गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के जिला कलेक्टर डॉक्टर सतेन्द्र सिंह के पुत्र के साथ एसबीआई की फर्जी लिंक भेज कर 208000 की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आवेदक प्रेमांशु सिंह की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार -
आवेदक प्रेमांशु पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी कलेक्ट्रेट बंगला परशुराम चौक केन्ट गुना ने पुलिस को बताया कि दिनाँक 03.05.24 को आवेदक को एसबीआई रिवार्ड पाईंट रिडीम करने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिंक भेजी गई। जिसे असल मान कर ओपन करने पर एसबीआई बैंक के पेज जैसा हूबहू पेज ओपन हुआ जिस पर जानकारी डालने के बाद आवेदक के एसबीआई बैंक खाते से 2, 08000 रूपये की धोखाधडी कर ली गई। पुलिस ने उक्त मामले में प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 467,468, 471 भादवि का दर्ज किया है
यह है पूरा मामला -
दिनाँक 3 मई 2024 को 9487179083 मोबाईल नं. से एसबीआई REWARDZ POINT REDEEM करने के संबंध में एक आनलाईन लिंक भेजी गयी जिस पर क्लिक करने के पश्चात एसबीआई बैंक की ओर से एक ओटीपी आया जिसे मैने संबंधित लिंक पर दर्ज कराया जिससे मेरे एसबीआई बैंक एकाउंट नं. से 50,000 रूपए कट गए । तत्पश्चात मोबाईल नं. 9480579225 से एक काल आया जिस पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वंय को एसबीआई कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताया औऱ मुझे कहा गया कि गलत ओटीपी एँटर करने की वजह से पाईंट रीडम करने में समस्या आ रही हैं औऱ दो अन्य ओटीपी मेरे मोबाईल नंबर पर भेजे गये जिसे मैने संबंधित लिंक पर एंटर किया औऱ मेरे एसबीआई बैंक एकाउंट नंबर से क्रमश रु 98,500 रू एव 60,000/ की राशि निकासी हो गयी। मेरे द्वारा इस संबंध में घटना के 2 घंटे के भीतर ही एसबीआई .कस्टमर केयर पर फ्राड की कम्पलेंट दर्ज करा दी गयी एवं साथ में नेसनल सायबर क्राइम पोर्टल गवर्मेन्ट आफ इंडिया पर कम्पलेंट दर्ज करवा दी गयी थी ।
इनका कहना है -
प्रेमांशु सिंह वाले मामले में मामला पंजीबद्ध किया गया है। उनके खाते से 208000 की धोखाधड़ी, फर्जी लिंक भेज के की गई है। मामला जांच में है।
सब इंस्पेक्टर जगदीश जाटव थाना कैंट गुना
गुना सिटी
