ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के लोग एक महिला के कारण दहशत में जी रहे हैं, महिला रात के अँधेरे में निकलती है, लोगों के घरों की घंटी बजाती है और दरवाजा नहीं खुलने पर वो रोने की या फिर तरह तरह की आवाजें निकालती है ,और गायब हो जाती है, घटना सीसीटीवी में कैद हुई है , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी, चन्दन नगर के लोग इन दिनों एक महिला के कारण दहशत में हैं, ये महिला देर रात करीब 1 बजे मोहल्ले में आती है, लोगों के घर के बाहर की घंटी (डोर बेल ) बजाती है और नहीं खुलने पर रोती है या फिर तरह तरह की आवाज निकालती है फिर र्गायब हो जाती है।
महिला की इस हरकत से लोग डरे हुए हैं किसी अनिष्ट की आशंका से घिरे लोग रात को जल्दी घर आ जाते है और फिर दरवाजा भी नहीं खोलते, महिला की ये हरकत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, लोगों ने सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिए हैं जिससे लोग सतर्क रहें।
उधर सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास भी पहुंचे हैं, सीएसपी शुभा श्रीवास्तव का कहना है कि हमारे पास अभी कोई लिखित आवेदन नहीं आया है लेकिन वायरल सीसीटीवी फुटेज हमने भी देखा है उस आधार पर महिला को तलाश करने के प्रयास किये जायेंगे, अब उसके पकड़ में आने के बाद ही पता चल सकेगा कि वो ऐसा क्यों कर रही है।
------------------------------
तांत्रिक ने जादू-टोने के नाम पर डॉक्टर परिवार से की ठगी; ऐंठ लिए 50 तोला सोना और 30 लाख, गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से डॉक्टर परिवार से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जहां बच्चे के बीमार होने पर परिवार ने मुस्लिम तांत्रिक से संपर्क किया। आरोपी तांत्रिक ने बच्चे पर ऊपर साया बताकर 50 तोला सोना और 30 लाख ऐंठ लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। दरअसल डॉक्टर परिवार बच्चे के बीमार होने पर एयशबाग थाने क्षेत्र में रहने वाले तांत्रिक अब्दुल सोहिल के संपर्क किया। उसने बच्चे पर ऊपरी साया होना बताया। इससे मुक्ति के लिए उसने दंपती से 50 तोला सोना और 30 लाख 90 हजार रुपए ऐंठ लिया। जब दंपती को ठगी का एहसास हुआ तो वे थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ठगी के 30 लाख रुपए कर उड़ा दिए है और सोना को मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखवा दिया था। उसे सोने को गिरवी रखवा कर बैंक से लोन लिया था। पुलिस ने आरोपी कब्जे से 33.3 तोला सोना बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 23 लाख 31 हजार रुपए आंकी गई है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय ने पेश कर जेल भेज दिया गया है।
----------------------------------
उज्जैन में प्रशासन ने 5 हाेमस्टे को किया सील: संचालकों में मचा हड़कंप
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में प्रशासन ने होमस्टे संचालक पर बड़ी कार्रवाई की है। नियमों को पालने नहीं करने पर प्रशासन की टीम ने महाकाल क्षेत्र के पांच होमस्टे को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अन्य होमस्टे संचालकों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर बीती देर रात प्रशासन की टीम और नगर निगम के अधिकारी महाकाल क्षेत्र में संचालित हो रहे होमस्टे का निरीक्षण किया। इस दौरान होम स्टे संचालन से संबंधित दस्तावेजों की जांच किए गए। साथ ही होम स्टे संचालन के नियमों का पालन किए जाने की जांच की गई।
एसडीएम एलएन गर्ग, उपायुक्त मनोज मौर्य, सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने महाकाल कोरिडोर के सामने बने होमस्टे होटल साइन, एके होमस्टे, बेस्ट व्यू, रिपोन होमस्टे, हिंद होमस्टे का निरक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होमस्टे संचालन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाए गए। वहीं होमस्टे के बाहर संचालक और मैनेजर का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि अंकित नहीं था। इसके अलावा भस्मारती की जानकारी का बोर्ड नहीं था। ऐसे में टीम ने पांचों होमस्टे को सील कर दिया है।