This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

युवक ने इजरजेंसी नंबर पर फोन किया तो, खाते से उड़ गए 70 हजार , ...सचिव को लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना । (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के कैंट थानांतर्गत नानाखेड़ी मंडी गेट पर लगे एसबीआई के एटीएम पर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड मशीन में फस गया। युवक ने एटीएम परिसर के कांच पर लिखे इमरजेंसी नंबर पर फोन किया तो, खाते से उड़ गए 70 हजार 400 रुपए इस प्रकार युवक के साथ
धोखाधड़ी करके 70 हजार 400 रुपए निकालने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी गौतम पटेलिया पिता मोहन सिह पटेलिया निवासी रैपुरा थाना सिरसी हाल बृजविहार कालोनी नानाखेड़ी ने अपने दोस्त चरण सिह धाकड़ के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गत दिवस वह अपने ससुर बच्चू भाई राठौर के खाता क्रमांक 32665803120 से पैसे निकालने के लिये नानाखेड़ी मण्डी गेट के पास स्टेट बैंक आफ इण्डिया एटीएम गया था। यहां उसने एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को डाला तो एटीएम मशीन में कोई प्रोसेसिंग नही हुई और एटीएम फंस गया। इस दौरान उसने निकालने की कोशिश की तो एटीएम नहीं निकला। तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति आया और उससे बोला कि यह एटीएम के अन्दर कांच की दीवाल पर पेन से लिखा नं. 9536148074 इमरजेंसी है, इस पर फोन लगाकर बात कर लो। जब उसने वहां पेन से लिखे नं. 9536148074 पर फोन लगाकर बात की तो उन्होंने जो एटीएम पर प्रोसेसिंग करवाई, वह फरियादी करता रहा। इस दौरान मोबाइल पर बात करने वाला व्यक्ति उसे भ्रमित करता गया और धोखाधड़ी पूर्वक एटीएम मशीन से उसका पिन कोड डलवा लिया। जिसे उसके साथी जो एटीएम मशीन में उसके साथ था, उसने देख लिया। करीबन 3 मिनिट तक बात करने के बाद एटीएम कार्ड के बारे में फोन वाले ने बताया कि हमारा बैंक के इंजीनियर आएंगे। वह तुम्हारा एटीएम कार्ड निकाल लेगें और तुम्हारे नम्बर पर फोन लगाकर तुम्हे वापस कर देंगे।
फिर वह मशीन में एटीएम कार्ड फंसा छोड़कर घर आ गया तो ससुर जी ने बताया कि खाते से पैसे निकल रहे हैं। जिस पर वह तुरन्त एटीएम पर पहुंचा और देखा तो मशीन में एटीएम कार्ड नहीं है और जो इमरजेंसी पर्ची एटीएम के अन्दर लगी थी वह भी नहीं थी। फरियादी के अनुसार उसके ससुर के एकाउन्ट से एटीएम के माध्यम से चार बार में दस-दस हजार रुपये करके कुल 40000 रुपये एवं पेट्रोलपंपों के माध्यम से पांच हजार, पांच हजार दो सौ, दस हजार, दस हजार दो सौ कुल 30400 रुपये निकाले है। ससुर के एकाउन्ट से एटीएम कार्ड व पेट्रोलपंपो के माध्यम से कुल 70400 रुपये निकाले हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
---------------------------
सचिव को लापरवाही बरतने पर किया निलंबित
गुना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा जनमन योजना के कार्यो में लापरवाही बरतने तथा मुख्‍यालय से अनुपस्थित रहने पर ग्राम पंचायत अगरा के सचिव कृष्‍ण कुमार रघुवंशी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं।
मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना द्वारा प्रेषित प्रस्‍ताव अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना द्वारा जनमन योजना की समीक्षा हेतु ग्राम पंचायत अगरा का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में जनमन योजनांतर्गत ई-केवायसी तथा आयुष्‍मान कार्ड आदि कोई भी कार्य होना नही पाया गया। इसके साथ ही सचिव ग्राम पंचायत अगरा कृष्‍ण कुमार रघुवंशी मुख्‍यालय से अनुपस्थित पाये गये। उपरोक्‍त लापरवाही के चलते मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सचिव श्री रघुवंशी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत गुना रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।