This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

उत्खनन से बने अवैध तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, पंचायत ना करा सकी तारफेंसिंग, दो गांवों में पसरा मातम

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना । (गरिमा टीवी न्यूज़) कैंट थानाक्षेत्र के ग्राम सकतपुर रोड स्थित उत्खनन से बने अवैध तालाब में शनिवार दोपहर नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों को डूबते हुए लोगों ने देख लिया था, तो कुछ लोग उत्खनन से बने अवैध तालाब में बचाने पहुंचे। लेकिन जब तक दोनों को खींचकर बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सकतपुर पंचायत में उत्खनन से बने अवैध तालाब के चारों तरफ तार फैंसिंग ना होना ही दो लोगों की मौत का कारण बना। सकतपुर क्षेत्र में अवैध तालाब के चारों तरफ तार पेंसिल ना होने से लगातार घटनाएं हो रही है, लेकिन सकतपुर पंचायत के द्वारा इन अवैध तलाव के चारों तरफ तार पेंशन की व्यवस्था ना करना ही घटना का प्रमुख कारण रहा। यदि इन अवैध तालावों के चारों तरफ तार पेंशन हुई होती तो यह दोनों व्यक्ति बच सकते थे! पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम स्वजन को सौंपकर विवेचना शुरू की है।
जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र मोतीलाल लोधा उम्र 35 वर्ष निवासी गणेशपुरा और राजपाल पुत्र पप्पू पाल उम्र 18 वर्ष निवासी सकतपुर ग्राम सकतपुर रोड स्थित उत्खनन से बने अवैध में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे नहाने उतरे थे। इसी दौरान दोनों डूबने लगे।
तालाब के पास मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को डूबते हुए देख लिया, जिस पर गणेशपुरा गांव के कल्ला यादव और चैनसिंह लोधा आदि युवा मौके पर पहुंचे और पानी में डूब रहे रामप्रसाद और राजपाल को बचाने तालाब में उतर गए। हालांकि, दोनों को जब तक खींचकर बाहर लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद राजपाल को स्वजन बाइक से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए, जिसे अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घाेषित कर दिया। ज्ञातव्य हो राजपाल का घर तालाब के सामने ही है, ऐसे में उसके स्वजन घटना की सूचना लगते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।
मृतक रामप्रसाद के बारे में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि वह मजदूरी करता था और उसकी पत्नी की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। रामप्रसाद अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गया है। लोगों ने बताया कि रामप्रसाद काफी अच्छा तैराक था, ऐसे में उसकी पानी में डूबने से हुई मौत पर सभी आश्चर्य जता रहे थे। वहीं राजपाल के बारे में बताया गया कि वह ठीक से तैर नहीं पाता था।
लोगों ने बताया कि इसमें नीचे मिट्टी जमा होने से दलदल है और कई लोग यहां गंदगी फेंकते हैं। इससे आसपास काफी गंदगी हैं। विसर्जन सामग्री और अवशेष भी काफी मात्रा में तालाब में पड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है संभवतया इन्हीं सब में रामप्रसाद फंस गया होगा और अच्छे से तैर नहीं पाने से डूब गया।
इधर, घटना की सूचना लगते ही सबसे पहले पुलिस 100 डायल वाहन से मौके पर पहुंची। इस दौरान तक दोपहर के तीन बजे गए थे। इसके बाद वीट के पुलिसकर्मी बाइकों से पहुंच गए। तालाब के पास रखे गए रामप्रसाद के शव को अस्पताल पहुंचाने शव वाहन को बुलवाया गया, लेकिन वह करीब एक घंटे देरी से मौके पर पहुंचा।
कलेक्टर को सूचना के बाद तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा और फिर एसडीएम शिवानी पांडे भी मौके पर पहुंचीं। इनके बाद कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया भी पुलिसकर्मियों के साथ आ गए थे। सबसे अंत में एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन रेस्क्यू की जरुरत ही नहीं पड़ी।
मौके पर एसडीएम और तहसीलदार से ग्रामीणों ने उक्त तालाब के चारों तरफ तारफेंसिंग लगवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि इस तालाब की गहराई अधिक होने से कई हादसे हो चुके हैं। हर साल कोई न कोई डूबकर मौत होने के हादसे यहां होते रहते हैं। पूर्व में विसर्जन कार्यक्रमों के दौरान भी हादसे हुए हैं, लेकिन अब पुलिस लगने लगी है। बावजूद आम दिनों में लोग नहाने जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। करीब दो माह पहले ही एक वृद्ध की तालाब में डूबकर मौत हो चुकी है। इस पर एसडीएम और तहसीलदार ने उक्त क्षेत्र ग्राम पंचायत सकतपुर का होने से जल्द ही तारफेंसिंग के लिए सरपंच और सचिव से बात कर इंतजाम का आश्वासन दिया।
इनका कहना है
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दोनों युवकों की मौत की बात प्रारंभिक जांच में सामने आई है। ग्रामीणों ने शवों को तालाब के बाहर निकाल लिया था। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे मामले के प्रत्यक्षदर्शी व मृतकों के स्वजन के बयान लेकर मालूम करेंगे कौन तैरना जानता था और कौन नहीं। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की स्पष्ट वजह भी पता चल पाएगी।
- दिलीप राजौरिया, थाना प्रभारी कैंट
घटनास्थल का तहसीलदार के साथ मौका मुआयना किया है। दोनों युवक मानसिक अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। दोनों की नहाने के दौरान डूबने से मौत बताई जा रही है। उक्त तालाब में कई हादसों के चलते ग्रामीणों ने तालाब के चारों तरफ तारफेंसिंग की मांग की है। तालाब पंचायत क्षेत्र में होने से सरपंच और सचिव से बात करेंगे। तालाब की सफाई के लिए नगरपालिका और पंचायत से पूछेंगे।
- शिवानी पांडे, एसडीएम गुना।