शिवपुरी। शिवपुरी में खनन माफिया द्वारा राजस्व अमले पर हमले की खबर सामने आई है। राजस्व अमले के अनुसार आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा कि इन सबको काट कर फेंक दो। राजस्व अमले के अनुसार आरोपितों ने यहां तक कहा है कि दुबारा इधर कार्रवाई करने आए अथवा इस घटना की पुलिस को सूचना देकर कोई कार्रवाई करवाने का प्रयास किया तो तुम पर 376 व हरिजन एक्ट लगवा देंगे।
शिवपुरी/पोहरी। पोहरी थानांतर्गत ग्राम पिपरघार में गांव के दबंग खनन माफिया ने राजस्व अमले के बंधक बनाकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जब्त की गई अवैध खनन कर रही जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को भी छुड़ाकर ले गए। इस दौरान माफिया द्वारा सरकारी पंचनामा को फाड़ कर फेंक दिया। माफिया ने राजस्व अमले पर झूठे दुष्कर्म के आरोप में फंसाने और जान से मारकर फेंकने की धमकी भी दी।
पीड़ित नायब तहसीलदार का आरोप है कि इतना सब होने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर करने में आनाकानी की और जब राजस्व अमला धरना देने पर आमादा हो गया तब कही जाकर आधी रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, परंतु उसमें भी उचित धाराएं नहीं लगाईं। इसी से क्षुब्ध होकर राजस्व अमले ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई न किए जाने जाने आंदोलन की चेतावनी दी है
इसके बाद नायब तहसीलदार ने वाहनों का जब्तीनामा तैयार किया। इसी दौरान जेसीबी का ड्राइवर व ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए। इसके 10 मिनट बाद एक फोर व्हीलर गाड़ी व एक मोटरसाइकल से 06 लोग आए, जिनमें पिपरघार की महिला सरपंच सरिता धाकड़ के रिश्तेदार मनोज पुत्र मथुरा धाकड़, मुकेश पुत्र मथुरा धाकड़, आनंद पुत्र वृजमोहन धाकड़, भरत पुत्र मथुरा धाकड़ व अन्य दो शामिल थे।
उक्त लोगों ने आकर नायब तहसीलदार के हाथ से जब्तीनामा फाड़ दिया और नायब तहसीलदार सहित पटवारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं राजस्व अमले को बंधक बनाकर उनके उनके मोबाइल व गाड़ी की चाबी छुड़ा ली।
जब आरोपित खनन माफिया बंधक बनाए गए राजस्व अमले से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर यह लिखवा रहे थे कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं हई है और छुट्टी वाले दिन कार्रवाई करने आए थे, जांच में पाया गया कि जेसीबी से कोई खुदाई नहीं हुई है, तभी एक पटवारी हेमेंद्र राठौर मौके से भाग निकला जिसने भागते हुए ही तहसीलदार और एसडीएम को फोन पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोर्स रास्ते में पटवारी हेमेंद्र राठौर को मिला, इसके बाद हेमेंद्र पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आरोपित राजस्व अमले से तीनों ट्रैक्टर-ट्राली व जेसीबी को छुड़ा कर ले गए।
राजस्व अमला पुलिस को सूचना दिए बिना ही कार्रवाई करने के लिए गया था। पुलिस को किसी अन्य माध्यम से मामले की जानकारी मिली थी, तब हमारे टीआई पहुंचे। हत्या के प्रयास की धाराओं लायक चोट किसी को नहीं लगी हैं। इसके अलावा एससीएसटी वाला मामला है तो मैं दिखवा लेता हूं। जसराजपुर में भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई, कार्रवाई के पहले सिर्फ फोन पर एक सिपाही मांगा गया था, जो पुलिस ने उपलब्ध करवाया। बैराड़ वाले प्रकरण में अगर एफआईआर के लिए पत्र लिखा गया है और एफआइआर नहीं हुई है तो वह मुझे पत्र भिजवा दें। मैं प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवा दूंगा। पुलिस पर लापरवाही के संबंध में लगाए जा रहे सभी आरोप पूर्णत: निराधार हैं।
सुजीत सिंह भदौरिया, एसडीओपी, पोहरी।
--------------------------------
किन्नर की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी देने वाली किन्नर गिरफ्तार, था 5 हजार का इनाम
किन्नरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होना कई बार सुना है लेकिन इसके लिए यदि किन्नर एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएँ और हत्या के लिए सुपारी दे दें तो मामला गंभीर हो जाता है, ग्वालियर में एक ऐसा मामला पिछले दिनों सामने आया था पुलिस ने सुपारी देने वाली पलक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने किन्नर पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
ग्वालियर में पलक किन्नर और सोनम किन्नर के बीच वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है, दोनों में बधाई मांगने वाले इलाकों को लेकर कई बार विवाद हुआ, सोनम किन्नर की हत्या करने के लिये पलक किन्नर ने 5 लाख रुपये की सुपारी अपने साथी बाउंसर कालू यादव को दी थी, बाउंसर कालू यादव के द्वारा अपने साथी विजय भदौरिया, राज बाथम, केशव यादव आदि के साथ मिलकर 18 मई को संदीप स्कूल के पास इंदिरा नगर चार शहर का नाका हजीरा पर सोनम किन्नर को जान से मारने की नीयत से फायर किया था।
हजीरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी हजीरा को उक्त घटना में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे, पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को घटना में प्रयुक्त हथियार व मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया था लेकिन हत्या की सुपारी देने वाली पलक किन्नर फरार हो गई थी, एसपी ने पलक किन्नर पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पलक किन्नर फरार थी उसका पता लगाने के लिए एक टीम मनाली भी भेजी थी लेकिन उसे मुखबिर की सूचना पर मुरैना जिले से गिरफ्तार कर लिया है वो एक जगह छिपी हुई थी, पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार पलक किन्नर से पूछताछ की जा रही है।
--------------------------------
3 ऊंट 45 भेड़ -बकरियों की मौत: तेज रफ्तार ट्राले ने ऊंट और भेड़ बकरियों को कुचला
रायसेन। मध्यप्रदेश में एकबार फिर रफ्तार का कहर टूटा है। इस बार तेज रफ्तार वाहन का कहर ऊंच और भेड़ बकरियों बरपा है। नेशनल हाइवे 45 पर रातापानी अभ्यारण्य के ग्राम घोड़ापछाड़ गेट के सामने तेज रफ़्तार ट्राले ने तीन ऊंट सहित 70 से अधिक भेड़ बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीन ऊंट सहित 45 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मवेशियों का पोस्टमार्टम कराकर सभी को गड्डा खोदकर दफना दिया है। वहीं
मामला सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है। ऊंट बकरी और भेड़ों को बरेली से ग्राम पांजरा ले जाया जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मृत भेड़ बकरियों और ऊंटों की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। मवेशी मालिक की सूचना पर मौके पर सुल्तानपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्राले को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित मवेशी मालिक ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।