भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा में बारिश के कारण शव के भीगने व टीन रखकर चिता को अग्नि देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां शमशान न होने के कारण बांस-बल्लियां के सहारे शव को ढका गया, इसके बाद आग दी गई। वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये डबल इंजन सरकार का नमूना है।
मामला ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का है। यहां श्मशान घाट नहीं है। इस वजह से चिता पर अस्थाई टीनशेड डालकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। इसका वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को काफी इंतजार करने के बाद जब बारिश नहीं थमी, तो मृतक ट्रैवल्स ऑपरेटर के परिजन और गांव के लोगों ने चिता के चारों ओर बल्लियां गाड़ीं, इसके ऊपर टीन रखकर चिता को अग्नि दी।
हालांकि, इतने इंतजाम के बाद भी चिता की लकड़ियों को भीगने से नहीं रोका जा सका। लोग मुश्किल से अंतिम संस्कार की रस्में निभाकर घरों को लौटे। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा, 'भाजपा की डबल इंजन सरकार का नमूना। कथित विकास की जमीनी हकीकत देखिए, राजधानी भोपाल से सटी ग्राम पंचायत चौपड़ा कला में श्मशान घाट नहीं है। ग्रामीणों को बरसते पानी में जुगाड़ कर शव दाह करना पड़ता है।'
चौपड़ा कला ग्राम पंचायत हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आती है। वीडियो सामने आने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपनी सांसद निधि से गांव में श्मशान घाट के लिए फंड देने की भी बात कही है। बहरहाल, इस वीडियो ने राज्य में विकास के दावों की पोल खोल दी है, जहां नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन तो दूर गरिमापूर्ण मौत भी नसीब नहीं।
-------------------------------------
‘मध्य प्रदेश में भी हर दुकान के सामने लिखा हो दुकानदार का नाम’, विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
इंदौर। कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर संचालक का नाम लिखे जाने का मुद्दा उत्तर प्रदेश से अब मध्य प्रदेश पहुंच गया है। इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर पूरे मध्य प्रदेश में यही व्यवस्था लागू करने की मांग की है।
रमेश मेंदोला ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मध्य प्रदेश में भी हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखे जाने का नियम बनने और आदेश जारी करने का अनुरोध है, ताकि हर दुकानदार नाम के गौरव की अनुभूति कर सके।
रमेश मेंदोला की चिट्ठी-
मान्यवर, किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं।
मध्य प्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने का आग्रह किया है।
ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा।
----------------------------
भारी बारिश का अलर्ट: मानसून ट्रफ लाइन कोटा, गुना, सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक्टिव
भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में रविवार से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जो अगले 24 घंटे में ओडिशा की ओर बढ़ सकता है। इसके असर से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून का नया स्ट्रॉ़न्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। जिससे मध्य प्रदेश के सभी जिले भारी बारिश से तरबतर हो जाएंगे।
मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का स्ट्रन्ग सिस्टम पहले से ही बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश भर के जिलों में कहीं तेज, कहीं मध्यम बारिश तो कहीं बौछारों को दौर जारी है। लगभग हर जिला बारिश से भीग रहा है। वहीं IMD भोपाल ने एक और नए सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश भर में मानसून की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को जहां भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना के बीच राजधानी भोपाल में लोगों को दिनभर उमस ने परेशान किए रखा। तो कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर भी शुरू हो गया।
IMD भोपाल के मौसम वैज्ञानियों को मुताबिक मध्य प्रदेश में बड़ें पैमाने पर नमी बनी हुई है। जिससे कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। वहीं कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसका असर मध्य प्रदेश में नजर आएगा। इसके प्रभाव से रविवार से पूरे मध्य प्रदेश में एक बार मानसून छा जाएगा और तूफानी बारिश का दौर चलेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में यह आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। पहले ओडिशा फिर छत्तीसगढ़ को पार करते हुए मध्य प्रदेश में एंट्री करेगा। जबकि एमपी में पहले से ही एक साइक्लोन भी एक्टिव है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर रयपुरी, पुरी होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक्टिव हैं। इसके कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून छाने को तैयार है।
हल्की बारिश की संभावना -मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत एमपी के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिस की चेतावनी जारी की है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट-मध्य प्रदेश में देवास, हरदा, भोपाल, इंदौर, रायसेन, छिंदवाड़ा, मंडला सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, खंडवा, खरगौन, पाढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश
