुई। युवक का नाम फरहत शेख है। वह वडाला के एंटॉप स्थित घर पर रहता है। पुलिस उसके घर पहुंची, तो पता चला कि उसके साथ अप्रैल महीने में हादसा हो गया था। वह दूसरी बार वैसा ही स्टंट कर रहा था। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसमें उसका एक पैर और हाथ काट गया था।
सेंट्रल रेलवे ने इस वायरल वीडियो से स्टंट करने वाले की पहचान कर ली है, जिसने बाद में एक अन्य स्टंट के दौरान अपना एक हाथ और पैर खो दिया था। आरपीएफसीआरबीबी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है। हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे जीवन-घातक स्टंट से बचें और ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट 9004410735/139 पर करें।
प्रमुख समाचार
