This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

'जल्द गिर जाएगी केंद्र सरकार...', TMC की रैली में अखिलेश का BJP पर हमला

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

कोलकाता। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल हुए। उन्होंने रविवार को केंद्र सरकार व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाजनकारी ताकतें हारेंगे। केंद्र की सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाएगी।
रैली कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित हुई थी। अखिलेश यादव ने यहां कहा कि इस भाजपा को जनता ने आइना दिखाया है। यह ज्यादा समय तक सत्ता में बने नहीं रह पाएंगे। कुछ दिनों के लिए मेहमान बनकर आए हैं। अब यह सरकार नहीं चलने वाली है।
कोलकाता TMC की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत ही मजबूत नेता हैं। वह जान हथेली पर रखकर विरोधियों का सामना करती हैं। केंद्र की सरकार देश के लोगों को आपस में बांटना चाहती है। इस विभाजनकारी सरकार का अंत नजदीक है। हम उनको मिलकर हराएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बंगाल व यूपी की जनता ने देश को बांटने की राजनीति करने वालों को हराया। हमने मिलकर इन विभाजनकारी ताकतों का सामना किया है। अब यह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रह पाएंगे। उन्होंने सत्ता को हासिल करने के लिए हर गलत काम किया। अब उसी सत्ता को वह खुद अपने से दूर जाते देखेंगे। उस दिन हम सबके लिए बहुत ही खुशी का दिन होगा। हमारी राजनीति लोगों की सेवा पर टिकी है। हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। संविधान और देश को बचाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उसके लिए हम सब एक साथ हैं।
----------------------------------

बांग्लादेशियों को बंगाल में शरण देंगी ममता बनर्जी, रैली में बोलीं- हमारे दरवाजे आप लोगों के लिए खुले हैं
बंगाल। पश्चिम बंगाल से आई है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों को राज्य में शरण देने का ऐलान किया है। शहीद दिवस रैली में ममत बनर्जी ने कहा कि हमारे दरवाजे आप लोगों के लिए खुले हैं. ममता बनर्जी का ये बयान उस समय आया है, जब बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हिंसा हो रही है। हिंसा में अबतक 133 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार बांग्लादेश से बंगाल के सभी नागरिकों को निकालने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। उन्हें बांग्लादेशियों को शरण देने की बात भी कही।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली को संबोधित किया। संबोधन में ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति से हमें भड़कना नहीं है। मैं आपको आश्वासन देती हूं कि बांग्लादेश में फंसे बंगाल के निवासियों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए टीएमसी सरकार पूरी तरह आश्वस्त है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन सभी लोगों को पूरा सहयोग मिलेगा जो युद्धग्रस्त स्थितियों में बांग्लादेश में फंसे हुए हैं। बंगाल ही भारत के अस्तित्व को सुरक्षित रख सकता है, बंगाल के बिना कोई भारत नहीं है। संबोधन के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा ने लोगों को डरा-धमका कर और एजेंसियों का दुरुपयोग करके केंद्र में सरकार बनाई है।
ममता बनर्जी ने शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का भी जिक्र किया और कहा, ‘अगर बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर दस्तक देंगे तो हम उन्हें आश्रय देंगे। बंगाल में भीड़ के हमले की घटनाओं पर भी सीएम ममता ने चुप्पी तोड़ी. वो बोलीं कि लोगों पर अन्याय नहीं किया जाना चाहिए और इसे बर्दाश्त भी ना किया जाए। दोषी पाए जाने पर सरकार टीएमसी वर्कर्स पर भी सख्त एक्शन लेगी। टीएमसी की शहीद दिवस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, ‘कई लड़ाई लड़ी हैं और आगे भी लड़नी हैं। जब तक जिंदा हूं तब तक लड़ूंगी, जिन सीटों पर हम जीते हैं वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई यह पूछें और उस गलती को सुधारें।
बांग्लादेश इस समय आरक्षण की आग में जल रहा है. देश में हर तरफ हिंसा फैली हुई है। हिसंक झड़पों की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। सरकार ने पुलिस को उपद्रवियों को ‘देखते ही गोली मार देने’ का निर्देश दिया है। बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन और हिंसा की वजह सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर है। प्रदर्शनकारियों का एक गुट चाहता है कि 971 में हुई आजादी की लड़ाई में शामिल लोगों के वंशजों को सरकारी नौकरी में मिल रहे आरक्षण को जारी रखा जाए। वहीं दूसरा धड़ा इस आरक्षण को खत्म करना चाहता है।
बांग्लादेश में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा ले चुके लोगों के परिवार को 30 फीसदी आरक्षण मिलता है। वहीं महिलाओं को 10 फीसदी आरक्षण मिलता है। 10 फीसदी का आरक्षण जिला कोटा के तहत पिछड़े जिलों में रहने वाले लोगों को दिया जाता है। जबकि धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को 5 फीसदी आरक्षण दिया जाता है. जबकि एक प्रतिशत आरक्षण विकलांग लोगों को दिया जाता है। शेख हसीना सरकार ने 2018 में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद इस आरक्षण व्यवस्था को खत्म कर दिया था। हालांकि इस साल जून में हाईकोर्ट ने इस फैसले को गलत कहा था। कोर्ट के फैसले के बाद अब देश में फिर से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसी को लेकर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
-------------------------
दुकानों पर नेमप्लेट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई
नई दिल्ली। यूपी में मुख्यमंत्री योगी के कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. अब एक एनजीओ ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।
एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम के एनजीओ ने नेमप्लेट को लेकर जारी आदेश के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एनजीओ ने यह याचिका 20 जुलाई की सुबह 6 बजे ऑनलाइन दाखिल की, जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 22 जुलाई को सुनवाई करेगा. जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी।
पूरा मामला-बता दें कि यूपी में पहले मुजफ्फरनगर के डीआईजी ने कांवड़ रूट पर मौजूद दुकानों को नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया, जिसके बाद न सिर्फ पूरे राज्य में बल्कि पूरे देश में इस पर चर्चा शुरू हो गई. योगी सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी किया और कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर मौजूद ढाबे, होटल और रेहड़ी वालों को मालिक का नाम लिखना जरूरी है।