गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित अपंजीकृत क्लीनिक के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरोन विकास कुमार आनंद द्वारा कार्यवाही करते हुए विकास खण्ड आरोन अंतर्गत संचालित अपंजीकृत क्लीनिक जिसमें झोलाछाप डॉक्टर हरिओम साहू (राजश्री क्लीनिक), रवि शर्मा (दवाखाना), संतोष शर्मा (दांतों का अस्पताल) को स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.आर.एल.पिप्पल चिकित्सा अधिकारी, राजीव शर्मा फार्मासिस्ट, अविनिश शर्मा लैब टेक्नेशियन, धीरेन्द्र चक्रवर्ती ड्रेसर, नवीन बृजवासी द्वारा क्लीनिकों पर सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।
---------------------
आज आधे शहर मे फिर लाइट रहेगी गुल
गुना। सहायक प्रबंधक म.प्र.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. गुना द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शहर में 11 के.व्ही. लाईन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते 11 केव्ही पर
दिनांक 21 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे बूढे़बालाजी फीडर अंतर्गत लक्ष्मीगंज, सोनी
कॉलोनी, बडा़ कुम्हार मोहल्ला, जैन मंदिर, कांजी हाऊस, चौधरन कॉलोनी, तलैया मोहल्ला, राधे नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, न्यू
टेकरी रोड आदि क्षेत्र तथा 11 केव्ही नजूल फीडर अंतर्गत मटकरी कॉलोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नजूल एवं सरस्वती बिहार कॉलोनी आदि क्षेत्र
तथा 11 केव्ही नई सड़क फीडर अंतर्गत नई सड़क, आर्शीवाद रोड, अस्पताल चौराहा, जैन भोजनालय वाला क्षेत्र एवं 11 केव्ही कैंट फीडर लूशन का
बगीचा, घोषीपुरा, बासखेड़ी, गोविंद गार्डन, लाल परेड, सीताराम कॉलोनी वाले क्षेत्र आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा ।
इसी प्रकार 33/11 केव्ही पावर हाउस सब-स्टेशन से निकलने वाली 11 केव्ही फीडर की सप्लाई पर मेंटनेंस कार्य के चलते दिनांक 21 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा जिससे 11 केव्ही कोर्ट फीडर अंतर्गत कोर्ट परिसर, न्यू क्लेक्ट्रेट परिसर, एसपी बंगला वाला क्षेत्र तथा 11 केव्ही हाट रोड अंतर्गत हाट रोड़, हनुमान चौराहा, हाट रोड, पुरानी गल्ला मण्डी, राधा कॉलोनी, छबडा कॉलोनी वाले क्षेत्र की विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
इसी प्रकार 33 एआईआर सब-स्टेशन पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 21 जुलाई 2024 को सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक विद्युत
प्रवाह बाधित रहेगा, जिससे 11 केव्ही एआईआर अंतर्गत चितांहरण एवं आकाशवाणी केन्द्र, 11 केव्ही इण्डस्ट्रीयल अंतर्गत पुराना ओद्योगिक, 11 केव्ही बीजी रोड फीडर अंतर्गत बजरंगगढ़ बायपास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विध्यांचल कॉलोनी, साईधाम पार्ट – 2 विधार्थी नगर, गुर्जर कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, फुलवारी, गोकुल सिंह का चक, ट्रांसपोर्ट नगर, चिंताहरण वाला क्षेत्र एवं 11 केव्ही कुशमौदा फीडर अंतर्गत पुराना ओद्योगिक क्षेत्र, विध्यांचल कॉलोनी, बलवंतनगर, विकास नगर, शुक्ला कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, एवन कालोनी, गुप्ता कॉलोनी, महावीरपुरा, एवं मारूति शोरूम के सामने एवं स्टार हॉस्पिटल, सहारा होटल वाला क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगा। उक्त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।
----------------------------
प्रोजेक्ट "अंकुर" कार्यक्रम का आयोजन
गुना। भारतीय डाक विभाग गुना डाक संभाग के द्वारा मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्य प्रदेश परिमंडल विनीत माथुर के मुख्य आतिथ्य में एवं विनय श्रीवास्तव अधीक्षक डाक गुना की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट "अंकुर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रोजेक्टअंकुर ग्रामीण डाक सेवकों के व्यक्तित्व विकास हेतु प्रारंभ किया जा रहा कार्यक्रम है जिसमें उनके सर्वांगीण विकास, उनकी कार्य कुशलता, संवाद कौशल, ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे और विभाग के उच्च स्तर के कर्मचारी मेंटर का कार्य करेंगे । जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को प्रभावी और कारगर बनाने में सहायता मिलेगी ।
कार्यक्रम के दौरान गुना डाक संभाग के लगभग 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन मनोज चौधरी सहायक अधीक्षक शिवपुरी द्वारा व्यक्त किया।