This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

खबर का असर: चोरी के शक में अधेड़ के साथ अमानवीय कृत्य करने वालो पर मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना शहर के नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में एक अधेड़ व्यक्ति के साथ चोरी के शक में अधेड़ व्यक्ति के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है ।उल्लेखनीय है कि इस अमानवीय कृत्य की खबर गरिमा टीवी न्यूज़ द्वारा सर्वप्रथम चलाई गई थी। और ऐसे लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की बात लिखी गई थी। इसी के तहत पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार -
फरियादी अकवर अली पिता महबूब सैयद अली उम्र 50 साल निवासी सराफा बाजार के पीछे नदी मोहल्ला हाल रेल्वे स्टेशन गुना में रहता हूं । मैं इधर उधर मांग मूंग कर अपना जीवन यापन करता हूँ। दिनांक 10.06.2024 को सुबह करीबन 09.00 बजे की बात है मैं नानाखेडी मंडी में गया था। वहां पर किसानों द्वारा बैची गई फसल तौलते समय जो दाने जमीन पर गिर जाते है, उन्हे एकत्रित कर ले जा रहा था। तभी वहां पर तीन चार लोग आये जिनके मैं नाम नही जानता, उन्होने कहा की चोरी कर रहा है। मैने उन लोगो से कहा मैं चोरी नही कर रहा हूं। मै तो जो जमीन पर पडा सोयबीन एकत्रित कर ले जा रहा था । इस पर वह लोग मुझे गालिया देने लगे, कुछ लोगो ने मेरी हाथ थप्पडों से मारपीट की, जिससे मुझे सिर व पीठ में मूंदी चोट आई। इसके बाद एक पुस्टे ( मोटा कागज) पर मैं चोर हूँ मंडी में किसानो की अनाज चुराता है, लिख कर मेरे मथे पर बांधकर मुझे अर्धनग्न कर अपमानित करने के लिये नानाखेडी मंडी में घुमाया। वहां पर बाद में और भी लोग आ गये थे जिनके मैं नाम नही जानता । पुलिसनेस मामले में धारा 294, 323, 355 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस अमानवीय कृत्य की खबर गरिमा टीवी न्यूज़ द्वारा सर्वप्रथम चलाई गई थी। और ऐसे लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की बात लिखी गई थी। इसी के तहत पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।